Begum hazrat mahal scholarship 2021

begum hazrat mahal scholarship, begum hazrat mahal national scholarship, begum hazrat mahal national scholarship portal, hazrat begum mahal scholarship, begum hazrat mahal scholarship status

Begum Hazrat mahal Scholarship (बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप योजना)- भारत में अल्पसंख्यक आबादी की लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे करने के लिए भारत सरकार ने बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप की शुरुआत की है। इस योजना के तहत भारत मे रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों की पढ़ाई के लिए भारत सरकार छात्रवृति प्रदान करेगी। आज के इस आर्टिकल में हम Begum Hazrat mahal Scholarship के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

Begum hazral mahal scholarship

Begum Hazrat mahal Scholarship

भारत सरकार एवं अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा जारी बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप योजना में भारत के अल्पसंख्यक समुदाय की कन्याओं को छात्रवृत्ति देकर लाभान्वित किया जाएगा। मुस्लिम, ईसाई, सिख, बुद्ध, जैन, पारसी आदि अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियां जो 9 और 10वीं में है उन्हें 5000 को राशि एवं जो छात्राएं 11 वीं और 12 वीं में है उन्हें 6 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। छात्राओं को वित्तीय सहायता एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना इस योजना का उद्देश्य है।

Central Government Yojana :

1. प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-2021 
2. PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021
3. एक देश एक राशन कार्ड योजना 

Maulana azad begum hazrat mahal scholarship

खासतौर से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप योजना को पहले मौलाना आजाद योजना के नाम से जाना जाता था। अब इसका नाम परिवर्तित करके begum hazrat mahal scholarship yojana कर दिया गया। मेधावी अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने राष्ट्रीय शैक्षिक एवं आर्थिक विकास सम्मेलन के दौरान विज्ञान भवन में इस योजना की घोषणा की थी।

Overview of begum hazrar mahal scholarship

योजना का नाम – बेगम हजरत महल छात्रवृति योजना
विभाग- अल्पसंख्यक मंत्रालय
लाभार्थी- अल्पसंख्यक कन्याएं
उद्देश्य- शिक्षा के स्तर को बढ़ाना
छात्रवृति राशि –5000/6000 रुपये
आधिकारिक वेबसाइट –http://bhmnsmaef.org/
बेगम हजरत महल छात्रवृति योजना

Obejctive of Begum hazrat mahal Scholarship

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप में सरकार का उद्देश्य भारत मे रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं को उच्च शिक्षा दिलाना है। यह योजना छात्राओं को आर्थिक रूप लाभ देकर आगे की पढ़ाई करने में सक्षम बनाती है जिससे गरीब अलसंख्यक बेटियों को उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त हो सके।

Begum hazrat mahal scholarship yojana – eligibilty criteria

  • बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप योजना में अल्पसंख्यक समुदाय की मुस्लिम, ईसाई, बुद्धिस्ट, सिख और पारसी लड़कियों को लाभान्वित किया जाएगा।
  • कक्षा 9 वीं से 12 तक की छात्राएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • बेगम हजरत महल योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को कम से कम 50% नंबर लाना अनिवार्य है
  • छात्रा स्कूल से वेरिफाई होनी चाहिए छात्राओं को स्कूल वेरिफिकेशन फॉर्म भरना होगा इसमें स्कूल के स्टाम्प के साथ प्रिंसिपल का साइन अनिवार्य है।
  • छात्रा के परिवार की आय ₹2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • एक परिवार से 27 राही स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्राओं को एक बार एप्लीकेशन फॉर्म भरना है यदि डुप्लीकेट आयोजन हुआ तो उसे रिजेक्ट एवं अमान्य माना जाएगा
  • आप भी फिजिकल या हार्ड कॉपी एमएम को नहीं भेजना है
  • ऑनलाइन आवेदन एवं अन्य किसी भी प्रक्रिया के लिए आपको कोई भी भुगतान नहीं करना है।

Begum hazrat mahal national scholarship- terms and conditions

begum hazrat mahal scholership के नियम एवं शर्तें इस प्रकार है जिसे समझकर आवेदककर्ता आवेदन के दौरान आसानी से फॉलो करके सफल आवेदन की प्रक्रिया कर सकता है।

  • बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना भारत के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है
  • छात्रवृत्ति के दौरान न्यूनतम आय वालों को वरीयता दी जाएगी आपको आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है जो कि हिंदी और अंग्रेजी या हिंदी भाषा में होगा ध्यान रहे आपकी आय ₹200000 से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • सीधे बैंक ट्रांसफर अर्थात DBT के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में स्कॉलरशिप की धनराशि भेजी जाएगी
  • स्कॉलरशिप लाभ पाने के बाद छात्राएं किसी अन्य शैक्षणिक संस्थान में स्थानांतरण नहीं ले सकती हैं
  • यदि आपकी शिक्षा के दौरान कोई गैप आ गया है तो इस स्थिति में आप की छात्रवृत्ति रद्द कर दी जाएगी इसके लिए भुगतान की गई धनराशि राज्य केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा वसूली जाएगी
  • नियम एवं शर्तें समय-समय पर बदलती रहेंगी कृपया एक बार आप बेगम हजरत महल योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें।

Begum hazrat mahal scholarship – rules of cancellation :-

  • यदि पढ़ाई को लेकर किसी कारणवश कोई कमी आ जाती है तो इस स्थिति में छात्रवृति बंद कर दी जाएगी।
  • वे छात्र जो समय पर आवेदन पत्र सबमिट नहीं कर पाते है तो वे इस योजना में नवीनीकरण के लिए दावा नहीं कर सकते
  • यदि लाभार्थी द्वारा झूटी सूचना दी गई है तो छात्रवृति फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा एवं राशि वसूल ली जाएगी।
  • यदि आवेदन करते समय आपसे गलती से कोई त्रुटि हो गई है तो इस स्थिति में आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

