{BRBN} बिहार बीज अनुदान 2021

किसान देश का आधार स्तंभ माना जाता है। भारत की लगभग आधी आबादी आज भी कृषि पर आश्रित है। भारत की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले किसानों की सहूलियत के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकारें कई नई योजनाएं लाती रहती है।

इसी क्रम में बिहार सरकार ने बिहार के किसानों को सस्ता बीज उपलब्ध कराने का संकल्प लेते हुए बिहार बीज निगम, बिहार बीज अनुदान की योजना बनाई है।

हम आपको इसी योजना से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध करायेंगे।

BRBN – Bihar Rajya Beej Nigam Limited

BRBN

बिहार बीज अनुदान बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना में बिहार सरकार कम दामों में किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराएं। जिससे उनकी फसल की पैदावार अच्छी हो और वे बेहतर आमदनी कर पाये।

BRBN क्या है ?

BRBN का पूरा नाम “बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड” है। इस योजना में बिहार सरकार बिहार के किसानों को सस्ते दामों में बेहतर बीज उपलब्ध कराती है। बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड की स्थापना 18 जुलाई 1977 को हुई थी। बिहार सरकार ने कृषि उत्पादन में बीज की महत्ता को देखते हुये राज्य के किसानों को उच्च कोटि का प्रमाणित बीज उचित दर, उचित समय एवं उचित स्थान पर मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार अपना काम कर रही है।

BRBN आधार बीज प्राप्ति के स्रोत

बिहार राज्य बीज निगम आधार एवं प्रमाणित दोनों तरह के बीजों का उत्पादन करता है। आधार बीज के उत्पादन के लिये विभिन्न शोध संस्थानों से प्रजनन बीज प्राप्त होते है एवं उन्हें अपने पास अच्छे बीज उत्पादकों के यहां उत्पादन हेतु उपलब्ध कराते है।

BRBN कैसे काम करता है ?

  • Breeder : ICAR/SAU और निदेशक बीज और फार्म से
  • Foundation : BRBN को राज्य बीज के माध्यम से आधार बीज प्रदान किया जाता है।
  • Certified : BRBN द्वारा पंजीकृत किसानों द्वारा प्रमाणित बीज कटाई के बाद बीज विभिन्न संग्रह में खरीदे गये।
  • Processing : बीजों का प्रसंस्करण सभी अभिलेखों के साथ संग्रह केंद्रों से बीज प्राप्त करने के बाद
  • Distribution : प्रमाणन टैग, लेबल और STL रिपोर्ट के साथ BRBN और वितरण के लिये जिलों के डीलरों को भेजा जाता है।

Overview of BRBN BIHAR

योजना का नामबिहार बीज अनुदान
राज्यबिहार
किसके द्वारा दी जाती हैबिहार राज्य बीज निगम
आधिकारिक वेबसाइटbrbn.bihar.gov.in

BRBN में बीज के लिए आवेदन करने का तरीका

आप यदि BRBN के तहत आवेदन करना चाहते है तो हमारे द्वरा बताई गई प्रक्रिया को पूरा करते हुए बीज के लिए आवेदन कर सकते है।

Step 1: सबसे पहले आप brbn.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।

Step 2: होमपेज पर आपको “बीज आवेदन” का विकल्प दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।

BRBN

Step 3: अब आपके सामने नियम एवं शर्तों का पेज आएगा जिसमें आपको तीनो चेक बॉक्स पर क्लिक करना है।

BRBN

Step 4: अब आपको state scheme ,NFSM और BGREI में आप किसमे आवेदन करना चाहते है उसे चुने।

Step 5: अब आपके सामने एक और नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको अपना संबंधित घटक चुनना है। और APPLY ONLINE पर क्लिक करना है।

BRBN

Step 6: अब आपके सामने एक फॉर्म आयेगा जिसमें आपको अपना आवेदन नम्बर डालना है, फार्मर नाम, पंचायत/गांव, जेंडर/कैटेगरी, बैंक नाम एव एकाउंट नम्बर, जिला/ब्लॉक, कांटेक्ट नम्बर एवं आधार नंबर आदि डालना है।

