E Shram Card Registration: Eligibility | Benefit | Deficit | Download

E Shram Card Registration | e shram card online apply assam | e shram card benefits in hindi | e shram card download | e shram card odisha | e shram card download pdf | e shram card in hindi details | e shram card in hindi download | e shram card in hindi pdf | EShamik Card

E Shram Card Registration: भारत में इस समय चुनावी माहौल है और चुनावों के चक्कर में सरकारें आमजनों को लाभ पहुँचाने एवं रिझाने में लगी हुई हैं। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने लगभग 4 माह पहले E SHRAM CARD बनवाने आरंभ किये थे लेकिन इन दिनों बड़े पैमाने में E SHRAM CARD, E SHRAMIK CARD, के लिये असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगार आवेदन कर रहे हैं। अब तक 20 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के E Shram Card के अंतर्गत हो चुके हैं। आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने E SHRAM CARD धारकों को खास लाभ देने की घोषणा की थी जिसमें कार्ड धारकों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह देने को कहा था जिसके चलते ई श्रम कार्ड बनवाने वालों की तादाद में तगड़ा इजाफा हुआ था।

ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

E Shramik Card Apply Last Date 2022

e shram card registration

E Shram Card Registration

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अगस्त में E SHRAMIK PORTAL की शुरुआत की थी। सरकार का उद्देश्य था की अंसगठित क्षेत्र के वह मजदूर जो सरकारी योजनाओं के लाभ लेने से वंचित रह जाते थे एवं असंगठित क्षेत्र के कामगारों के सटीक आंकड़ो के लिये E SHRAM CARD बनवाने आरंभ किये हैं। जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के कामगार, रेहड़ी पट्टी एवं कई लोग हैं जो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। E Shram Card बनवाने के लिए आपको eshram.gov.in पर जाना होगा जहां आप आधार कार्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको E Shram Card से जुड़ी सारी जानकारी से अवगत करायेंगे। साथ ही आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया बतायेंगे।

The Ministry of Labor and Employment, Government of India had launched E-SHRAMIK PORTAL in August. The aim of the government was that those workers in the unorganized sector who used to be deprived of taking benefits of government schemes and have started making E SHRAM CARD for accurate figures of workers in the unorganized sector. Under which there are unorganized sector workers, street vendors and many people who can apply under this scheme. To get e shram card made, you have to go to eshram.gov.in where you can apply through Aadhar card. In this article, we will inform you about all the information related to e shram card. Along with this, the complete process of applying will be told.

E Shram Card Registration Online

E Shram Card में आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी CSC सेंटर जाना होगा। यदि आप या आपके जानने वाला कोई आवेदन करना जानता है तो आप E Shram Card Self Registration भी कर सकते हैं। आपको E Shram Card की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। वहां जाकर आप E Shramik Card Self Registration की प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

E Shram Card : Overview

योजना का नामE Shram Card Yojana
मंत्रालय का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
लाभार्थी असंगठित क्षेत्र के मजदूर
क्या लाभ मिलेगा2 लाख तक का दुर्घटना बीमा एवं अन्य कई लाभ
उद्देश्यअसंगठित क्षेत्र के कामगारों का डाटा उपलब्ध करना एवं सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाना।
कुल बजट404 करोड़
आधिकारिक वेबसाइट https://register.eshram.gov.in/

E Shram Card Online Apply 2022

देश के असंगठित कामगारों एवं मजदूरों को वित्तीय सहायता एवं सामाजिक लाभ देने के लिए भारत सरकार ने e shram card बनवाने का कदम उठाया जिससे रेहड़ी पट्टी, फेरी वाले, एवं वह सब कामगार जो छोटे व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें इस योजना के तहत रखा गया है। आपको ई श्रमिक कार्ड में आवेदन करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

E Shram card Payment status

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी चुनावों को देखते हुए e shram card 1st installment जारी कर दी है. जिसमें असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को योगी सरकार ने 1 हजार की राशि सीधे उनके खाते में भेजी, ऐसे में कई लोग हैं जो इस योजना के तहत लाभान्वित हो चुके है. यदि आप नहीं जानते की आपके पैसा आया या नहीं तो आप अपने मोबाइल में मैसेज के जरिये चेक के सकते है.

The Uttar Pradesh government has released the e shram card 1st installment in view of the upcoming elections. In which the Yogi government sent an amount of 1 thousand directly to the workers of the unorganized sector in their bank account, there are many people who have been benefited under this scheme. If you do not know whether your money has come or not, then you can check through message in your mobile. Apart from this, you can also check in your bank account.

