Phalodi Satta Bazar UP Election 2022: विधानसभा चुनावों के लिए आने लगे सट्टा बाजार से चुनावी रुझान, जानें किसकी सरकार बनने की है उम्मीद

Phalodi Satta Bazar UP Election 2022: देश में पाँच राज्यों में चुनावी संग्राम का बिगुल बज गया है. आज देश में के पाँच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव की पहले चरण की मतगणना चल रही हैं. जनता आज अपने लिए एक बेहतर प्रतिनिधि का चुनाव कर रही है. जहां एक ओर नए युवा मतदाता पहली बार वोटिंग करने को लेकर उत्साहित नजर आए तो दूसरी ओर जनता के बीच इस बात को लेकर दिलचस्प वार्ता हो रही है कि कौन चुनावी समर के मैदान में अपना परचम लहराएगा. लोग अपने अपने अनुभवों के आधार पर अपने कयास लगा रहें हैं. कई चैनलों पर दिखाए गए एक्जिट पोल में तो कई तरह के विचार प्रकट किए गए लेकिन इन राजनैतिक योद्धाओं का भाग्य तो मतगणना के दिन ही तय होगा.

Phalodi Satta Bazar UP Election 2022

Phalodi Satta Bazar UP Election 2022

आप लोगों ने अक़्सर यह देखा होगा कि मीडिया चैनल्स द्वारा कई प्रकार के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद एक्जिट पोल दिखाए जाते हैं. इन एक्जिट पोल का उद्देश्य आम जान को यह अंदेशा लगाने में मदद करता है कि आगामी चुनावों में किसकी सरकार बनने की उम्मीद है. लेकिन आपको आज हम एक ऐसे एक्जिट पोल के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी मीडिया चैनल का तो नहीं है लेकिन अगर इस एक्जिट पोल के नतीजे सही हुए तो आप एक शानदार रकम भी जीत सकते हैं. जी हां, सही पढ़ा आपने लेकिन अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह होगा कैसे. तो आपको वो भी हम बतायेंगे लेकिन उसे जानने के लिए आपको हमारे इस लेख पूरा पढ़ना पड़ेगा.

Phalodi Satta Bazar UP Election 2022

देश के सबसे बड़े FALODI SATTA BAZAR के द्वारा किया गए एक पूर्वी आंकलन में यह बात सामने आई है कि देश के पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कौनसी पार्टियों को जीत का लड्डू खाने को मिलेगा और कौनसी पार्टियाँ हार का सामना करेंगीं. ऐसे में सत्ता के चक्कर में सट्टा बाजार में लोगों की खासा रुचि बढ़ी है.

In an eastern assessment done by the country’s largest FALODI SATTA BAZAR, it has come to the fore that in the assembly elections to be held in five states of the country, which parties will get the laddoos of victory and which parties will face defeat. In such a situation, the interest of the people in the speculative market has increased in the affair of power.

Phalodi Satta Bazar UP Election 2022

देश के पाँच राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में चुनाव हो रहे हैं. हालांकि चुनाव तो पाँच राज्यों के हैं लेकिन देश विदेश तक के लोगों की निगाहें UTTAR PRADESH ELECTION 2022 पर टिकी हुई है. उत्तर प्रदेश में बाबा के बुलडोजर के साथ अखिलेश की साईकिल रेस लगा रही है जो कि काफी रोमांचित मुकाबला नजर आ रहा है. इन पाँचों राज्य में कुल 18.3 करोड़ मतदाता इन प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे.

Elections are being held in five states of the country namely Uttar Pradesh, Punjab, Goa, Uttarakhand and Manipur. Although the elections are for five states, the eyes of the people of the country and abroad are fixed on UTTAR PRADESH ELECTION 2022. In Uttar Pradesh, Akhilesh is running a cycle race with Baba’s bulldozer, which seems to be a very thrilling contest. A total of 18.3 crore voters in these five states will decide the fate of these candidates.

