{fcs.up.gov.in} यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2022

FCS UP | UP RATION CARD | RATION CARD UP | RASHAN CARD | fcs.up.nic.in | ration card list | rasad vibhag | up fcs | khadya rasad vibhag

Contents
[ FCS UP ] UP Ration Card (fcs.up.gov.in)खाद्य एवं रसद विभाग ( Khadya Rashad Vibhag ) – fcs.up.nic.inUP Ration Card 2021 (fcs.up.gov.in)FCS UP Ration Card के लाभFCS UP Ration Card APL, BPL तथा AAY श्रेणीTypes of UP Ration Card – राशन कार्ड के प्रकारFCS UP Ration Card 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?FCS UP Ration Card Eligibility and Required DocumentsUP Ration card Application Form PDFFCS UP राशन कार्ड जिलेवार सूची देखने की प्रक्रियाUP Ration Card List CHECK (fcs.up.gov.in) – Step By StepUP Ration card list 2021राशन कार्ड संख्या और राशन कार्ड अन्य विवरण से नाम कैसे खोजे ?#Phase 1: राशन कार्ड संख्या से#Phase 2: राशन कार्ड अन्य विवरण से{FCS} UP Ration card correction online कैसे करें ?संसोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Ration card correction Required documentUp Ration card Complaint (fcs.up.gov.in) कैसे करें ?Up Ration card Complaint Status कैसे check करें ?Aapurti Mobile App kya hai ?UP Ration Card APP Download कैसे करें ?FCS UP Ration Card Helpline No.FCS Ration Card से जुडी महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें1. FCS UP Ration card data2. उत्तर प्रदेश Ration Card के आंकड़े [ khadya Rasad vibhag stats }3. Ration Card Yojana {fcs.up.nic.in} में खाद्य पदार्थों का मूल्य4. आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत अवरुद्ध प्रवासी की पात्रता सूची5. सिस्टम इंटिग्रेटर डैशबोर्ड (खाद्यान्न वितरण) देखने की प्रक्रिया6. POS के माध्यम से खाद्यान्न वितरण ( डैशबोर्ड )7. POS के माध्यम से वितरित खाद्यान्न वितरण ( विस्तृत )8. खरीद सारांश देखने की प्रक्रिया9. सप्लाई चेन सारांश10. गोदाम विवरण ( जिलेवार गोदाम सूची देखने की प्रक्रिया )11. उचित दर दुकानों का व्यवस्थापन (fcs.up.nic.in)12. उचित दर दुकान के उठान का रोस्टर13. उठान/डोर स्टेप डिलेवरी की स्थिति14. खाद्यान्न आवंटन वितरण एवं अवशेष रिपोर्ट15. राशन कार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्रE- चालान प्रिंट KAISE KAREN ?1. उचित दर दुकान E चालान चीनी प्रिंट2. उचित दर दुकान E चालान चना प्रिंट3. आंगनबाड़ी हेतु उचित दर दुकान E चालान प्रिंट करने का तरीका4. उचित दर दुकान E चालान डाऊनलोड करने की प्रक्रियाउचित दर दुकानों के आवंटन हेतु चयन प्रक्रिया [ नगरीय क्षेत्रों & ग्रामीण क्षेत्रों ]चयन प्रक्रिया [ Selection Process ]#1. नगरीय क्षेत्र के लिये ऑनलाइन आवेदननगरीय क्षेत्रों में उचित दर दुकान के लिये जरूरी दस्तावेज#2. ग्रामीण क्षेत्र के लिये ऑनलाइन आवेदनग्रामीण क्षेत्र में उचित दर की दुकान के लिए जरूरी दस्तावेजFAQs- fcs up ration card Up Ration card list 2021 Age limit कितनी है?यूपी राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें?राशन कार्ड का यूनिट कैसे चेक करें?राशन कार्ड में नाम जुड़ा है या नहीं कैसे पता करें?राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से?नया राशन कार्ड कैसे बनेगा 2021?राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?fcs राशन कार्ड खोजें up

भारत में गरीबजनो की संख्या बहुत है। गरीबी व भूखमरी से मिटने के लिए भारत सरकार ने कई बड़ी तरह की योजनाएं चलाई है जिससे गरीबजनो को आर्थिक सहायता एवं उन्हें खुद का घर तथा डेली यूज वाली जरूरी चीजें मुहैया कराती आ रही है।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग (fcs.up.nic.in) सरकार द्वारा लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत सरकार गरीब जनों की लक्षित जनसंख्या को खाद्यान्न के मासिक कोटे की आपूर्ति राज्य सरकार द्वारा काम दरों में सब्सिडी के साथ मुहैया की जा रही है।

[ FCS UP ] UP Ration Card (fcs.up.gov.in)

राज्य सरकार ने सरकारी दुकानो का आवंटन किया है जिसमें गरीब निःसहाय जनों को वर्गीकरन के आधार पर अलग अलग प्रकार के कार्ड दिए जाते है जिसमें गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले तथा गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवार शामिल है।
इस लेख में हम Uttar Pradesh Rashan से जुड़ी जानकारी आपको बताएंगे साथ ही Ration Card List कैसे देखें एवं Ration Card के प्रत्येक पहलू पर हम चर्चा करेंगे।

In this article, we will tell you the information related to Uttar Pradesh Rashan, as well as how to see the Ration Card List and we will discuss each and every aspect of the Ration Card.

