{Registration} DBT Bihar Agriculture बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म, Farmer Registration

DBT BIHAR: सम्पूर्ण विश्व की मानव जाति का अस्तित्व कृषि पर आधारित है। कृषि से फसलों का उपार्जन नहीं होगा तो निश्चित रूप से खाद्यान्न सामग्री में कमी आ जाएगी और भुखमरी के हालात उत्पन्न हो जायेंगे। भारत मे इसीलिए कृषकों को अन्नदाता का दर्जा दिया गया है। भारत में लोगों का शहरों की ओर पलायन और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते औद्योगीकरण के कारण भारत मे कृषि का स्तर गिरता जा रहा है।

Contents
Dbt bihar bihar kisan registration 2021Dbt bihar agriculture kya haiDbtagriculture.bihar.gov.inDbt bihar kisan registration- overviewDbt bihar registration का उद्देश्य :-पंजीकृत किसानों को दी जाने वाली योजनाएं :-Dbt bihar agriculture के अंतर्गत जिलेDbt bihar agriculture benefitsRequired documents for dbt bihar agricultureDbt bihar के लिये अपात्रता :-Dbt bihar agriculture online applySearch registration detailsPrint registration receipt :-Dbt bihar agriculture detail correction :-Dbt bihar kisan registration correctionPm kisan में त्रुटि सुधार :-पंजीकरण सुधार की जांचDbt bihar beneficiary list- लाभान्वित किसान सूचीPm kisan beneficiary listलाभान्वित किसान सूची देखने का तरीकाDbt bihar login processकृषि अधिकारियों एवं विभागीय लॉगिन प्रक्रियाबैंक, विभागीय लॉगिन करने की प्रक्रिया :-Login process soil conservation :Seed fertilizer login processDbt bihar check status and print receiptInput subsidy khareef (2020-2021) registration status :-Input subsidy (2020-2021) print :-Godam nirman (2020-2021) printजल जीवन हरियाली (खेत में जल संचयन/यथा स्थान जल संचयन आवेदन) printInput subsidy rabi mausam, February/ march maah में आवेदन की स्थिति :-Pm kisan aykar ayogya kisan suchee :-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पुनर्विचार)Dbt bihar payment status pm kisan bhugtanDbt bihar Pm kisan rejected listPm kisan आधार विवरण में त्रुटि आवेदन सूची :-Contact details

Dbt bihar bihar kisan registration 2021

{Registration} DBT Bihar Agriculture बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म, Farmer Registration
DBT BIHAR KISAN

एक समय जहां 75 प्रतिशत की आबादी खेती पर निर्भर थी वहीं अब 55 % लोग ही खेती पर आश्रित है। खेती में बढ़ती मुश्किलो एवं किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार कई योजनाएं लाती रहती है। इसी क्रम में किसानों को प्रत्यक्ष लाभ देने के लिए बिहार सरकार ने DBT (direct bank transfer) प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत कृषक कृषि से जुड़ी योजनाओ पर आवेदन करके DBT के माध्यम से योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Dbt bihar agriculture kya hai

Dbt का पूरा नाम डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर हैDBT के माध्यम से किसानों को सीधे बैंक में आर्थिक लाभ उपलब्ध कराया जाता है। बिहार सरकार ने dbt bihar agriculture की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत बिहार के किसान DBT Farmer Registration Bihar की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करके योजनाओ का लाभ सीधे बैंक में पा सकते हैं।

Dbtagriculture.bihar.gov.in

बिहार के किसानों को लाभ प्राप्त करने के लिए इस पोर्टल में पंजीकरण करना अनिवार्य है। बिहार के जो किसान राज्य व केंद्र सरकार की किसी भी योजना के पात्र है तो वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। उन्हें अपनी सारी जानकारी इस पोर्टल में अपडेट करनी होगी। आप DBT agriculture के माध्यम से पंजीकरण करके योजनाओं का लाभ पा सकते हैं।