Satta Bazar on up election 2022 latest

अगर बात करें PUNJAB ELECTION 2022 की तो यहा भी एक खासा रोमांचित मुकाबला होने की आहट है. ऐसा इसीलिये क्यूंकि एक तो पंजाब उन राज्यों में से एक राज्य था जो किसान आंदोलन में शामिल था. और दूसरा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन की BJP के साथ शुरू की गई नयी पारी. अधिकतर लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि क्या इन चुनावों में उनके मनपसंद नेता अपनी सरकार बना पाएंगे. जनता इन चुनावों के नतीजों को लेकर अभी से उत्साहित हैं. हर कोई यह जानने को बेताब हैं कि कौन इस चुनावी संग्राम में अपनी जीत निश्चय करेगा.

Phalodi Satta Bazar UP Election 2022 Satta Market

ऐसे में इस असमंजस के बीच देश के सबसे बड़े सट्टा बाजार FALODI ने अपना खुद का एक आंकलन जारी किया है जो इन विधानसभा चुनावों के परिणाम की एक धुंधली झलक प्रदान करते हैं. इस आंकलन के माध्यम से FADOLI सट्टा बाजार ने UTTAR PRADESH ELECTION 2022 और PUNJAB ELECTION 2022 के लिए किया है. इस सटीक आंकलन से FALODI ने बताया है कि कौन फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर राज करेगा. FALODI सट्टा बाजार द्वारा किए गए आंकलन के हिसाब से UTTAR PRADESH ELECTION 2022 में दूबारा से कमल का फूल खिलेगा यानी UTTAR PRADESH में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. वहीँ बात करें PUNJAB ELECTION 2022 की तो PUNJAB में CONGRESS के ऊपर झाड़ू फिरती हुई नजर आ रही है, यानी PUNJAB में AAM AADMI PARTY की सरकार बनने के आसार है.

Phalodi satta Bazar uttar pradesh chunav

सट्टा बाजार के अनुसार उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी 230 से लेकर 235 सीटों पर कमल खिला कमाल कर देगी. वही अखिलेश की साइकिल सिर्फ 125-126 सीटों का ही सफर तय कर पाएगी. बीएसपी और काँग्रेस का तो दूर दूर तक अता पता नहीं है. वही अगर पंजाब के चुनावों पर नजर डालें तो पंजाब में 117 सीटों में से 55-56 सीटों पर आम आदमी पार्टी के पाले में आएगी. काँग्रेस को सिर्फ 34-35 सीटों से ही काम चलाना पड़ेगा. अकाली दल 15-20 सीटों पर ही सिमट कर रह जाएगा. सट्टा बाजार में बीजेपी की एक सीट पर आपको 1 रुपये लगाने पर 20 पैसे का मुनाफा होगा. FALODI SATTA BAZAR द्वारा की गई इस आंकलन की सच्चाई कितने है वो तो चुनाव के नतीजे आने के बाद हो पता चलेगा. लेकिन सबसे ज़रूरी यह है कि चाहे कोई भी सरकार आए लेकिन विकास का पहिया लगातार घूमता रहना चाहिए ताकि देश और देशवासियों की उन्नती होती रहे और देश में लगातार सकारात्मक बदलाव होते रहें.

According to the satta market, under the leadership of Yogi Adityanath in Uttar Pradesh, the Bharatiya Janata Party will do wonders in 230 to 235 seats. The same Akhilesh’s cycle will be able to travel only for 125-126 seats. The identity of BSP and Congress is not known even far and wide. If we look at the Punjab elections, then out of 117 seats in Punjab, 55-56 seats will come in the court of Aam Aadmi Party. Congress will have to run from only 34-35 seats. Akali Dal will be reduced to only 15-20 seats. If you invest Re 1 on a seat of BJP in the satta market, you will get a profit of 20 paise. How much is the truth of this assessment made by FALODI SATTA BAZAR, it will be known after the results of the election. But the most important thing is that no matter which government comes, but the wheel of development should continue to spin so that the progress of the country and the countrymen continues and positive changes continue to take place in the country.

Leave a Comment

Google Adsense Code