खाद्य एवं रसद विभाग ( Khadya Rashad Vibhag ) – fcs.up.nic.in

khadya एवं Rashad Vibhag उत्तर प्रदेश ने खाद्यान्न वितरण एवं इससे संबंधित सभी आवश्यक पहलुओं का एकीकरण करते हुए डिजिटलाइजेशन के माध्यम से एक प्लेटफॉर्म पर ला दिया है। FCS UP Ration Card के आवेदन के लिए या Ration card status एवं List देखने के लिए आपको जगह जगह भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी आब fcs.up.gov.in की वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम, राशन कार्ड पात्रता सूची, राशन कार्ड पात्रता सूची खोजें, सप्लाई चेन प्रबंधन प्रणाली आदि की जानकारी इस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।

UP Ration Card 2021 (fcs.up.gov.in)

खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी FCS UP Ration Card हर परिवार के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आपके पास अनिवार्य रूप से राशन कार्ड होना चाहिए। भारत सरकार ने पिछले साल ही पूरे देश के राशन कार्डो का एकीकरण करते हुए एक देश एक Ration Card Yojana शुरू की थी। पहले की व्यवस्था में आप अपने क्षेत्र के हिसाब से सरकारी दुकानों से राशन लेते थे लेकिन इस व्यवस्था में अब आप देश के किसी भी कोने से सरकारी दुकानों में कम दामों में आसानी से Rashan प्राप्त कर सकते है।

FCS UP Ration Card के लाभ

  • UP Ration Card { FCS UP } राज्य सरकार द्वारा जारी एक दस्तावेज है जो राशन खरीदने के अलावा पहचान के प्रमाण के रूप में प्रयोग किया जाता है।
  • Ration card FCS UP आपको आर्थिक स्थिति का भी प्रमाण होता है सरकार ने इसे आय के आधार पर वर्गीकृत किया है। जिससे आप सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से उठा सकते है।
  • राज्य सरकार ने कई अलग अलग विभागों में आवेदन के लिए राशन कार्ड दस्तावेज का होना अनिवार्य कर दिया है।
  • आप छात्रवृति आवेदन के लिए भी Ration Card {FCS UP} का उपयोग कर सकते है।

FCS UP Ration Card APL, BPL तथा AAY श्रेणी

राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों को कटेगरी के हिसाब से वर्गीकृत किया है जिसमें APL, BPL तथा AAY परिवार शामिल है। इन परिवारों को सरकार आय के हिसाब तय करती है कि किस परिवार को किस श्रेणी में रखना है। आप राशन कार्ड की वेबसाइट से APL, BPL और AAY की जिलेवार सूची, लाभार्थी के नाम, या राशन कार्ड नंबर ब्लॉक या पंचायत के हिसाब से आसानी से खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

Types of UP Ration Card – राशन कार्ड के प्रकार

khadya Rasad vibhag उत्तर प्रदेश ने राशन कार्ड की 3 श्रेणियां निर्धारित की है जोकि आय के आधार पर है। इन श्रेणियों में APL Ration card, BPL Ration card एवं AAY Ration card परिवार शामिल है।

  • APL Ration card { Above Poverty Line } : राज्य के वह परिवार जो गरीब रेखा से ऊपर जीवन यापन करते है उन्हें APL के अंतर्गत रखा गया है। इन परिवारो को सरकारी दुकानों से 15 किलो तक अनाज सरकारी दरों पर मिलता है।
  • BPL Ration card { Below Poverty Line } : BPL राशन कार्ड के तहत राज्य के वह परिवार आते है जो गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करते है। सरकारी राशन कोटे से इन परिवारों को प्रति महीने 25 किलो तक का राशन सस्ते दामों पर मिलता है। BPL ration card के लिए आवेदक की वार्षिक आय 10 हजार से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • AAY Ration card { Antyodaya Anna Yojana } : राशन कार्ड के AAY प्रकार के तहत जो बहुत गरीब तबके से आते है जिनके पास आय का कोई असीसीज स्त्रोत नहीं होता है उन्हें रखा गया है। AAY राशन कार्ड के परिवार प्रत्येक महीने सरकारी राशन कोटे से 35 किलो तक अनाज सस्ती दरों पर प्राप्त कर सकते है।

FCS UP Ration Card 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

khadya Rasad vibhag द्वारा जारी राशन कार्ड बनवाने के यदि आप इच्छुक है तो आप ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से BPL, APL राशन कार्डों का आवेदन कर सकते है। जिसकी प्रक्रिया निम्न है।

Step 1: राशन कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्यान एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट Fcs.up.gov.in पर जाना होगा।

Step 2: अब आपको होमपेज पर “डाऊनलोड फ़ॉर्म” के बटन पर क्लिक करना है।

FCS UP RATION CARD

Step 3: अब आपको अपने संबंधित राशन कार्ड FCS UP का फॉर्म डाऊनलोड करना है।

FCS UP RATION CARD

Step 4: अब आपको फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर पूछी गई जानकारी भरनी है।

Step 5: आपको संबंधित दस्तावेज सलंग्न करना है।

Step 6: अब आपको संबंधित विभाग में यह फॉर्म जमा करना है।

FCS UP Ration Card Eligibility and Required Documents

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी Ration Card के लिए यदि आप आवेदन करने के इछुक है तो आपके पास निम्न दस्तावेज [Documents] होना आवश्यक हैं

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पुराना बिजली का बिल
  • गैस कनेक्शन
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो।
  • मुखिया की पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • परिवार के समस्त सदस्यों की पासपोर्ट साइज फ़ोटो

UP Ration card Application Form PDF

राशन कार्ड आवेदन के लिए यदि आप फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

