{E Dharti} Apna khata Rajasthan 2021: जमाबंदी, नकल भूलेख, apnakhata.raj.nic.in

E dharti Rajasthan: भारत में लगभग हर विभाग डिजिटलीकरण की ओर रुख अपना रहे हैं। जिससे विभाग को तो सहूलियत हो ही रही है साथ ही लाभार्थियों को भी आसानी से सुविधाओ का लाभ मिल रहा है।

सबसे बड़ी बात यह है कि डिजिटलीकरण के कारण सरकार एवं हितग्राहियों के बीच पारदर्शिता का निर्माण हो रहा है और पात्र हितग्राहियों को ही लाभ मिल पाता है। राजस्थान का e dharti पोर्टल भी उन्हीं में से एक है जो डिजिटलीकरण की मुख्यधारा से जोड़ा गया है

E dharti Rajasthan

e dharti
e dharti rajasthan

डिजिटलीकरण की ओर एक कदम बढ़ाते हुए राजस्थान सरकार ने भूमि से जुड़ा लेखा जोखा ऑनलाइन कर दिया है। यदि आप राजस्थान में किसी भी जमीन के मालिक है और अपनी जमीन का ब्यौरा देखना चाहते है या खसरा नक्शा, खतौनी, जमाबंदी नकल, गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

    Rajasthan Yojana

1. jan Suchna Portal Rajasthan 2021
2. Devnarayan Free Scooty Yojana 2021 { Registration }
3. Integrated Shala Darpan Staff Login/Corner 2021
4. {Registration} Rajiv Gandhi Career Portal Login 2021

E dharti geo portal

राजस्थान के नागरिकों को अपनी जमीन का ब्यौरा, खसरा खतौनी आदि देखने के लिए पटवारी के कार्यालय जाना होता था जहां उसको तमाम झमेलों और कागजी कार्यवाही के बाद अपना ब्यौरा देख पाते थे लेकिन rahasthan apna khata portal की सहायता से bhulekh की अब घर बैठे सारी जानकारियां ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं।

Apply [State-wise] for PM Tractor yojana 2021

E dharti geo portal क्या है ?

राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग (DOLR) द्वारा केन्द्र प्रायोजित दो योजनाओं – भू.अ. का कम्प्युटरीकरण (CLR) व राजस्व प्रशासन को सुदृढ बनाना और भूमि अभिलेखो को अद्यतन करना (SRA & ULR) को मिलाकर डी.आई.एल.आर.एम.पी. कार्यक्रम शुरू किया गया ।

डी.आई.एल.आर.एम.पी. का मुख्य उद्देश्य शीर्षक गारंटी के साथ निर्णायक भूमि-शीर्षक प्रणाली को लागू करने के उद्देश्य से देश में एक आधुनिक, व्यापक और पारदर्शी भूमि अभिलेख प्रबंधन प्रणाली विकसित करना है।

Overview- E dharti apna khata portal

पोर्टल का नाम – e dharti अपना खाता राजस्थान
किस सरकार के अधीन – राजस्थान सरकार
लाभार्थी – राजस्थान के नागरिक
पोर्टल का उद्देश्य – भूलेख से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना
आधिकारिक वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in

Rajasthan apnaa khata E dharti का उद्देश्य

अपना खाता पोर्टल एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा राजस्थान में निवास करने वाले भूमि के स्वामी अपने जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन देख सकते हैं। पोर्टल की शुरुआत के पूर्व आमजनों को खेती, प्लाट संबंधित कार्यों के लिए बार बार कार्यालयों ले चक्कर काटने पड़ते थे जिससे इन सबकी प्रक्रिया में बहुत अधिक कठिनाई होती थी लेकिन इस पोर्टल के आने के बाद अब आप नामांतरण के लिए आवेदन, नामांतरण की स्थिति, E मित्र लॉगिन , भूलेख आदि आसानी से देख सकते हैं।

राजस्थान अपना खाता पोर्टल के लाभ

  • आप घर बैठे भूमि का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • आप खाता संख्या से जमाबंदी, नक़ल, खसरा नक्शा, खतौनी, गिरदावरी रिपोर्ट आसानी से देख सकेंगें।
  • राजस्थान में निवास करने वाले प्रत्येक भूमि के मालिक इस पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं।

Rajasthan apna khata pratilipi fee

अभिलेख का नामपरिमाणशुल्क
जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नं. तक
प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये
10.00 रू.
5.00 रू.
नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये20.00 रू.
नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिये20.00 रू.

राजस्थान अपना खाता नामांतरण करने के लिए ऑनलाइन आवेदन :-

राजस्थान अपना खाता पोर्टल में ऑनलाइन नामांतरण की प्रक्रिया इस प्रकार है।

Step 1: सबसे पहले आप राजस्थान अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

Step 1: सबसे पहले आप राजस्थान अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

e dharti
e dharti rajasthan

Step 3: इसके पश्चात आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म होगा

Step 4: ध्यान रखें सभी जानकारी आपको हिंदी में भरना है

Step 5: सबसे पहले आप आवेदक का नाम आवेदक के पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आवेदक का पता भरें

Step 6: आप जिस गांव में नामांतरण के लिए आवेदन करते हैं चाहते हैं उस गांव का नाम, नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं उसका विकल्प चुनकर सबमिट कर दें।