E Shram Card Benefits

E shram card भारत सरकार द्वारा जारी की गई एक योजना है जिसके तहत असंगठित वर्ग के मजदूरों एवं कामगारों जो सरकार लाभ मुहैया कराती है। ऐसे में कई लोग जोनिस योजना के तहत आवेदन करना चाहते थे उनके दिमाग में यह बात रहती है कि e shram card ke fayde, e shram card benefits in hindi, e shram card benefits list, या फिर ई श्रम कार्ड के फायदे क्या हैं। आपको बता दें कि ई श्रम कार्ड के फायदे निम्नवत हैं।

  • E SHRAM CARD yojana के तहत लाभार्थियों को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है जिसमें मृत्यु या ऐक्सीडेंट में अपाहिज होने पर 2 लाख रुपये जबकि आंशिक रूप से अपाहिज होने पर 1 लाख रुपये दिए जाते हैं।
  • E SHRAM CARD के लिए सरकार ने कुल बजट 404 करोड़ रुपये रखा है।
  • असंगठित वर्ग का कोई भी मजदूर या कामगार इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है।
  • इनकम टैक्स जमा करने वाला कोई भी व्यक्ति e shram card yojana के तहत आवेदन नहीं कर सकता है।
  • EPFO या ESIC का कोई भी सदस्य इस योजना जे तहत पात्र नहीं है।
  • यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो UP सरकार द्वारा आपको इस कार्ड पर 500 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।

E Shram Card Nuksan 2022

वर्तमान में बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं जो ई श्रम कार्ड में आवेदन कर रहें है लेकिन e shram card से उनके करियर पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है। आपको बता दें कि वह छात्र जो E SHRAM CARD धारक हैं उन्हें भविष्य में सरकार स्कॉलरशिप योजना या अन्य किसी सरकारी नौकरी के लिए दावेदार न माने। इसके अलावा e SHRAM CARD ऐसे नुकसान हो सकते हैं जो आपको भविष्य में खटके। हालांकि E SHRAM CARD Nuksan की कोई जानकारी नहीं है सरकार ने इसके बारे में अब तक कुछ नहीं बताया है।

E Shram Card Eligibility

E SHRAM CARD बनवाने के लिए आवेदकों के पास यह पात्रता होना आवश्यक है E shram card eligibility list, e shram card eligibility list in hindi नीचे बताई गयी है।

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आपके पास आधार कार्ड हो जोकि आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो।
  • आप इनकम टैक्स प्रदाता न हों।
  • आवेदक की उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • E Shram card में आवेदन करना बिल्कुल मुफ्त है जबकि CSC सेंटर से आवेदन करने पर आपको 20 रुपये का शुल्क देना होगा।
  • आपके पास बैंक खाता होना अनिवार्य है।

E Shram Card Online Apply ( Self registration step-by-step )

यदि आप E SHRAM CARD का आवेदन खुद से करना चाहतें है तो हमने how to apply for e shram, ई श्रम कार्ड में कैसे आवेदन करें कि पूरी जानकारी देंगे।

STEP 1: सर्वप्रथम आप ई श्रमिक पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।

STEP 2: होमपेज पर आपको ‘E Shram Registration‘ का विकल्प दिखेगा।

STEP 3: अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको आधार नम्बर से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है।

STEP 4: नीचे दिया गया कैप्चा दर्ज करें।

STEP 5: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें।

STEP 6: अब आपको आधार कार्ड की जानकारी एवं पूछी गयी सरकारी जानकारी तथा बैंक खाता की जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।

STEP 7: सफलता पूर्वक सबमिशन के बाद आपको UAN NUMBER दिया जाएगा आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

E Shram Card CSC Registration

यदि आप ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन खुद से करने में असमर्थ हैं तो आप अपने नजदीकी CSC की सहायता से E Shram Card Registration कर सकते हैं। आपको अपना आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और बैंक पासबुक CSC ऑपरेटर को देना होगा। CSC केंद्र पर ई श्रम कार्ड पंजीकरण के लिए 20 रुपये शुल्क लिया जा रहा है।

E Shram Card Download

E- Shram card में आवेदन के पश्चात आपको यदि E SHRAM CARD DOWNLOAD, e shram card download pdf uan number, करना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को फॉलो करके ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप e shram की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज पर already registerd का विकल्प दिखेगा।
  • अब आप Download UAN card पर क्लिक कर दें जिसमें आप आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद ई श्रम कार्ड पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।

E Shram Card Edit Details

  • E Shram Card Details Edit करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज पर ऑलरेडी रजिस्टर्ड में विकल्प में अपडेट प्रोफाइल को चुनना है।
  • अब आप मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ओटीपी दर्ज करें।
  • इसके बाद आप E Shram Card Profile Update कर सकते हैं।

E Shram Card Apply Last Date

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी चुनावों की मद्देनर उत्तर प्रदेश के वोटर्स को आकर्षित करने के लिए E SHRAM CARD पर 500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा था कि 31 दिसंबर के पहले पंजीकृत लोगो को इस योजना के पात्र माना जायेगा। तबसे यह बात चर्चा में आ गयी कि e shram card apply last date 31 दिसंबर 2021 है। आपको बता दें कि ई श्रम कार्ड भारत सरकार की योजना है जिसकी लास्ट डेट अभी तक जारी नहीं कि गयी है।

Leave a Comment

Google Adsense Code