  1. Ration Card Application Form PDF ( ग्रामीण क्षेत्र )
  2. Ration Card Application Form PDF ( शहरी क्षेत्र )

FCS UP राशन कार्ड जिलेवार सूची देखने की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के नागरिकों को राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए कोटेदार या किसी अन्य सरकारी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिवर्ष राशन कार्ड धारकों की सूची अपडेट करती है जिसमें वे राशन कार्ड परिवारों के नाम अपडेट करती है। आप यदि जिलेवार राशन कार्ड सूची देखना चाहते है तो आप आसानी से खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर अपने राशन कार्ड क्रमांक की सहायता से UP Ration card list चेक कर सकते है। आगे हम इस आर्टिकल में लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया आपके साथ साझा करेंगे।

UP Ration Card List CHECK (fcs.up.gov.in) – Step By Step

khadya Rasad vibhag की आधिकारिक वेबसाइट पर आमजन BPL एवं APL परिवार सूची देखना चाहते है तो निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके देख सकते है।

Step 1: सबसे पहले आप खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जायें।

Step 2: अब आपको होमपेज पर “राशन कार्ड पात्रता की सूची” पर क्लिक करना है।

FCS UP RATION CARD

Step 3: अब आपके सामने एक नई सूची आएगी जिसमें जिलेवार सूची होगी। आपको अपना जिले का चयन करना है

FCS UP RATION CARD

Step 4: जिले पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और नई स्क्रीन आएगी जिसमें शहरी एवं ग्रामीण सूची आएगी। आपको अपने अनुसार सूची का चयन करना है।

FCS UP RATION CARD

Step 5: शहरी/ग्रामीण सूची का चयन करने के बाद राशन वितरक दुकानदार की सूची आपके सामने आएगी आपको दुकनदार के नाम पर क्लिक करना है।

FCS UP RATION CARD

Step 6: अब उसकी दुकान पर पंजीकृत सारे उम्मीदवारों की लिस्ट आ जायेगी।

Step 7: आपको अपना नाम उस सूची में ढूंढना है।

Step 8: अब आपको अपने नाम पर क्लिक करना है जिससे आपके राशन कार्ड पर दर्ज सारे नाम आपके सामने आ जायेंगे।

UP Ration card list 2021

  1. Agra
  2. Aligarh
  3. Ambedkar Nagar
  4. Amethi
  5. Amroha
  6. Auraiya
  7. Ayodhya
  8. Azamgarh
  9. Baghpat
  10. Bahraich
  11. Ballia
  12. Balrampur
  13. Banda
  14. Bara Banki
  15. Bareilly
  16. Basti
  17. Bijnor
  18. Budaun
  19. Bulandshahar
  20. Chandauli
  21. Chitrakoot
  22. Deoria
  23. Etah
  24. Etawah
  25. Farrukhabad
  26. Fatehpur
  27. Firozabad
  28. Gautam Buddha Nagar
  29. Ghaziabad
  30. Ghazipur
  31. Gonda
  32. Gorakhpur
  33. Hamirpur
  34. Hapur
  35. Hardoi
  36. Hathras
  37. Jalaun
  38. Jaunpur
  39. Jhansi
  40. Kannauj
  41. Kanpur Dehat
  42. Kanpur Nagar
  43. Kasganj
  44. Kaushambi
  45. Kheri
  46. Kushinagar
  47. Lalitpur
  48. Lucknow
  49. Mahoba
  50. Mahrajganj
  51. Mainpuri
  52. Mathura
  53. Mau
  54. Meerut
  55. Mirzapur
  56. Moradabad
  57. Muzaffarnagar
  58. Pilibhit
  59. Pratapgarh
  60. Prayagraj
  61. Rae Bareli
  62. Rampur
  63. Saharanpur
  64. Sambhal
  65. Sant Kabir Nagar
  66. Sant Ravidas Nagar (Bhadohi)
  67. Shahjahanpur
  68. Shamli
  69. Shrawasti
  70. Siddharthnagar
  71. Sitapur
  72. Sonbhadra
  73. Sultanpur
  74. Unnao
  75. Varanasi

राशन कार्ड संख्या और राशन कार्ड अन्य विवरण से नाम कैसे खोजे ?

ऊपर दी गई प्रक्रिया से सूची खोजने में यदि आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो यहां आपको 2 तरीके मिलेंगे, आप “राशन कार्ड संख्या से” सूची देख सकते है अन्यथा “राशन कार्ड अन्य विवरण से” आप सूची निकाल सकते है। आप इस तरीके को अपना कर राशन कार्ड नंबर की सहायता से आप सूची देख सकते है जिसकी प्रक्रिया निम्न है।

#0: आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाना होगा।

#0: अब आपको होमपेज पर “राशन कार्ड की पात्रता सूची खोजें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

FCS UP RATION CARD

#Phase 1: राशन कार्ड संख्या से

Step 1: राशन कार्ड संख्या से सूची देखने के लिए आपको “राशन कार्ड संख्या से” विकल्प का चुनाव करना होगा।

FCS UP RATION CARD

Step 2: अब आपको 12 अंको को राशन कार्ड संख्या दर्ज करनी है।

Step 3: अब आपको कैप्चा दर्ज करना है और खोजे पर क्लिक करना है

इस तरह आपके सामने राशन कार्ड सूची आ जायेगी।

#Phase 2: राशन कार्ड अन्य विवरण से

Step 1: दूसरा तरीका राशन कार्ड अन्य विवरण से है। आपको “राशन कार्ड अन्य विवरण से” विकल्प का चुनाव करना होगा।

FCS UP RATION CARD

Step 2: अब आपको जिला, क्षेत्र, विकासखण्ड/टाउन, कार्ड का प्रकार, मुखिया का नाम हिंदी या अंग्रेजी में, मुखिया के पिता का नाम।

Step 3: अब आपको “कैप्चा” दर्ज करना है और “खोजें” पर क्लिक करना है।

इस तरह आप इस प्रक्रिया से राशन कार्ड सूची देख सकते है।

{FCS} UP Ration card correction online कैसे करें ?

