{Top 14 Cream} चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है | Chehre Ke Liye Sabse Acchi Cream Kaun Si Hai ?

Chehre Ke Liye Sabse Acchi Cream Kaun Si Hai | चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है | दुनिया की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है | चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है? | चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है | Face Ke Liye Best Cream in Hindi | Face ke Liye Best Cream | Chehre ke Liye Sabse Achi Cream

हर व्यक्ति सुंदर दिखना चाहता है। आज के समय में लोगों के भीतर रंग और रूप को लेकर के बहुत अधिक सहजता आ गई है।  हर व्यक्ति चाहे वह पुरुष या महिला गोरा सा और स्मार्ट देखना चाहता है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में लोगों को सिर्फ बाहरी खूबसूरती नजर आती है। कहीं ना कहीं आप ना चाहते हुए भी बाजार की इस चकाचौंध में खो जाते हैं। खूबसूरत दिखने की चाह में आप अलग-अलग नामों से बाजार में बिकने वाले उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। टीवी विज्ञापनों में दिखाई जाने वाली क्रीम आपके दिमाग में यह छाप छोड़ जाती हैं, कि आप उक्त कंपनी की क्रीम लगाने से आपकी रंगत गोरी हो जाएंगी। आपकी त्वचा पहले से चमकदार हो जाएगी और आपके चेहरे की रौनक बढ़ जाएगी।

चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है (Chehre Ke Liye Sabse Acchi Cream Kaun Si Hai)

Chehre Ke Liye Sabse Acchi Cream Kaun Si Hai

लोगो की त्वाचा हर प्रकार की होती है और अगर आप जानने चाहते है कि चेहरे के लिए कौन सी सबसे अच्छी Cream होती है। तो आज हम आपको चेहरे के लिए जों सबसे अच्छी क्रीम होती है वो आपको बतायेंगे। वास्तव में यह बातें कहीं ना कहीं सच है। हम आज आपको यहां पर बाजार में मौजूद बहुत सारी ऐसी Cream के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके रंग रूप में निखार ला सकती है हम आपको यहां पर 15 सबसे बेहतरीन Cream के नाम बता रहे हैं, जो आपके लिए लाभदायक हो सकती हैं। चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है अगर आप यह जानना चाहते है तो हमने आपके लिए इस आर्टिकल में सबसे Best Cream लेकर आये है।

चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम (Chehre Ke Liye Sabse Acchi Cream)

  1. लक्मे परफेक्ट रेडियंस फेयरनेस डे क्रीम
  2.  बायोटीक बायो कोकोनट व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग क्रीम
  3. लॉरिअल परिस स्किन परफेक्ट 20+ एंटी इंफेक्शन+ व्हाइटनिंग क्रीम
  4.  लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग क्रीम
  5.  वाउ स्किन साइंस फेयरनेस क्रीम
  6.  ओले नेचुरल व्हाइट इंस्टेंट ग्लोइंग फेयरनेस क्रीम
  7.  हिमालय हर्बल क्लियर कांप्लेक्शन डे क्रीम
  8.  न्यूट्रो जीना फाइन फेयरनेस क्रीम
  9.  फेयर एंड लवली एडवांस्ड मल्टीविटामिन डेलि फेयरनेस एक्सपर्ट
  10.  विको टरमरिक क्रीम
  11.  बोरो प्लस क्रीम
  12.  पोर्ंस ग्लो वाइट
  13.  निव्या व्हाइटनिंग क्रीम
  14.  पतंजलि रूप निखार

अब हम आपको बताएंगे, कि रंग साफ करने के लिए आप किए पास कौन सी बेस्ट क्रीम होनी चाहिए।  आप अपने रंग को साफ करने के लिए किस फेस क्रीम का चयन करें, अथवा रंग साफ करने की क्रीम का इस्तेमाल करें।  

1. लक्मे परफेक्ट रेडियंस फेयरनेस डे क्रीम ( LAKME Absolute Perfect Radiance Day Cream )

लैक्मे दुनिया और भारत का जाना माना सौंदर्य उत्पादक  ब्रांड है।  लक्मे को कॉस्मेटिक की दुनिया का एक पुराना और भरोसेमंद उत्पाद भी माना जाता है।  इस कंपनी के द्वारा बनाई गई सनस्क्रीन और कोल्ड क्रीम काफी अच्छी क्वालिटी की मानी जाती है।  लक्मे परफेक्ट रेडियंस डे क्रीम के साथ इस कंपनी ने और भी कई कामयाब प्रोडक्ट बाजार में उतारे हैं।  हम आपको बताना चाहते हैं कि यह क्रीम आपके चेहरे की चमक को बढ़ाने के साथ-साथ आपके चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों को भी कम करती है।  इस क्रीम में सन प्रोटेक्शन के गुण भी मौजूद है जो आपकी त्वचा को सूरत से निकलने वाले हानिकारक किरणों से बचाती है। लक्मे डे क्रीम के बहुत सारे फायदे हैं।  जैसे

फायदे

  • लक्मे डे फेयरनेस क्रीम आपकी त्वचा के रंग को निखारती है।
  •  यह आपकी त्वचा को मर्सराइज करने के लिए गुणकारी क्रीम है।
  •  लक्मे की यह क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपलब्ध है।
  •  इस क्रीम को आप किसी भी मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  •  इसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।

नुकसान

 इस क्रीम के कुछ नुकसान भी है, जो हम आपको बताना चाहते हैं।

  • जब आप इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, तो केवल कुछ समय तक ही इसका निखार आपके चेहरे पर दिखाई देता है।
  •  इस क्रीम को बहुत अधिक मात्रा में चेहरे पर लगाने से आपका चेहरा सफेद दिखाई देने लगता है।

