{HREX} Employment Department Haryana 2021

भारत में बेरोजगारी की समस्या कोई आज की नहीं है। सालों से भारतीय युवा इस समस्या से बिलख रहे है। बेरोजगारी रूपी शैतान दिन प्रतिदिन भारत मे बढ़ता जा रहा है। लाखों युवा पढ़ाई पूरी करने के बाद एक बेहतर नौकरी की तलाश में रहते है लेकिन उनकी यह तलाश खत्म नहीं होती। उन्हें मनचाही नौकरी नहीं मिल पाती। मजबूरन युवाओं के हाथ निराशा लगती है और वे टूट जाते है। भारत सरकार एवं राज्य सरकारें भी इस समस्या से निजात पाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। भारत मे बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने के लिए हरियाणा सरकार ने डिजिटलाइजेशन का उपयोग करते हुए एक ऐसे ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है जहां जॉब सीकर एवं एम्प्लॉयर दोनों ही यहां रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस पोर्टल का नाम HREX (employment department Haryana) है।

UP Ration Card List

HREX : employment department haryana

11 दिसंबर 2019 को हरियाणा रोजगार मेला या HREX योजना की नींव रखी गई थी। इस पोर्टल में जॉब सीकर अर्थात जॉब प्राप्त करने वाले एवं एम्प्लायर अर्थात नियोक्ता रजिस्ट्रेशन कर सकते है। हरियाणा में रहने वाले पढ़े लिखे युवा-युवतियां इस पोर्टल पर पंजीकरण करके मनचाही जॉब पा सकती है।

HREX haryana rojgar mela (new update)

रोजगार मंडल विभाग ३१ जनवरी को ऑनलाइन जॉब फेयर का आयोजन करेगा जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी हरियाणा रोजगार पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते है. पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन तय की गयी है

Haryana rojgar mela apply online

हरियाणा सरकार द्वारा जारी हरियाणा रोजगार मेला पोर्टल पर योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध है। जिसमें देशी विदेशी कंपनियां भाग लेती है और युवाओं को उनके योग्यता के हिसाब से मनचाही जॉब देती है। यदि आप भी पढ़े लिखे है और रोजगार की तलाश में है तो हरियाणा सरकार द्वारा जारी इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके पंजीकरण कर सकते है।

Employment department haryana kya hai

हरियाणा रोजगार एक्सचेंज हरियाणा में रह रहे पढ़े लिखे बेरोजगारों को जॉब दिलवाने वाला ऑनलाइन पोर्टल है। हरियाणा रोजगार मेला पोर्टल में एम्पलॉयर के अलावा जॉब सीकर भी रजिस्ट्रेशन करते है और एम्प्लॉय को हायर करते है। रोजगार एक्सचेंज मुख्य रूप से 3 प्रकार से कार्य करता है। आवेदकों का पंजीकरण और उनकी नियुक्ति, नौकरी चाहने वालों को व्यवसायिक मार्गदर्शन प्रदान करना और संगठित क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों से रोजगार बाजार की जानकारी के आंकड़े एकत्र करना। एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में नियोक्ताओं के साथ साथ नौकरी चाहने वालों को मुफ्त सेवाएं दी जा रही है।

रोजगार मेला क्या है-

हरियाणा सरकार द्वारा जारी एम्प्लॉयमेंट पोर्टल के माध्यम से रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें तय समय सीमा तक हरियाणा के युवाओं को आवेदन करना होता है और निश्चित समय पर शामिल होकर रोजगार मेला में भाग ले सकते है।

बेरोजगारी भत्ता क्या है-

इस योजना के तहत राज्य सरकार हरियाणा में निवास करने वाले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करती है जब तक उन्हें कोई उचित रोजगार नहीं मिलता। इसमें राज्य सरकार प्रति महीने भत्ता देती है। जिसमें योग्यता अनुसार राशि दी जाती है। बारहवीं पास युवाओं को 900 रुपये प्रति महीने, स्नातक पास युवाओं को 1500 और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को 3 हजार प्रति महीने की राशि दी जाती है।

स्वरोजगार मार्गदर्शन क्या है

इस योजना में हरियाणा एम्प्लॉयमेंट के अधिकारी राज्य में रहने वाले युवाओ को खुद का व्यापार शुरू करने के लिए मार्गदर्शित करते है। इसमें युवाओं को अपने व्यापार को आगे कैसे बढ़ाएं जैसे कई तरह की चीजों को सिखाया जाता है। राज्य सरकार के अधिकारी सफल व्यापार करके रोजगार सृजन के तरीकों को बताते है।