आप यदि राशन कार्ड धारक है और आपके UP Ration card name correction, या राशन कार्ड में जन्मतिथि, पता आदि में संसोधन करवाना चाहते है तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है।

  • Up Ration {FCS UP} के लिए यदि आप संसोधन करना चाहते है तो आपको RTPS के कार्यालय में जाना होगा।
  • वहां से आपको संसोधन फॉर्म {correction form} प्राप्त होगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गए जानकारी भरनी है।
  • अब आपको सम्बन्धित दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करना है।
  • अब आपको फॉर्म कार्यालय में जमा कर देना है। इस तरह आप संसोधन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

संसोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Ration card correction Required document

आपके राशन कार्ड में यदि किसी का नाम कट गया या किसी के नाम में गलती हो या पता गलत हुआ हो तो इस स्थिति में आपके पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • आवेदन पत्र विभागीय प्रपत्र संख्या ‘
  • यदि किसी का नाम जोड़ना है तो उसके आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र ( उस स्थिति में जब राशन कार्ड में कोई व्यक्ति की मृत्यु हो जाए )
  • जो जानकारी गलत है उससे संबंधित प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

Up Ration card Complaint (fcs.up.gov.in) कैसे करें ?

हमने आपको राशन कार्ड { UP FCS } से जुड़ी सरकारी जानकारी उपलब्ध कराई है। यदि आपको किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

Step 1: सबसे पहले आप fsc.up.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।

Step 2: अब आपको होमपेज पर “ऑनलाइन शिकायत करें” का विकल्प दिखेगा।

FCS UP RATION CARD

Step 3: आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 4: आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको “शिकायत दर्ज करें” का विकल्प दिखेगा। आपको वहां क्लिक करना है।

FCS UP RATION CARD

Step 5: आपके सामने एक फॉर्म खुल का आ जायेगा जिसमें आपको

शिकायतकर्ता का परिचय

  • शिकायतकर्ता का मोबाइल नं.
  • जिला
  • शिकायत कर्ता का क्षेत्र
  • नाम
  • पता
  • मोबाइल नं.
  • फोन नं.
  • ई-मेल आई० डी०
  • प्रोफेशन
  • वर्ग

शिकायत का विवरण

  • जिला
  • क्षेत्र
  • शिकायत का विषय
  • पूर्व शिकायतों की संख्या
  • शिकायत का विवरण

भरना है।

FCS UP

Step 6: अब आपको कैप्चा भरके “दर्ज करें” पर क्लिक करना है।

इस तरह आप शिकायत दर्ज कर सकते है।

Up Ration card Complaint Status कैसे check करें ?

(FCS) Ration Card में यदि आप शिकायत दर्ज कर चुके है और अपनी शिकायत का स्टेटस देखना चाहते है तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है।

Step 1: सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (fcs.up.gov.in) पर जायें।

Step 2: इसके बाद आपको होमपेज पर “ऑनलाइन शिकायत करें” का विकल्प दिखेगा।

Step 3: अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आ जायेगी जिसमें आपको “शिकायत की वर्तमान स्थिति देखें” का विकल्प दिखेगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना ।

Step 4: अब आपको शिकायत संख्या भर कर “प्रदर्शित करें” पर क्लिक करना है।

FCS UP RATION CARD

आपके सामने complaint Status आ जायेगा।

Aapurti Mobile App kya hai ?

सरकार द्वारा मिलने वाले राशन में जनता एवं सरकार के बीच पारदर्शिता बनाने के लिए उत्तर प्रदेश Khadya एवं Rashad Vibhag ने Aapurti Mobile App का निर्माण किया है किसकी सहायता से आप खाद्यान्न वितरण की रियाल टाइम अपडेट, ट्रैकिंग पा सकते है। इसमें जनपदस्तरीय राशन वितरण की ऑनलाइन ट्रैकिंग एवं कोटेदार के द्वारा दिये जाने वाला राशन का स्टॉक संबंधित सभी सूचनाएं आप प्राप्त कर सकते है।

UP Ration Card APP Download कैसे करें ?

khadya एवं Rashad Vibhag की आधिकारिक वेबसाइट से यदि आप मोबाइल app डाऊनलोड करना चाहते है तो आप आया तरीके को फॉलो करें।

  • मोबाइल एप्लीकेशन डाऊनलोड करने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (fcs.up.gov.in) पर जायें।
  • अब आपको होमपेज पर जाना है और स्क्रोल करते हुए नीचे जाएं।
  • आपको “मोबाइल एप डाऊनलोड करें” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमें AAPURTI MOBILE APP, Dispatch mobile app, godown receive Mobile app, godown to FPS lifting, FPS Receive Mobile app, Paddy Purchase Mobile app आदि उपलब्ध है।
  • आपको अपने संबंधित एप्लिकेशन पर क्लिक करना है। इस तरह वो App downlod हो जाएगा।

FCS UP Ration Card Helpline No.