Begum hajrat mahal scholarship- selection process :-

Begum hazrat mahal scholarship में मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध, जैन अल्पसंख्यक समुदाय को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम की धारा 2(C) 1992 के तहत छात्रवृति का वितरण राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के आधार पर किया जाएगा।

Begum hazrat mahal scholarship amount :-

अल्पसंख्यकों के लिए जारी Begum hazrat mahal scholarship योजना में लाभान्वित छात्राओं को सरकार की तरफ से सहायता प्राप्त की जाती है जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। सरकार 9 वीं एवं 10 वीं की छात्राओं को 5 हजार की राशि एवं 11 वीं तथा 12 वीं की छात्राओं को 6 हजार की राशि प्रदान करती है।

Begum hazrat mahal scholarship 2021-22 last date :-

बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप योजना के लिए 2021 के आवेदन अभी शुरू नहीं हुए है ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भी यह आवेदन अक्टूबर या नवंबर माह में प्रारम्भ हो सकते है। begum hazrat mahal scholarship 2020-21 last date 30 नंवबर 2020 थी। जबकि आवेदन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2020 से हुई थी।

Begum hazrat mahal scholarship 2020-2021 last date :-

Release of Notification2nd October 2020
Online registration will commence 2nd October 2020
Online registration Last date Extended28th November 2020
Last date of final submission of form with documents 30th November 2020

Begum hazrat mahal scholarship documents

  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • स्कूल वेरिफिकेशन फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मार्कशीट
  • अल्पसंख्यक समुदाय का स्वप्रमाणित पत्र
  • बैंक डिटेल

Online registration of begum hazrat mahal national scholarship :-

यदि आप बेगम हजरत महल छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • Step 1: बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step 2: होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा
  • Step 3: आपको इस लिंक पर क्लिक करना है अब आपके सामने सामान्य निर्देश आएंगे जिन्हें आप सावधानीपूर्वक पड़े हैं और आगे बढ़े
  • Step 4:आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी सावधानीपूर्वक करना है। आपसे यह जानकारियां पूछी जायेंगी।
  • कक्षा जिसमें आप आवेदन कर रहे है
  • छात्रा का नाम
  • माता/पिता का नाम
  • जन्मतिथि
  • धर्म
  • पता
  • किस राज्य के निवासी है।
  • जिला
  • पिन कोड
  • शैक्षणिक संस्था का नाम/ स्कूल स्टेट
  • स्कूल डिस्ट्रिक्ट
  • इंस्टीट्यूट/स्कूल/DISE/AISHE/ reg number
  • institute/ school name
  • institute/ school address
  • मोबाइल नम्बर
  • OTP
  • Step 5: सभी जानकारियां भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • Step 6: सबमिट करने के पश्चात आपको begum hazrat mahal scholarship school verification form pdf आएगा जिसे आपको डाऊनलोड करके स्कूल से वेरीफाई करवाना है।
  • Step 7: अब आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं जन्मतिथि से दुबारा लॉगिन करना है।
  • Step 8: आब आपसे बैंक डिटेल, मार्क्स डिटेल, परिवार के पेशे से सम्बन्धित जानकारी पूछी जाएगी।
  • Step 9: अब आपको स्कूल वेरिफिकेशन फॉर्म के साथ मांगे गए जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • Step 10: अब आपको फॉर्म फाइनल सबमिट करना है.

Begum hazrat mahal scholarship login

Begum hazrat mahal scholarship login करने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

Begum hazrat mahal scholarship
begum hazrat mahal scholarship
  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • अब आपको होमपेज पर लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प का चयन करना है।
  • आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपकों मोबाइल नम्बर, otp तथा जन्मतिथि दर्ज करनी है।
  • अब आपको कैप्चा भरकर सबमिट पर क्लिक करना है।

Begum hazrat mahal scholarship status

आवेदन करने के पश्चात यदि आप begum hazrar mahal scholarship status 2020 अथवा स्टेटस की स्थिति देखना चाहते है तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

Begum hazrat mahal scholarship 2021
begum hazrar mahal scholarship
  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • अब आपको होमपेज पर स्टेटस का ऑप्शन दिखेगा।
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको स्कॉलरशिप कैटेगरी, जन्मतिथि, आइडेंटिफिकेशन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर या बैंक एकाउंट नम्बर चुनना है।
  • अब आपको संबंधित जानकारी अपलोड करनी है।
  • अब आप कैप्चा कोड दर्ज करके view application status पर क्लिक कर दें।

Begum hazrat mahal scholarship- renewal of application form

बेगम हज़रत महल स्कॉलरशिप के लिए छात्रवृति नवीनीकरण का कोई प्रावधान नहीं है। आपको प्रत्येक कक्षा के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा।

Helpline number :

लेख के माध्यम से हमने आपको बेगम हजरत महल योजना की सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है यदि आपको अन्य कोई जानकारी चाहिए तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अन्यथा दिए गए नंबरों पर सम्पर्क करें।

011-23583788/ 011 23583789
Email- [email protected]

Begum Hazrat Mahal Scholarship- Nodal Agency Address

Maulana Azad Campus, Chelmsford Road, Opposite New Delhi Railway Reservation Centre, New Delhi, 110055

Central Government Yojana :

1. प्रधानमंत्री आवास योजना 2020-2021 
2. PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021
3. एक देश एक राशन कार्ड योजना 
SARKARINEETI

Leave a Comment

Google Adsense Code