Dbt bihar kisan registration- overview

योजना का नामDBT BIHAR
किस राज्य के द्वारा लांच हुई बिहार
लाभार्थीबिहार के किसान
योजना का उद्देश्यकृषकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान करना।

Dbt bihar registration का उद्देश्य :-

DBT अर्थात प्रत्यक्ष लाभ अंतरण की सहायता से कृषकों को सीधे तौर पर बिना किसी तीसरे व्यक्ति की सहायता से उनके बैंक खाते में राशि उपलब्ध कराना है। यूं तो हर विभाग एवं योजना में dbt प्रक्रिया के तहत सीधे बैंक खाते में पैसा भेजा जाता है लेकिन बिहार सरकार ने पात्र कृषकों को सरकारी कृषि योजनाओ में आवेदन से पहले dbt bihar kisan regestration में आवेदन करने की आवश्यकता है जिससे सरकार बिना किसी परेशानी के कृषकों के खाते में सीधे धनराशि भेज सकती है।

पंजीकृत किसानों को दी जाने वाली योजनाएं :-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाआवेदन करें
जल जीवन हरियालीआवेदन करें
प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजनाआवेदन करें
पुनर्विचार हेतु आवेदन आवेदन करें
कृषि यांत्रिकरण योजनाआवेदन करें
गोदाम निर्माण के लिए आवेदन आवेदन करें
बीज अनुदान योजनाआवेदन करें
कृषि इनपुट अनुदान योजनाआवेदन करें
बीज /उर्वरक/कीटनाशी अनुज्ञप्ति (जिला/राज्य स्तर हेतु) आवेदनआवेदन करें

Dbt bihar agriculture के अंतर्गत जिले

  1. औरंगाबाद
  2. भागलपुर
  3. बक्सर
  4. गया
  5. जहानाबाद
  6. मुजफ्फरपुर
  7. पटना
  8. वेस्ट चंपारण
  9. वैशाली
  10. समस्तीपुर

Dbt bihar agriculture benefits

  • dbt Bihar agriculture में पंजीकरण के बाद आपको सीधे तौर पर आपके खाते में लाभ की धनराशि मिलेगी।
  • पात्र किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओ का लाभ मिलेगा।
  • dbt bihar portal में आप आसानी से लिस्ट के अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • किसानों को कम व्याज दरों में KCC अर्थात किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता है।

Required documents for dbt bihar agriculture

  • बैंक एकाउंट नम्बर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • किसान का बैंक खाता विवरण
  • IFSC कोड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर
  • मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना अनिवार्य है।

Dbt bihar के लिये अपात्रता :-

  • आवेदक का नाम सिर्फ इंग्लिश में लिखें हिंदी में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा
  • आवेदक का बैंक अकाउंट डिटेल मैच करना चाहिए बैंक अकाउंट गलत होने की स्थिति में आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा
  • आईएफएससी कोड गलत है तो इस स्थिति में आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा

Dbt bihar agriculture online apply

प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही dbt bihar agriculture में ऑनलाइन आवेदन आप 3 तरह से कर सकते है। आप या तो CSC के माध्यम से आवेदन कर सकते है। आप सहज जनसेवा केंद्र से आवेदन भरवा सकते है एवं स्वतः ही आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह हम जनरल यूजर अर्थात स्वतः आवेदन की प्रक्रिया आपको बतायेंगे।

  • STEP 2: होम पेज पर आपको पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा जिसके अंतर्गत आपको पंजीकरण करें पर क्लिक करना है
{Registration} DBT Bihar Agriculture बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म, Farmer Registration
DBT BIHAR
  • STEP 3: अब आपके सामने 3 विकल्प होंगे जिसमें आपको जनरल यूजर का चयन करना है।
  • STEP 4: अब आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमें आपको सबसे पहले authentication type का चयन करना है। जिसमें 3 विकल्प होंगे।
{Registration} DBT Bihar Agriculture बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म, Farmer Registration