नामांतरण की स्थिति देखने का तरीका :-

e dharti
e dharti rajasthan

राजस्थान अपना खाता में नामांतरण करने के पश्चात यदि आप नामांतरण की स्थिति देखना चाहते हैं तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें

  • सबसे पहले आप e dharti rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आपको नामांतरण की स्थिति का विकल्प दिखाई देगा
  • आपको इस विकल्प का चयन करना है इसके पश्चात आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी इसमें आपको जिलेवार सूची दिखाई देगी
  • इस सूची में आपको वर्तमान तारीख तक नामांकरण की स्थिति का डाटा प्रदर्शित होगा।

जमाबंदी देखना

राजस्थान अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट में आप खेत की जमाबंदी कैसे निकालें, अपना खाता नकल कैसे देखें, नाम से खसरा नम्बर आदि की प्रक्रिया हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स की सहायता से पूरा कर सकते हैं।

  • जमाबंदी नकल देखने के लिए सबसे पहले आपको अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
{E Dharti} Apna khata Rajasthan 2021: जमाबंदी, नकल भूलेख, apnakhata.raj.nic.in
jamabandi dekhna
  • होम पेज पर आपको राजस्थान का नक्शा दिखाई देगा आप अपना जिला चुनें
  • आपके सामने आपके जिला का नक्शा आ जाएगा आपको अपनी तहसील चुनना है अब आप जमाबंदी वर्ष चुनें
{E Dharti} Apna khata Rajasthan 2021: जमाबंदी, नकल भूलेख, apnakhata.raj.nic.in
e dharti
  • इसके पश्चात आपको जमाबंदी/नामान्तरकरण की प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु अपना गाँव चुनना होगा।
  • अब आप आवेदक का नाम हिंदी में टाइप करें।
  • आवेदककर्ता आया शहर का नाम दर्ज करें।
{E Dharti} Apna khata Rajasthan 2021: जमाबंदी, नकल भूलेख, apnakhata.raj.nic.in
e dharti
  • आवेदक का पता एवं पिनकोड दर्ज करें।
  • यदि आपको जमाबंदी या नामान्तरण में किसकी प्रतिलिपि चाहिए उसका चयन करें।
  • आपके सामने आपकी जानकारी आ जायेगी।

Bhoonaksha download process

राजस्थान भूनक्शा डाउनलोड करने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप bhunaksha.raj.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आपसे कुछ जानकारी पूछी जायेगी। जिसे सावधानीपूर्वक भरना है।
  • इसके बाद मैप में दिखाए गए खसरा नम्बर पर क्लिक करें।
  • आपके सामने नक्शा आ जायेगा जिसे चाहें तो प्रिंट कर सकते हैं।

E mitra login process

ईमित्र लॉगिन करने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें

  • सबसे पहले पहले आप अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आपको ईमित्र लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपसे उपयोगकर्ता का नाम पासवर्ड और कैप्चा कोड पहुंच जाएगा जिसे आप भर के लॉगिन पर क्लिक कर दें

Emitra forget password

यदि आप ई मित्र हैं और अपना लॉगइन पासवर्ड भूल गए हैं तो उस प्रक्रिया को फॉलो करते आप पासवर्ड बदल सकते हैं

  • सर्वप्रथम आप राजस्थान सरकार की E dharti की वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर ईमित्र लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने लॉगिन सेक्शन आएगा जिसमें आपको फॉरगेट पासवर्ड का विकल्प दिखाई देगा अब कुछ विकल्प का चयन करना है.
  • इस तरह आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।

राजस्व अधिकारी लोगिन करने की प्रक्रिया

राजस्थान करने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें

  • सबसे पहले आप अपना खाता राजस्थान की वेबसाइट पर जाए
  • होम पेज पर आपको राजस्व अधिकारी लॉगिन ( लाइसेंस के लिए) का विकल्प दिखाई देगा आप को इस विकल्प पर क्लिक करना है
  • आप आपके सामने की लॉगिन विंडो आ जाएगी जिसमें आपको यूजरनेम पासवर्ड तक कैप्चा कोड भरकर लॉगिन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आप लॉग इन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं

Rajasthan apna khata mobile app

  • राजस्थान अपना खाता मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें
  • सबसे पहले आप एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और सर्च बार पर अपना खाता राजस्थान दर्ज करें
  • आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप को सबसे ऊपर अपना खाता राजस्थान का मोबाइल app दिखेगा आप क्लिक करके इंस्टाल कर लें।
नामान्तरण के लिए आवेदन यहाँ क्लिक करें
नामान्तरण की स्थति यहाँ क्लिक करें
प्रतिलिपि शुल्क यहाँ क्लिक करें
E मित्र लॉग इन यहाँ क्लिक करें
राजस्व अधिकारी लॉग इन यहाँ क्लिक करें
राजस्व बोर्ड यहाँ क्लिक करें
मुख्यमंत्री राजस्थान यहाँ क्लिक करें
इ पंजीयन यहाँ क्लिक करें

Contact information :-

राजस्थान अपना खाता में आपको किजी किसी भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तो आप नोडल एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं
Address – राजस्व मंडल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर

    Rajasthan Yojana

1. {Update} Jan Suchan Portal Rajasthan 2021
2. RAJSSP – राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2021

Leave a Comment

Google Adsense Code