इस आर्टिकल में हमने आपको Ration Card से जुड़ी सारी जानकारी मुहैया कराई है। यदि आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप नीचे दिए गए नम्बरो पर Call करके जानकारी हासिल कर सकते है।

Toll free No. : 1800 1800 150
Helpline Number : 1967 / 14445

FCS Ration Card से जुडी महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें

  1. Up Ration card data
  2. उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के आंकड़े | khadya Rasad vibhag stats
  3. राशन कार्ड योजना में खाद्य पदार्थों का मूल्य
  4. आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत अवरुद्ध प्रवासी की पात्रता सूची
  5. सिस्टम इंटिग्रेटर डैशबोर्ड (खाद्यान्न वितरण) देखने की प्रक्रिया
  6. POS के माध्यम से खाद्यान्न वितरण (डैशबोर्ड)
  7. POS के माध्यम से वितरित खाद्यान्न वितरण (विस्तृत)
  8. खरीद सारांश देखने की प्रक्रिया
  9. सप्लाई चेन सारांश
  10. गोदाम विवरण | जिलेवार गोदाम सूची देखने की प्रक्रिया।
  11. उचित दर दुकानों का व्यवस्थापन :
  12. उठान/डोर स्टेप डिलेवरी की स्थिति :-
  13. खाद्यान्न आवंटन वितरण एवं अवशेष रिपोर्ट
  14. राशन कार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र

1. FCS UP Ration card data

कुल अंत्योदय कार्ड4091400
कुल अंत्योदय लाभार्थी12838115

2. उत्तर प्रदेश Ration Card के आंकड़े [ khadya Rasad vibhag stats }

  • कुल राशन कार्ड की संख्या – 3.5 करोड़
  • लाभार्थी- 14.72 करोड़
  • लाभार्थी आधार सीडिंग- 14.54 करोड़
  • उचित दर विक्रेता- 79766
  • राशन वितरण- 7.47 लाख मेट्रिक टन

3. Ration Card Yojana {fcs.up.nic.in} में खाद्य पदार्थों का मूल्य

  • चावल– 3 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गेहूं– 2 रुपये प्रति किलोग्राम
  • शक्कर– 13.50 रुपये प्रति किलो ग्राम

4. आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत अवरुद्ध प्रवासी की पात्रता सूची

काम धंधे के लिए राज्य से बाहर रहने वाले प्रवासियों के लिए UP Ration Card {FCS} में सूची देखने की सुविधा प्रदान की है जिसकी प्रक्रिया निम्न है।

  • सबसे पहले आप खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (fcs.up.gov.in) पर जाएं
  • होम पेज पर आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे जाना है वहां आप को “आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत अवरुद्ध प्रवासी की पात्रता सूची” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने जिलेवार सूची आ जायेगी। जिसमें आपको अपने सम्बन्धित जिले का चयन करना है।
  • जिला चुनने के बाद आपकी स्क्रीन में शहरी एवं ग्रामीण सूची आएगी आपको अपनी सम्बंधित क्षेत्र पर क्लिक करना है।
  • अब आपको टाउन/ब्लॉक का चयन करना है।
  • अब आपके सामने दुकानदारों की सूची आ जायेगी।
  • अपने संबंधित दुकानदार पर क्लिक करते ही आपके सामने उस दुकान पर पंजीकृत प्रवासी राशन कार्ड धारकों की संख्या आ जायेगी।
  • अब आपको अपना नाम देखना है और अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है आपकी जानकारी आपके सामने आ जायेगी।

5. सिस्टम इंटिग्रेटर डैशबोर्ड (खाद्यान्न वितरण) देखने की प्रक्रिया

यदि आप Ration Card में खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया देखना चाहते हैं एवं सिस्टम इंटीग्रेटर एयरपोर्ट देखना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको खाद एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (fcs.up.gov.in) पर जाना होगा।
  • अब आप स्क्रॉल करते हुए “महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनाओं” के सेक्शन में “सिस्टम इंटीग्रेटर डाउनलोड खाद्यान्न वितरण” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी “सिस्टम इंटीग्रेटर डैशबोर्ड खाद्य वितरण (नगरीय)” एवं “सिस्टम इंटीग्रेटर डैशबोर्ड डैशबोर्ड (ग्रामीण)” की पूरी जानकारी होगी।

6. POS के माध्यम से खाद्यान्न वितरण ( डैशबोर्ड )

पी ओ एस के माध्यम से खाद्यान्न वितरण डैशबोर्ड देखना चाहते हैं तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करते हुए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट ( fcs.up.gov.in ) पर जाना होगा।
  • अब आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे “महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनाओं” के सेक्शन पर जाना होगा जहां आपको “POS के माध्यम से खाद्यान्न वितरण” (डैशबोर्ड) की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो आ जाएगी जिसमें युवर डैशबोर्ड, फ़ूड ग्रेन डिस्ट्रीब्यूशन डैशबोर्ड की पूरी जानकारी है।

7. POS के माध्यम से वितरित खाद्यान्न वितरण ( विस्तृत )

POS के माध्यम से यदि आप वितरित खाद्यान्न वितरण का सारांश देखना चाहते है तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है।

सबसे पहले आप खाद एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट [FCS] पर जाएं फिर आपको होम पेज पर स्क्रॉल करते हुए नीचे जाना है जहां आपको “पीओएस के माध्यम से वितरित खाद्यान्न वितरण विस्तृत” के लिंक पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमें वितरित खाद्यान्न की सारांश आपके सामने दिखाई देगा।

8. खरीद सारांश देखने की प्रक्रिया

राशन कार्ड के अंतर्गत यदि आप खरीद सारांश देखने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आप इस स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