1. Demography+ OTP

2. Demography + bio- auth

3. IRIS

  • STEP 5:आप निम्न में से किसी एक का चयन करें और ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
{Registration} DBT Bihar Agriculture बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म, Farmer Registration
DBT BIHAR APPLY ONLINE
  • STEP 6:अब आधार नंबर डालें।
  • STEP 7: इसके बाद जो नाम आधार में दर्ज है वही नाम दर्ज करें।
  • STEP 8: अब आप authentication पर क्लिक कर दें।
  • STEP 9: अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर पर आपको OTP प्राप्त होगा। आप OTP दर्ज करके वेरीफाई करें
  • STEP 10 : अब आपके सामने आवेदन का प्रारूप आ जायेगा। आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नम्बर, बैंक खाता नम्बर, IFSC ध्यानपूर्वक भरना है।
  • STEP 4:अब आप सबमिट पर क्लिक कर दें।

Search registration details

आवेदन करने के पश्चात यदि आप पंजीकरण खोजना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

{Registration} DBT Bihar Agriculture बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म, Farmer Registration
DBT BIHAR
  • होम पेज पर आपको पंजीकरण के सेक्शन में “पंजीकरण जाने” के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आ जाएगी जिसमें आपके सामने तीन विकल्प होंगे। 1. रजिस्ट्रेशन नंबर, 2. आधार कार्ड और 3. मोबाइल नंबर
  • आप इन में से किसी एक को चुन कर उसकी डिटेल दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक कर दें।

आवेदन के पश्चात यदि पावती प्रिंट करना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • अब आपको होमपेज पर पंजीकरण के विकल्प पर पावती प्रिंट करें का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपके सामने पंजीकरण पावती एवं आवेदन पावती का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आप अपने जरूरत के अनुसार पंजीकरण पावती एवं आवेदन पावती में से किसी एक का चयन करें।
  • अब आप select data के विकल्प में पंजीकरण संख्या या आधार का चयन करें।
  • चयन किये गए डाटा को जानकारी दर्ज करके show records पर क्लिक कर दें।

Dbt bihar agriculture detail correction :-

आवेदन के पश्चात यदि आप किसान पंजीकरण के विवरण में संशोधन करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए कि इस प्रक्रिया को खोलो गुड़ के आप अपने विवरण को संशोधित कर सकते हैं

Dbt bihar kisan registration correction

  • होम पेज पर आपको विवरण संशोधन के अंतर्गत विवरण संशोधन किसान पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमें आपको सबसे पहले authentication type का चयन करना है। जिसमें 3 विकल्प होंगे।

1. Demography+ OTP

2. Demography + bio- auth

3. IRIS

  • मनचाहा विकल्प का चयन करने के बाद अब आपको आधार नंबर और आधार पर जो नाम दर्ज है वह दर्ज करना हैऔर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करना है
  • इस तरह आप बैंक विवरणी, नाम, पिता का नाम, लिंग गांव एवं मोबाइल नंबर सुधार कर सकते हैं।

Pm kisan में त्रुटि सुधार :-

प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के अंतर्गत यदि आपके किसान आवेदन सुधार प्रपत्र में किसी भी तरह की त्रुटि हो गई है तो इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप त्रुटि को सुधार सकते है

  • सबसे पहले डीबीटी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • आपको होम पेज पर विवरण संशोधन के विकल्प में पीएम किसान में त्रुटि सुधार का विकल्प दिखाई देगा
  • आपको इस विकल्प का चयन करना है इसके पश्चात आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी
  • इसमें आपको पंजीकरण संख्या दर्ज करनी है और सर्च के बटन पर क्लिक करना है इस तरह आप अपने आवेदन प्रपत्र में सुधार कर सकते हैं।

पंजीकरण सुधार की जांच

  • सबसे पहले आप बिहार सरकार की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आपको विवरण संशोधन के विकल्प में पंजीकृत जांच का एक विकल्प दिखाई देगा
  • इस विकल्प का चयन करते ही इ आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको 13 अंको की किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करनी है।
  • इस तरह आप सुधार की जांच कर सकते है।

