जनरल में कौन कौन सी जाति आती है | General Mein Kaun Kaun Si Jaati Aati Hai)

जनरल में कौन कौन सी जाति आती है | General Mein Kaun Kaun Si Jaati Aati Hai | General Cast | सामान्य वर्ग जाति सूची | सामान्य जाति सूची | ब्राह्मण में कौन कौन सी जाति आती है | ब्राह्मण में कौन-कौन सी जाति आती है

जनरल में कौन कौन सी जाति आती है (General Mein Kaun Kaun Si Jaati Aati Hai)

जनरल में कौन कौन सी जाति आती है

अक्सर किसी प्रतियोगी परीक्षा या किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते समय आपसे अक्सर यह पूछा जाता होगा कि आप किस श्रेणी में आते हैं. आपके सामने कई तरह के विकल्प आते होने जैसे SC ST OBC GENERAL EWS इत्यादि और आप इन विकल्पों से उस श्रेणी को चुनते होंगे जिसके अन्तर्गत आप आते हैं. जो लोग GENERAL श्रेणी के अलावा दूसरे श्रेणियों का चयन करते हैं उनको नौकरी में आरक्षण और उम्र में छूट मिलती है लेकिन GENERAL श्रेणी में आने वालों को यह व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. लेकिन आपने क्या अभी सोचा है कि वो कौन कौन जातियां होती हैं जो GENERAL श्रेणी के अंतर्गत आती है और आरक्षण के लाभ से वंचित रह जाती है. अगर आपने मन में भी यही सवाल आता है तो आप इस लेख को पढ़ना जारी रखे क्यूंकि आपके सवालों का जवाब इस लेख में उपलब्ध है.

अधिक जाने: (ओबीसी) OBC में कौन-कौन सी जाति आती है 

क्या है GENERAL श्रेणी

GENERAL या समान्य श्रेणी वो श्रेणी या वर्ग है जिसमें अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग शामिल नहीं होते हैं. संपूर्ण भारत में समान्य श्रेणी के अंतर्गत आने वाली जातियां विभिन्न विभिन्न राज्यों पर निर्भर करती है. आप general श्रेणी में आते हैं या नहीं, यह उस राज्य पर निर्भर करता है जिसमें आप रहते हैं कि राज्य द्वारा आपकी जाति को सामान्य श्रेणी में रखा गया है या किसी आरक्षित श्रेणी में.

अधिक जाने: ब्राह्मण में कौन कौन सी जाति आती हैं

देश में मुख्यतौर पर निम्न जातियों को GENERAL CATEGORY का दर्जा प्राप्त है :

  • ब्राह्मण
  • क्षत्रिय
  • बनिया (वैश्य)
  • पंजाबी
  • राजपूत

इसके अलावा हर राज्य के द्वारा यह तय किया जाता है कि किन जातियों को GENERAL CATEGORY में रखा जाएगा. अगर बात करें देश के प्रमुख राज्यों की तो हर राज्य में GENERAL CATEGORY के अंतर्गत आने वाली जातियों की सूची अलग अलग है. किसी एक राज्य में सामन्य श्रेणी में आने वाली जाति किसी दूसरे राज्य में पिछड़े वर्ग में गिने जाती है.

अधिक जाने: अनुसूचित जनजाति में कौन-कौन सी जाति आती है

GENERAL श्रेणी में आने वाली जातियां

निम्न सूची विभिन्न राज्यों के हिसाब से निर्धारित की गई सामन्य श्रेणी में आने वाली जातियों की है –

उत्तर प्रदेश

  • ब्राह्मण
  • ठाकुर
  • वैश्य
  • त्यागी
  • भूमिहार
  • मुस्लिम
  • ईसाई

बिहार

  • ब्राह्मण
  • राजपूत
  • भूमिहार
  • कायस्थ
  • मुस्लिम – पठान, मुगल, शेख, सैय्यद

राजस्थान

  • राजपूत
  • वैश्य

उत्तराखंड

  • राजपूत
  • ब्राह्मण

पंजाब

  • जाट
  • सिख
  • ब्राह्मण
  • राजपूत
  • बनिया
  • पंजाबी

बंगाल

  • ब्राह्मण
  • कायस्थ
  • बैद्य

झारखंड

  • ब्राह्मण
  • राजपूत
  • भूमिहार
  • कायस्थ
  • मुस्लिम- पठान, मुगल, शेख, सैय्यद

गुजरात

  • पाटीदार
  • पटेल
  • ब्राह्मण

अधिक जाने: SC-ST में कौन कौन सी जाति आती है

भारत की कुल जनसंख्या की 35 प्रतिशत आबादी general श्रेणी के अंतर्गत आती है. हालांकि सरकार के द्वारा जनरल श्रेणी के लोगों को कोई खास लाभ और आरक्षण नहीं मिलता हैं इसीलिए आरक्षण को लेकर समय समय पर सामन्य वर्ग की अलग अलग जातियां सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखती है. कई बार इन माँगों पर सरकार का ध्यान चला जाता है लेकिन अगर इन माँगों को अनसुना कर दिया जाता है तो देश में आंदोलन और विरोध का दौर शुरू हो जाता है जो सरकार के सामने विरोध प्रकट करने के लिए होता है.

यह भी जाने:

Leave a Comment

Google Adsense Code