  • इससे पहले आप उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट [fcs.up.nic.in] पर जाएं
  • होम पेज पर आपको “खरीद सारांश” का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने रिपोर्ट आ जाएगी अपने संबंधित रिपोर्ट जानने के लिए उस लिंक पर क्लिक कर सकते है।

9. सप्लाई चेन सारांश

राशन कार्ड आवंटन हेतु विवरण देखने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट {fcs.up.nic.in} पर जाएं
  • अब आपको होम पेज पर “सप्लाई चैन सारांश” उसका विकल्प दिखेगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है अब आपने माह एवं वर्ष करके अपने अनुसार आवंटन हेतु विवरण देख सकते हैं।

10. गोदाम विवरण ( जिलेवार गोदाम सूची देखने की प्रक्रिया )

खाद एवं रसद विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आप जिले में वितरित होने वाले राशन के गोदामों की सूची आसानी से देख सकते हैं जिसकी प्रक्रिया निम्न है

  • सबसे पहले आप राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट {fcs.up.nic.in} पर जाएं ।
  • अब आपको होम पेज पर “गोदाम विवरण” का विकल्प दिखेगा
  • उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई सूची आ जाएगी जिसमें जिले के हिसाब से ग्रामीण एवं नगरीय गोदामों की सूची आपके सामने आ जाएगी।

11. उचित दर दुकानों का व्यवस्थापन (fcs.up.nic.in)

आवंटित उचित दर दुकानों के सापेक्ष कार्यरत, निलंबित, निरस्त एवं संबद्धिकरण दुकानों की संख्या देखने के लिये निम्न तरीकों को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट { FCS } पर जाना होगा।
  • अब आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे “महत्वपूर्ण जनउपयोगी सूचनाओं” के सेक्शन पर जाना होगा जहां आपको “उचित डर दुकानों का व्यवस्थापन” की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने सभी दुकानों की संख्या एवं उनसे संबंधित जानकारी आपके सामने आ जायेगी।

12. उचित दर दुकान के उठान का रोस्टर

उचित दर दुकानों के उठान का रोस्टर देखने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको fsc.up.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको “उचित दर दुकानों के उठान का रोस्टर” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको जिला, गो डाउन तथा लिफ्टिंग डे चुनकर “view” पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपके सामने उचित दर दुकानों के उठान का रोस्टर आ जायेगा।

13. उठान/डोर स्टेप डिलेवरी की स्थिति

उठान/डोर स्टेप की डिलिवरी की स्थिति देखने के लिए आप इस तरीके को फॉलो करें।

  • आप खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट { fcs.up.nic.in } पर जायें।
  • अब आप “उठान/डोर स्टेप डिलेवरी की स्थिति” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक नई स्क्रीन आ जायेगी जिसमें आपको वर्ष चुनना है, महीना के चयन करना है और अपने सम्बंधित उठान को चुनकर “देखें” के बटन पर क्लिक करना है।

14. खाद्यान्न आवंटन वितरण एवं अवशेष रिपोर्ट

खाद्यान्न आवंटन वितरण एवं अवशेष रिपोर्ट देखने के लिए आप इस प्रक्रिया को फ़ॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले आप राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट (FCS) पर जाएं
  • अब आपको होम पेज पर “खाद्यान्न आवंटन वितरण एवं अवशेष रिपोर्ट” के बटन पर क्लिक करना है।
  • जिस माह की आपको रिपोर्ट देखनी है आप वर्ष एवं माह ला चयन करके “देखें” बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने जिलेवार रिपोर्ट आ जायेगी।
  • यदि आप क्षेत्रवार रिपोर्ट देखना चाहते है तो आपको जिले पर क्लिक करना है आपके सामने नगरीय एवं ग्रामीण सूची आ जायेगी।

15. राशन कार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र

यदि आप अपने दुकानदार से संतुष्ट नही है या अपना दुकानदार बदलना चाहते है तो आप इस तरीके को फॉलो करें

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (FCS UP) पर जायें।
  • अब आपको स्क्रोल करते हुये नीचे जाना है जहां आपको “राशन कार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र” के चयन करना है।
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको राशन कार्ड नम्बर एवं कैप्चा अंकित करना है तथा देखें पर क्लिक करना है।

E- चालान प्रिंट KAISE KAREN ?

  1. उचित दर दुकान E चालान चीनी प्रिंट
  2. उचित दर दुकान E चालान चना प्रिंट
  3. आंगनबाड़ी हेतु उचित दर दुकान E चालान प्रिंट करने का तरीका
  4. उचित दर दुकान E चालान डाऊनलोड करने की प्रक्रिया [print e challan]

1. उचित दर दुकान E चालान चीनी प्रिंट

यदि आप उचित दर दुकान का चीनी के लिए E चालान प्रिंट करना चाहते है तो यह तरीका फॉलो करें।

  • आपको राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आप होमपेज पर स्क्रोल करते हुए नीचे जायें। जहां आपको “उचित दर दुकान E chalan (चीनी) प्रिंट” का विकल्प दिखेगा। आपको उस विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपको जिला, क्षेत्र, निकाय खंड, दुकान कोड संख्या, आवंटन माह, वित्तीय वर्ष और आवंटन का प्रकार चुनना है।
  • अब आपको “देखें” बटन पर क्लिक करना है।

2. उचित दर दुकान E चालान चना प्रिंट

खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट से यदि आप चने के लिए E CHALAN प्रिंट करवाना चाहते है तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप राशन कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट (FCS UP)पर जायें।
  • होमपेज पर स्क्रोल करते हुए नीचे जाएं जहां आपको “E CHALAN डाऊनलोड चना” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जिला, क्षेत्र, निकाय खंड, दुकान कोड संख्या, आवंटन माह, वित्तीय वर्ष और आवंटन का प्रकार चुनना है।
  • अब आपको “देखें” बटन पर क्लिक करना है।

