E Shramik Card Apply Last Date 2022: Registration | Eligibility and Benefits

E Shramik Card Apply Last Date | eshram.gov.in Shramik Card Self Registration Portal | E Labour Card Apply Online | E-Shram Portal Online Registration | E-Shram Card Portal Login | E-Shramik Card Portal Online Application Form | E Shram Portal Apply Online | e Shramik Card Registration | Eshram gov in login | CSC nduw self-registration | E Shramik Card self Registration: 

E-Shram Card Apply Last Date 2022: भारत में बेरोजगारी लगातार अपने पैर पसार रही है ऐसे में भारत सरकार लगातार इस विकराल समस्या को खत्म करने के लिए कोई न कोई योजना चलाती रहती है लेकिन कई दफा ऐसा हो जाता है कि योजनाओं का लाभ पात्र उम्मीदवारों को नहीं मिल पाता है ऐसे में स्थिति जस की तस बनी रहती है। इसी समस्या से निपटने एवं भारत मे श्रमिकों की सटीक संख्या को जानने के लिए भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने E SHRAM CARD के आवेदन मांगे है।

e-shram Card Portal Registration

E Shram Card Registration

E-Shram Card Apply Last Date 2022

लगभग 4 महीने पहले श्रम मंत्रालय ने e shram Portal की शुरुआत की थी जिसके तहत वह वर्ग जो छोटे व्यवसाय से जुड़ा है वे अपना e shram card बनवाकर पोर्टल में पंजीकृत हो सकते हैं। वर्तमान में E shram card बेहद चर्चा में है। उत्तर प्रदेश सरकारने राज्य में रहने वाले E shram card धारकों को 500 रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया था ऐसे में E shram card बनवाने की होड़ से लग गयी और अब तक इस कार्ड के लिए 18 करोड़ से अधिक आवेदन आ चुके है एवं उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 5 करोड़ से अधिक e shram card बन चुके हैं।

E-Shram Card Apply Last Date

जबसे उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी चुनावों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के वोटर्स के लिए E shram card धारकों को 500 रुपये प्रतिमाह एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने का ऐलान किया है तभी से इस कार्ड को बनवाने वालों में तेजी आई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर से पहले e shram card धारकों को इस योजना के तहत जोड़ने का ऐलान किया था ऐसे में लोगों के मन मे यह असमंजस बना रहा की कहीं E shram card apply last date निकल तो नहीं गयी। जानकारी प्राप्त करने के लिये कई यूजर्स ने इंटरनेट पर e shramik card last date, E shramik card last date kab tak hai, e shramik card last date 2021 in hindi, आदि कीवर्ड सर्च किये। आपको बता दें कि E shram card last date की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। E shram card बनना अभी भी जारी है।

UP E-Shram Card Registration 2022

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के कामगारों के लिए के shram card धारकों को 500 रुपये देने का ऐलान किया था। यदि आप भी Shramik registration करवाकर shramik card up बनवाना चाहते हैं तो आप श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आप register.eshram.gov.in पर जाकर up shramik card apply online, यूपी ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद आसान है आप इसे घर बैठे भी कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप स्वतः आवेदन करने में असमर्थ हैं तो नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर आवेदन दे सकते हैं।

E- shramik Card 2022

The Uttar Pradesh government had announced a grant of Rs 500 for the workers of Uttar Pradesh to the shram card holders. If you also want to get shramik card up by getting Shramik registration done, then you can submit application by visiting the official website of Ministry of Labor and Employment. You can do up shramik card apply online, UP e-shram card online registration by visiting register.eshram.gov.in. The registration process is very easy, you can do it even sitting at home. Apart from this, if you are unable to apply automatically, then you can apply by visiting the nearest CSC center.

Up E Shramik Card Online Form

पोर्टल का नाम ई- श्रम पोर्टल
विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
लाभार्थीबेरोजगार कामगार
योजना का विस्तारराष्ट्रीय स्तर
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट –eshram.gov.in

E-Shram Card Portal Objective

असंगठित वर्ग ने कामगारों को आसानी से जीवन यापन एवं सुख सुविधा पूर्ण जीवन ब्यतीत करने के लिए एवं उन्हें आसानी से रोजगार मिलता रहे ऐसे कामगारों के लिए श्रम कार्ड, Shramik registration की शुरुआत की है। भारत सरकार ने श्रमिक कार्ड आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है जिसके तहत आम नागरिक Shramik card Registration कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी आम नागरिकों श्रमिक कार्ड ऑनलाइन उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त फायदा देने को कहा है जिसमें UP सरकार 500 रुपये प्रतिमाह श्रमिक कार्ड धारकों को देगी।