Dbt bihar beneficiary list- लाभान्वित किसान सूची

DBT BIHAR के अंतर्गत यदि आप लाभ किसानों की सूची देखना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें

Pm kisan beneficiary list

  • सबसे पहले आप dbt bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज पर आपको लाभान्वित किसान सूची में लाभान्वित किसान सूची (PM KISAN) के विकल्प का चयन करें।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमें आपको राज्य, जिला, उपजिला, और गाँव का चयन करके show बटन पर क्लिक करना है।

लाभान्वित किसान सूची देखने का तरीका

  • सबसे पहले आप dbt bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज पर आपको लाभान्वित किसान सूची का चयन करना है।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमें आपको जिला, प्रखंड, पंचायत, योजना चुनकर show बटन पर क्लिक करना है।

Dbt bihar login process

DBT BIHAR AGRICUTURE के अंतर्गत जो आधिकारिक लोग है वो वेबसाइट में लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। वेबसाइट के अंतर्गत कृषि अधिकारी लॉगिन, विभागीय लॉगिन, विभागीय बैंक व अन्य लॉगिन, soil conservation login, seed fertilizer login आदि कर सकते हैं।

कृषि अधिकारियों एवं विभागीय लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप dbt bihar के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आपको कृषि अधिकारियों का लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा
  • अब आपको विकल्प का चयन करना है इसके पश्चात आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको अपना पद चुनना है।
  • इसके बाद आप यूजरनेम, पासवर्ड डालें और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन पर क्लिक कर दें।

बैंक, विभागीय लॉगिन करने की प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले आप DBT BIHAR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर लॉगिन के सेक्शन में लॉगिन करें रिपोर्ट हेतु (विभागीय/बैंक/अन्य) का विकल्प दिखाई देगा.
  • अब आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमें आपको सबसे पहले यूजर का चयन करना है।
  • फिर आप यूजर id और पासवर्ड डालकर लॉगिन पर क्लिक कर दें।

Login process soil conservation :

  • soil conservation करने के लिए आपको सबसे पहले DBT BIHAR की वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको होमपेज पर लॉगिन के सेक्शन में soil conservation का विकल्प दिखेगा।
  • अब आप डिपार्टमेंट के चयन करके लॉगिन id और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।

Seed fertilizer login process

  • Seed fertilizer login करने के लिए आप DBT BIHAR की वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर आपको लॉगइन के सेक्शन में सीड फर्टिलाइजर लाइसेंस लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा
  • आप इस विकल्प का चयन करें अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन के बटन पर क्लिक करना है

Dbt bihar check status and print receipt

DBT BIHAR के अंतर्गत आप विभिन्न योजनाओं के स्टेटस चेक कर सकते हैं। आगे हम आपको सभी योजनाओं के स्टेटस की जानकारी एवं आवेदन प्रिंट करने की जानकारी आपको बतायेंगे।

Input subsidy khareef (2020-2021) registration status :-

इनपुट सब्सिडी खरीफ 2020 – 2021 के अंतर्गत यदि आप आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते हैं तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप DBT BIHAR की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज पर आपको आवेदन को स्थिति/आवेदन प्रिंट के विकल्प पर आपको input subsidy khareef का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो आएगी आपको application Number दर्ज करके Search button पर क्लिक करना है।

Input subsidy (2020-2021) print :-

Input subsidy khareef ऑनलाइन आवेदन प्रिंट करने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप DBT BIHAR की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज पर आपको आवेदन को स्थिति/आवेदन प्रिंट के विकल्प पर आपको input subsidy print का विकल्प दिखेगा।
  • अब आपको regestration id दर्ज करना है और सर्च के बटन पर क्लिक करना है।

Godam nirman (2020-2021) print

  • सबसे पहले आप DBR BIHAR की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज पर आपको आवेदन को स्थिति/आवेदन प्रिंट के विकल्प पर आपको Godam nirman (2020-2021) का विकल्प दिखेगा।
  • अब आपको regestration id दर्ज करना है और सर्च के बटन पर क्लिक करना है।