3. आंगनबाड़ी हेतु उचित दर दुकान E चालान प्रिंट करने का तरीका

आंगनवाड़ी हेतु उचित दर दुकान E चालान प्रिंट करने के लिए यह प्रक्रिया फॉलो करें।

  • आप FCS UP राशन कार्ड की वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको होमपेज पर स्क्रोल करते हुए नीचे आने है जहां आपको “आंगनबाड़ी हेतु उचित दर दुकान E चालान प्रिंट” का विकल्प दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको जिला, क्षेत्र, निकाय खंड, दुकान कोड संख्या, आवंटन माह, वित्तीय वर्ष और आवंटन का प्रकार चुनना है।
  • अब आपको “देखें” बटन पर क्लिक करना है।

4. उचित दर दुकान E चालान डाऊनलोड करने की प्रक्रिया

उचित दर दुकानों के लिए यदि आप E चालान डाऊनलोड करना चाहते है तो इस तरीके को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले आपको खाद्यान्न एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (FCS UP)पर जाना होगा।
  2. अब आपको होमपेज पर मेनू बार मे “उचित दर दुकान E चालान” का विकल्प दिखेगा।
  3. इन विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको जिला, क्षेत्र (नगरीय या ग्रामीण), निकाय विकास खंड, दुकान कोड संख्या, आवंटन माह, वित्तीय वर्ष, आवंटन का प्रकार दर्ज करना है।
  4. अब आपको “देखें” बटन पर क्लिक करना है। आपके साणे E CHALAN आ जाएगा।

उचित दर दुकानों के आवंटन हेतु चयन प्रक्रिया [ नगरीय क्षेत्रों & ग्रामीण क्षेत्रों ]

जिलापूर्ति अधिकारी अपने लॉगिन से मृतक आश्रित, स्वयं सहायता समूह एवं फुटकर मिट्टी तेल विक्रेता हेतु प्राथमिकता के आधार पर आवंटित किए जाने वाली दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों में आरक्षण एवं रिक्त की दिनांक आदि फ़्लैगिंग करेंगे एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रकशित करेंगे।

चयन प्रक्रिया [ Selection Process ]

  • जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा चयन समिति की बैठक की ये तिथि ऑनलाइन निर्धारित की जायेगी। जिसकी सूचना सभी आवेदकों को SMS के द्वारा भेज दी जाएगी।
  • अर्ह आवेदकों को लिखित तौर पर सूचित कर प्राप्ति रसीद सुरक्षित कर ली जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी के समक्ष लॉटरी निकाली जाएगी जिसमें अर्ह आवेदक भी उपस्थित होंगे।
  • चयनित अभ्यर्थी पर जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरांत जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा समस्त औपचारिकता पूर्ण कराते हुए डिजिटल हस्ताक्षर कर नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा।

NOTE: सम्पूर्ण प्रक्रिया आवेदन के 1 महीने के भीतर होगी।

#1. नगरीय क्षेत्र के लिये ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आप राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट {FCS UP} पर जायें।
  • होमपेज पर पहुंच करआप स्क्रोल करते हुए नीचे जायें जहां आपको “नगरीय क्षेत्रों में उचित दर दुकान के आवंटन हेतु आवेदन” का विकल्प दिखेगा।
  • अब आपको अपना जिला चुनना है। अगर उस जिले में कोई भी उचित दर की दुकान आवंटन के लिए उपलब्ध नहीं होगी तो वहां प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब आपको आगे की प्रक्रिया पूरी करते हुए फॉर्म भरना है।

नगरीय क्षेत्रों में उचित दर दुकान के लिये जरूरी दस्तावेज

नगरीय क्षेत्रों में उचित दर दुकान प्राप्त करने के लिए व्यक्ति के पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • आवेदक का आधार
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आरक्षण वर्ग का प्रमाण पत्र
  • शैक्षिणक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (न्यूनतम हाईस्कूल या उसके समकक्ष)
  • आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में अभियोग पंजीकृत न होने संबंधित शपथ पत्र
  • आवेदक के परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम दुकान आवंटित न हो इस आशय का प्रमाण पत्र
  • आवेदक के सभासद का पारिवारिक सदस्य न होने संबंधी शपथ पत्र
  • आवेदक के बैंक खाते में न्यूनतम 40 हजार रुपये उपलब्ध होने संबंधी प्रमाण पत्र
  • पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र
  • जिलाधिकारी दवा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र/ चरित्र प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की पावती रसीद

#2. ग्रामीण क्षेत्र के लिये ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आप FCS UP राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट {FCS UP}पर जायें।
  • होमपेज पर पहुंच कर आप स्क्रोल करते हुए नीचे जायें जहां आपको “ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर दुकान के आवंटन हेतु आवेदन” का विकल्प दिखेगा।
  • अब आपको अपना जिला चुनना है। अगर उस जिले में कोई भी उचित दर की दुकान आवंटन के लिए उपलब्ध नहीं होगी तो वहां प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब आपको आगे की प्रक्रिया पूरी करते हुए फॉर्म भरना है। तथा जरूरी दस्तावेज सलंग्न करना है।

ग्रामीण क्षेत्र में उचित दर की दुकान के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आरक्षण वर्ग का प्रमाण पत्र
  • आवेदक की आयु कम से कम 21 साल की हो इसका प्रमाण पत्र
  • आवेदक के ग्राम प्रधान का पारिवारिक सदस्य न होने का प्रमाण पत्र
  • शैक्षिणक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (न्यूनतम हाईस्कूल या उसके समकक्ष)
  • आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में अभियोग पंजीकृत न होने संबंधित शपथ पत्र
  • आवेदक के परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम दुकान आवंटित न हो इस आशय का प्रमाण पत्र
  • आवेदक के बैंक खाते में न्यूनतम 40 हजार रुपये उपलब्ध होने संबंधी प्रमाण पत्र
  • पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र
  • जिलाधिकारी दवा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र/ चरित्र प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की पावती रसीद

FAQs- fcs up ration card

Up Ration card list 2021 Age limit कितनी है?