E-Shramik Card Benefits

भारत सरकार ने श्रमिक कार्ड बनवाने के कई फायदे बताए हैं। जोकि निम्नवत है।

  • sram card योजना के तहत लाभार्थियों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा।
  • मृत्यु, विकलांगता पर 2 लाख एवं आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख की राशि दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत 404 करोड़ की राशि आवंटित की जायगी।
  • असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूर श्रमिक कार्ड योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के सदस्य भी सरकार की ई-श्रम कार्ड के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कार्ड धारकों को अतिरिक्त लाभ देने का ऐलान किया है जिसमें 500 रुपये प्रतिमाह sram card धारकों को दिए जायेंगे।

e shram card eligibility

  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • बैंक एकाउंट डिटेल्स
  • उम्र 16-59 होना जरूरी है।

Who Can Apply for e-shram Card

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है। जिनकी सूची नीचे दी गयी है।

  • छोटे और सीमांत किसान
  • कृषि मजदूर
  • दूध डालने वाले किसान
  • सब्जी और फल विक्रेता
  • प्रवासी कामगार
  • बटाईदार ईंट भट्ठा मजदूर
  • मछुआरे सॉ मिल के कर्मचारी
  • पशुपालन कार्यकर्ता
  • बीडली रोलिंग
  • लेबलिंग और पैकिंग
  • सीएससी
  • बढ़ई रेशम उत्पादन श्रमिक
  • नमक कार्यकर्ता
  • टेनरी कार्यकर्ता
  • भवन और निर्माण श्रमिक
  • चमड़ा श्रमिक
  • धात्रियों
  • घरेलु मजदूर
  • नाइयों
  • समाचार पत्र विक्रेता
  • रिक्शा चालक
  • ऑटो चालक
  • रेशम उत्पादन कार्यकर्ता
  • घर की नौकरानी
  • सड़क विक्रेताओं
  • आशा कार्यकर्ता

UP E-Shram Card Apply Online Registration Step-by-Step Process

उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद कई लोग ऐसे हैं जो इस श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते हैं आगे हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस आएंगे कि आप कैसे श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

  • e shram card online registration up करने के लिए सबसे पहले आप e shram portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आपको Register on e-shram के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी जिसमें आपको अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • आपके आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी जिसे दर्ज करके आप आगे की प्रक्रिया पर पहुंचे
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर डालें और पूछी की जानकारी को दर्ज करें तथा सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

E-Shram Card Download

Shramik card के सफलता पूर्वक आवेदन के पश्चात कई लोग e shram card download, e shramik card download pdf, e shram card download up, करना चाहते हैं। आगे हम आपको e shram card download करने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे।

  • e shram card certificate download करने के लिये सबसे पहले आप register.eshram.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज पर आपको ‘Already Registered’ के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप Download UAN card पर क्लिक करें जिसमें आप आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आप UAN card download कर सकते हैं।

E-Shram Card Updated Profile

  • ई-श्रम कार्ड प्रोफाइल अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप अधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज already Registered के विकल्प में आपको अपडेट प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर एवं कैप्चा डालें।
  • प्राप्त ओटीपी दर्ज करके आगे की प्रक्रिया पूरी करें।

E-Shram Card Apply Last date in UP

अगस्त 2021 में भारत सरकार द्वारा ई श्रम कार्ड के आवेदन मांगे गए थे ऐसे में अब तक e shram card apply last date का कोई प्रावधान नहीं है इसके अलावा e shram card apply last date in assam, e shram card apply last date in odisha, e shram card apply last date west bengal, e shram card apply last date in kerala आदि राज्यों में कहीं भी आख़िरी तारीख का कोई प्रावधान नहीं है।

e shram card age limit

भारत सरकार ने ई श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए जारी क्या है ऐसे में कार्ड के आवेदन के लिए आवेदक की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच ( Age should be between 16-59 years (04-01-1962 to 03-01-2006) होनी चाहिए.

E Shram card Payment status

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी चुनावों को देखते हुए e shram card 1st installment जारी कर दी है. जिसमें असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को योगी सरकार ने 1 हजार की राशि सीधे उनके खाते में भेजी, ऐसे में कई लोग हैं जो इस योजना के तहत लाभान्वित हो चुके है. यदि आप नहीं जानते की आपके पैसा आया या नहीं तो आप अपने मोबाइल में मैसेज के जरिये चेक के सकते है. इसके अलावा आप अपने अकाउंट में भी चेक कर सकते हैं. आपको बता दें की shram card ki doosri kist जल्द ही जारी हो सकती है. फरवरी मार्च में सरकार दूसरी किश्त भेज सकती है.

E-Shram Card HelpLine

E-Shram Card को लेकर यदि आपको कोई परेशानी है या फिर कोई सुझाव या शिकायत है तो आप इस नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

Helpdesk No. – 14434

FaQ’s : E-Shram Card Apply Last Date 2022

श्रमिक कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है.?

असंगठित क्षेत्र का कोई भी कामगार श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.

ई-श्रमिक कार्ड के लिए आयु कितनी होनी चाहिए ?

श्रमिक कार्ड में आवेदन के लिए 16 से 59 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है

ई-श्रम कार्ड की लास्ट डेट क्या है?

ई-श्रम कार्ड के लिए कोई लास्ट डेट नहीं है.

Leave a Comment

Google Adsense Code