Haryana Rojgar mela yojana overview

योजना का नाम हरियाणा रोजगार मेला
शुरू की गई हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थीहरियाणा के पढ़े लिखे बेरोजगार युवा- युवतियां
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
अब तक नौकरी प्राप्त हुई886830 लोगों को
कुल पंजीकृत नियोक्ता7201
आधिकारिक वेबसाइट hrex.gov.in

HREX – haryana employment department का उद्देश्य :-

हरियाणा सरकार ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर अंकुश लगाने के लिए इस पोर्टल का आरंभ किया है। राज्य के पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी की तलाश के लिए भटकना न पड़े इस उद्देश्य के साथ इस पोर्टल का आरंभ किया गया है। नौकरी के अलावा इस पोर्टल में राज्य सरकार स्वरोजगार, रोजगार मेला जैसे कैम्पेन चलाती है।

HREX haryana employment department | हरियाणा रोजगार मेला के लिए जरूरी दस्तावेज

• आधार कार्ड
• पहचान पत्र
• मोबाइल नंबर
• पासपोर्ट साइज फोटो
• आवेदक 18 वर्ष का हो
• बेरोजगार ही इस योजना के लिए पात्र हैं।
• आवेदक हरियाणा का निवासी हो

हरियाणा रोजगार मेला में आवेदन करने का तरीका | HREX haryana employment department apply online

यदि आप रोजगार की तलाश में है और हरियाणा के निवासी है तो आप इस पोर्टल में पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण की प्रक्रिया निम्न है।

• सबसे पहले आप एम्प्लॉयमेंट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
• अब आपको होमपेज पर account/खाता का विकल्प दिखेगा। जिसमें आपको register/ पंजीकरण के विकल्प को चुनना है।
• अब आपको जॉब सीकर पर क्लिक करना है।
• अब आपको मोबाइल नंबर नम्बर दर्ज करके OTP के माध्यम से वेरीफाई करना है।
• अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें हरियाणा रोजगार मेला का फॉर्म होगा। इसमें पूछी गई सारी जानकारी जैसे रोजगार की स्थिति, नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि भरना है।
• तत्पश्चात आपको sign up पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। अब आपको लॉगिन करना है। जहां आपको एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज का फॉर्म खुल जायेगा।
• इस फॉर्म में आपको सारी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी है।
• सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है। इस तरह पंजीकरण की प्रक्रिया सम्पन्न होती है।

Hrex login करने की प्रक्रिया :-

Hrex login करने के लिये आप निम्न प्रक्रिया फॉलो करें।

• सबसे पहले आप हरियाणा एंप्लॉयमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
• इसके बाद आपको होम पेज पर अकाउंट का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है
• अब आपके सामने साइन इन एवं रजिस्टर का ऑप्शन आएगा आपको साइन इन का बटन चुनना है
• अब आपको यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज करना है
• इसके बाद आपको कैप्च दर्ज करना है और sign in बटन पर क्लिक करना है।

Hrex forget password

यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके आप पासवर्ड चेंज कर सकते है।

• हरियाणा एंप्लॉयमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
• आपको होमपेज पर अकाउंट का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
• आपको अकाउंट के विकल्प पर जाना है और sign इन का ऑप्शन चुनना है।
• साइन वाले सेक्शन में आपको सबसे नीचे reset password for old job seekers only का ऑप्शन दिखाई देगा।
• आपको इस विकल्प का चयन करना है अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चर डालकर पासवर्ड रिसेट कर लेना है।

Hrex employer resgestartion process –

यदि आप एक नियोक्ता हैं और hrex में पंजीकरण करना चाहते हैं तो आप इस तरीके को फॉलो करें।

• सबसे पहले आप हरियाणा एंप्लॉयमेंट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
• होम पेज पर आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा जहां आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना है
• अब आपको रजिस्टर ऐज एंपलॉयर को चुनना है और साइन इन पर क्लिक कर देना है।
• अब आपको अपने ऑर्गेनाइजेशन नेम, ईमेल, पासवर्ड बनाना है इसके बाद कैप्चा डालकर साइन इन अप करना है।
• अब आपको ईमेल पर एक मैसेज प्राप्त होगा जहां से वेरीफाई करके आप आगे की प्रक्रिया सम्पन्न कर सकते है।

Hrex contact detail

Toll free number- 1800-180-2403
Office address- Rozgar Bhawan, plot number IP-6, sector-14, panchkula

Leave a Comment

Google Adsense Code