सरकार ने राशन कार्ड बनवाने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की है।

यूपी राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें?

step 1: सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की वेबसाइट पर जाएँ
step 2: अब आप NFSA सूची खोजें
step 3: इसके पश्चात आप जिले का चयन करें
step 4: अब आप अपना क्षेत्र चुनें.
step 5. अब आप अपने दुकानदार का नाम चुनें
step 6: अब आप अपना नाम या’ राशन कार्ड नम्बर दर्ज करें

राशन कार्ड का यूनिट कैसे चेक करें?

Step 1: सबसे पहले आप NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Step 2: होमपेज पर आपको राशन कार्ड के सेक्शन में ration card details on state portal का विकल्प दिखेगा।
Step 3: अब आप उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट देखना चाहते है तो अपने राज्य का चयन करें।
Step 4: अब आपके सामने जिलेवार सूची आ जायेगी
Step 5: आप जिले का चयन करें। इसके पश्चात आपके सामने ग्रामीण एव शहरी सूची आ जाएगी।
Step 6 : यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आप अपने ब्लॉक का चयन करें यदि आप नगरीय क्षेत्र से हैं तो आप टाउन का चयन करें।
Step7 : अब आप अपनी ग्राम पंचायत का चयन करें।
Step 8: अब आपके सामने दुकानदार का नाम आ जायेगा एवं पात्र गृहस्थी की राशन कार्ड की कुल संख्या आ जायेगी
Step 9: आपको कुल राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना है।
Step 10: अब आपके सामने लिस्ट आ जायेगी जिसमें आप अपना नाम खोज लें।

राशन कार्ड में नाम जुड़ा है या नहीं कैसे पता करें?

> NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
> होमपेज पर आपको राशन कार्ड के सेक्शन में ration card details on state portal का विकल्प दिखेगा।
> अब आप उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट देखना चाहते है तो अपने राज्य का चयन करें।
> अब आपके सामने जिलेवार सूची आ जायेगी
> आप जिले का चयन करें। इसके पश्चात आपके सामने ग्रामीण एव शहरी सूची आ जाएगी।
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आप अपने ब्लॉक का चयन करें यदि आप नगरीय क्षेत्र से हैं तो आप टाउन का चयन करें।
> अब आप अपनी ग्राम पंचायत का चयन करें।
> अब आपके सामने दुकानदार का नाम आ जायेगा एवं पात्र गृहस्थी की राशन कार्ड की कुल संख्या आ जायेगी
> आपको कुल राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना है।
> आपके सामने राशन कार्ड धारकों की सूची आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम खोजकर अपनी राशन कार्ड संख्या पर क्लिक कर दें
> आपके सामने आपके राशन कार्ड का विवरण आ जायेगा जिसमें आप चेक कर सकते हैं की आपका नाम जोड़ा गया या नहीं

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से?

राशन कार्ड में ऑनलाइन या मोबाइल फोन के द्वारा सुधार करने का या नया नाम जोड़ने का कोई प्रावधान नहीं है आप जनसेवा केंद्र या तहसील में जाकर नया नाम जोड़ सकते हैं

नया राशन कार्ड कैसे बनेगा 2021?

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको नजदीकी कार्यालय या तहसील जाना होगा

राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

राशन कार्ड में नाम हटाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा. आप ब्लाक कार्यालय. नजदीकी सरकारी दूकान या तहसील से फॉर्म प्राप्त करके उसमें पूछी गई जानकारी को भरके राशन कार्ड से नाम हटवा सकते हैं

राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

> सबसे पहले आप खाद्य एवं रसद विभाग की अधिकारिक वेबसाइट fcs.gov.in पर जाएँ
> होमपेज पर आपको nfsa के अंतर्गत पात्रता सूची के विकल्प का चयन करना है
>आप जिले का चयन करें। इसके पश्चात आपके सामने ग्रामीण एव शहरी सूची आ जाएगी।
यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आप अपने ब्लॉक का चयन करें यदि आप नगरीय क्षेत्र से हैं तो आप टाउन का चयन करें।
> अब आप अपनी ग्राम पंचायत का चयन करें।
> अब आपके सामने दुकानदार का नाम आ जायेगा एवं पात्र गृहस्थी की राशन कार्ड की कुल संख्या आ जायेगी
> आपको कुल राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना है।
> आपके सामने राशन कार्ड धारकों की सूची आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम खोजकर अपनी राशन कार्ड संख्या पर क्लिक कर दें
> आपके सामने आपके राशन कार्ड का विवरण आ जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

राशन कार्ड में मोबाइल नम्बर चेंज करने के लिए आपको ब्लाक पंचायत कार्यालय, सरकारी दूकान या तहसील में आवेदन देना होगा

fcs राशन कार्ड खोजें up

राशन कार्ड खोजने के लिए आपको उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.

Leave a Comment

Google Adsense Code