 इस क्रीम को आप अपने आसपास के किसी मेडिकल शॉप से सौंदर्य प्रसाधन केंद्र से या फिर ऑनलाइन के माध्यम से किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी से आर्डर करके मंगा सकते हैं।

2. बायोटीक बायो कोकोनट व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग क्रीम ( Biotique Bio Coconut Whitening and Brightening Cream )

उत्पादन ने हाल ही में बाजार में प्रवेश किया है।  बहुत जल्द ही यह लोगों के दिलों दिमाग पर छा गया है।  यदि आप से कोई पूछे कि आप किसी ऐसी क्रीम का नाम बताइए, जो आपके चेहरे के निखार को बढ़ा सके तो आप बायोटीक बायो कोकोनट व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग क्रीम के बारे में उन्हें बता सकते हैं।  यह क्रीम आपकी त्वचा का रंग गहरा करने वाले कंपाउंड मेलेनिन के असर को कम करती है।  जिससे आपके चेहरे के कालेपन को साफ करने में मदद मिलती है।  निर्माता कंपनी के अनुसार यह क्रीम आप के रंग को साफ करने के साथ-साथ उस में लगातार निखार लाने का भी काम करती रहती है।

फायदे

  • बायोटीक बायो कोकोनट व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग क्रीम पूरी तरह से केमिकल फ्री है।  यानी इसमें किसी भी तरीके का कोई भी हानिकारक पदार्थ नहीं मिलाया गया है।  जिससे आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान हो।
  •  बायोटेक कंपनी का यह दावा है, कि यह आप के रंग में लगातार निखार लाती रहती है।
  •   यह क्रीम आपकी त्वचा को हाइड्रेट करती है।
  •  स्क्रीन की सुगंध बहुत ही अच्छी है।
  •  यह क्रीम आपके बजट के अनुसार बाजार कीमत पर उपलब्ध है।
  •  इस क्रीम का इस्तेमाल किसी भी प्रकार की त्वचा वाला व्यक्ति कर सकता है।

 नुकसान

  • बायोटीक बायो कोकोनट व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग क्रीम अभी बाजार में पूरी तरह से उपलब्ध नहीं है।  तथा लोकल मार्केट में इसे आसानी से प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
  •  यदि आप इस क्रीम का इस्तेमाल गर्मियों तथा बरसात के मौसम में करेंगे तो इस क्रीम के इस्तेमाल से आपको बहुत अधिक पसीना आएगा।  जिससे आपको चिपचिपा पन महसूस हो सकता है।

 इस क्रीम को खरीदने के लिए भी आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जा सकते हैं।

3. लॉरियल पेरिस स्किन परफेक्ट 20+ एंटी इम्पर्फेशन+ व्हाइटनिंग क्रीम (L’Oreal Paris Skin Perfect 20+ Anti-Imperfections Cream (18g))

लॉरियल पेरिस सौंदर्य प्रसाधन के क्षेत्र में एक भरोसेमंद कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को बेहतरीन सौंदर्य प्रसाधन प्रदान करती है स्किन परफेक्ट डे क्रीम है।  इसका इस्तेमाल अपनी रंगत को निखारने के लिए कर सकते हैं।  इस क्रीम की एक महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे 20 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लोग ही इस्तेमाल कर सकते हैं।  स्क्रीन में विटामिन B3 विटामिन सी और विटामिन ई के पोषक तत्व मौजूद है तथा यह क्रीम आपको सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रावॉयलेट हानिकारक किरणों से बचाती है।  इस कंपनी का दावा है कि इस प्रोडक्ट के परिणाम आपको 1 महीने में ही दिख नहीं शुरू हो जाते हैं।

फायदे

  • लॉरिअल परिस स्किन पर्फेक्ट क्रीम आपको सूरत से निकलने वाली हानिकारक किरणों के प्रभाव से बचाती हैं।
  •  यह क्रीम आसानी से आपकी त्वचा के भीतर जाकर आपकी त्वचा को गहराई से पोषित करती है।
  •  लॉरिअल परिस कैन परफेक्ट क्रीम नॉन स्टिक की फार्मूले से बनी क्रीम है।
  •  जब आप इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने चेहरे पर किसी वजन को महसूस नहीं करना पड़ता है।
  •  यह क्रीम ट्यूब पैकेजिंग में आती है जिसे आसानी से कहीं भी लाया ले जाया जा सकता है।
  •  यह क्रीम आपके चेहरे को मर्सराइज करने के साथ-साथ हाइड्रेट भी करती है।
  •  इस क्रीम का इस्तेमाल आपको बहुत कम मात्रा में करना होता है।
  •  हल्के सुगंध वाली यह क्रीम आप की बढ़ती उम्र के लक्षण और महीन रेखाओं को दिखाना कम करती है।  इसके अलावा आप अपने त्वचा पर अतिरिक्त तेल और पिंपल्स को भी नियंत्रित कर सकते हैं।

नुकसान

हम आपको बताना चाहते हैं कि लॉरिअल के प्रोडक्ट बहुत महंगे होते हैं।  मध्यम वर्गीय परिवार इन क्रीम को ऑफ और नहीं कर सकते हैं, तथा गर्मियों में इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह पसीने का कारण हो सकती है।  आपको चिपचिपा पन महसूस हो सकता है।

Leave a Comment

Google Adsense Code