Step 7: अब आपको होम डिलीवरी के लिए बॉक्स पर क्लिक करें पर क्लिक करके सबमिट कर देना है। इस तरह आप बीज का ऑर्डर लगा सकेंगे।

बीज अनुदान आवेदन के लिए जरुरी कागजात –

ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको इन कागजो की जर्रूरत पड़ेगी।
1. आधार कार्ड
2. बैंक पासबुक
3. पंजीकरण संख्या

Note– जब आप बीज लेने के लिए ब्लॉक में जाओगे तब आपको आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की ही जरूरत होगी।

BRBN में Application Process

  • आपको सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना है।
  • आवेदन के पश्चात आपका एप्लीकेशन verified किया जायेगा।
  • अब आपके नजदीकी बीज डीलर और सप्लायर को सूचित किया जायेगा।
  • आपके पंजीकृत नम्बर पर OTP आएगा जोकि खरीददारी के समय डीलर को बताना होगा।
  • होम डीलीवरी के द्वारा आपके बीज घर पहुंचे जाएंगे।

BRBN YOJANA से होने वाले लाभ

  1. किसान सब्सिडी मिलना
  2. कम दाम में बीज का मिलना और होम डिलीवरी होना
  3. कृषि संबंधित जानकारी के लिए आप एक्सपर्ट से बात कर सकते हैं
  4. यदि आप बीज बेचना चाहते हैं या खरीदना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।

BRBN YOJANA के तहत मिलने वाला लाभ

भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें अधिकतर जनसंख्या किसान ही है और आजकल किसानों की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है क्योंकि बीज का सही दाम पर ना मिलना और उच्च गुणवत्ता बाला बीज ना मिलना इस समस्या को हल करने के लिए बिहार सरकार ने BRBN योजना की शुरुआत की जिससे आप घर बैठे बीज खरीद और बेच सकते हैं उच्च गुणवत्ता वाला बीच आपको बीआरबीएन योजना के तहत कम दाम में मिल जाता है साथ में होम डिलीवरी का भी ऑप्शन होता है।

बिहार बीज अनुदान नियम एवं शर्तें

1. प्रत्येक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए बीज दिया जा सकता है।
2. गेहू के बीज की Home Delivery का शुल्क ₹2/kg किसान को देना होता है।
3. दलहन एवं तिलहन के बीज की होम डिलीवरी का शुल्क ₹5/kg देना होता है।
4. बीज का प्रयोग केवल और केवल खेती में उपयोग करना है।
5. यदि आपने बीज के मांग की और आपने किसी कारण बश बीज नही लिया तो कृषि विभाग की योजनाओं से आपको 3 साल के लिए बंचित कर दिया जाएगा।
6. रबी फसल के लिए गेहूं के होम Delivery ₹2/KG देना होगा।

BRBN शिकायत एवं सुझाव

BRBN में यदि आप शिकायत या कोई सुझाव देना चाहते है तो आपको नीचे दिये गए विकल्पों के माध्यम से कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको BRBN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर सुझाव एवं शिकायते लिखा हुआ दिखाई देगा।

brbn
  • अब आपको इस option पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एक फॉर्म भरना होगा। जिसमे आपको
    • अपना पूरा नाम
    • Mobile no
    • अपना पता
    • संक्षिप्त में शिकायत का विवरण देना होगा
brbn
  • अब आपको “SUBMIT” पर क्लिक करना है।
  • इस तरीके से आप BRBN में शिकायत या सुझाव दे सकते है।

BRBN में लाभान्वित होने वालों की सूची कैसे देखें ?

यदि आप BRBN में लाभान्वित हुए लोगों की सूची देखना चाहते है तो आप BRBN की आधिकारिक website के माध्यम से देख सकते है।

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
  • होमपेज पर “लाभान्वित होने वालों की सूची” विकल्प चुने
  • इस पर क्लिक करते ही आप एक दूसरे पेज पर पहुच जायेगें।
  • अपने हिसाब से जानकारी दें और “SHOW” बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरीके से आप लाभान्वित हुए लोगों की सूची देख सकते है।

BRBN Contact Details

Address: 6th Floor, Pant Bhawan, Jawahar Lal Nehru Marg, Patna-800001(BIHAR)
Contact Number: 0612-2547066
Email ID: [email protected]

Leave a Comment

Google Adsense Code