जल जीवन हरियाली (खेत में जल संचयन/यथा स्थान जल संचयन आवेदन) print

  • सर्वप्रथम आप DBT BIHAR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आपको होमपेज पर आवेदन की स्थिति/आवेदन के प्रिंट के विकल्प में जल जीवन हरियाली (खेत में जल संचयन/यथा स्थान जल संचयन आवेदन) print का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपको पंजीकरण संख्या दर्ज करनी है और सर्च के बटन पर क्लिक करना है।

Input subsidy rabi mausam, February/ march maah में आवेदन की स्थिति :-

  • सबसे पहले आप DBT BIHAR की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज पर आपको आवेदन को स्थिति/आवेदन प्रिंट के विकल्प पर आपको इनपुट सब्सिडी रबी-मौसम (असमय वर्षा, ओलावृष्टि/ आंधी) आवेदन स्थिति का विकल्प दिखेगा।
  • अब आप स्कीम का चयन करें एवं एप्लीकेशन नम्बर दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक करें
  • अब आपको regestration id दर्ज करना है और सर्च के बटन पर क्लिक करना है।

Pm kisan aykar ayogya kisan suchee :-

  • सबसे पहले आप DBT BIHAR की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज पर आपको आवेदन को स्थिति/आवेदन प्रिंट के विकल्प पर आपको pm kisan आयकर अयोग्य किसान का विकल्प दिखेगा।
  • अब आपको 13 digit regestration id दर्ज करना है और सर्च के बटन पर क्लिक करना है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पुनर्विचार)

  • DBT BIHAR की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज पर आपको आवेदन को स्थिति/आवेदन प्रिंट के विकल्प पर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पुनर्विचार) का विकल्प दिखेगा।
  • अब आपको regestration id दर्ज करना है और सर्च के बटन पर क्लिक करना है।

Dbt bihar payment status pm kisan bhugtan

• सबसे पहले आप dbt Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
• होमपेज पर आपको आवेदन को स्थिति/आवेदन प्रिंट के विकल्प पर आपको PM KISAN भुगतान की स्थिति का विकल्प दिखाई देगा।
• अब आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमें आपसे आधार नंबर, एकाउंट नम्बर या मोबाइल नंबर में से किसी एक का चयन करके उसकी जानकारी दर्ज करना है एवं get data पर क्लिक करना है।

Dbt bihar Pm kisan rejected list

  • सबसे पहले आप dbt Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज पर आपको आवेदन को स्थिति/आवेदन प्रिंट के विकल्प पर आपको PM KISAN अस्वीकृत आवेदन सूची का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमें आपको जिला एवं ब्लॉक का चयन करके show के बटन पर क्लिक करना है।

Pm kisan आधार विवरण में त्रुटि आवेदन सूची :-

  • सबसे पहले आप dbt Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज पर आपको आवेदन को स्थिति/आवेदन प्रिंट के विकल्प पर आपको PM KISAN आधार विवरण में त्रुटि आवेदन सूची दिखाई देगा।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमें आपको जिला एवं ब्लॉक का चयन करके show के बटन पर क्लिक करना है।

Contact details

  • dbt bihar के अंर्तगत अलग अलग मुख्यालय के लिए विभिन्न कॉन्टेक्ट डिटेल्स बनाई गई है।
  • सबसे पहले आप dbt बिहार की वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर आपको संपर्क करें का विकल्प दिखाई देगा। इसके अन्तर्गत आपको DBT संपर्क नम्बर का विकल्प दिखेगा।
  • आपको इस विकल्प का चयन करना है। आपके सामने DBT BIHAR की कांटेक्ट डिटेल्स आ जायेगी।

> किसान बंधु सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12 से 4 बजे तक 0612-2233555 पर कॉल करके समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Dbt bihar pdf contact details- click here

Leave a Comment

Google Adsense Code