{igrsup.gov.in} IGRSUP: Property and Marriage Registration online 2021

IGRSUP (Stamp and registration department up) किसी भी दस्तावेज, संपत्ति को सरकारी के नजरों में जायज ठहराने एवं उस पर अपना अधिकार प्रस्तुत करने तथा गवाह के रूप में लेखपत्रो का पंजीकरण किया जाता है। उत्तर प्रदेश का स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा अचल संपत्ति लेखपत्रो का रजिस्ट्रीकरण किया जाता है। इन सबके अतिरिक्त पक्षकारों के विकल्प पर अन्य लेखपत्रो की रजिस्ट्री के अतिरिक्त यह विभाग रजिस्ट्रीकृत लेखपत्रो को संरक्षण करता है और लेखपत्रों को जनसाधारण के लिए उपलब्ध कराता है।

Contents
IGRSUP: Property and Marriage Registration online 2021{Igsrup gov in} UP Property Registration onlineIGRSUP Portaloverview of IGRSUP for Stamp, Property, Marriage Registration IGRSUP पोर्टल का उद्देश्य :-IGRSUP BenefitIgrsup portal में उपलब्ध सेवाएँIGRSUP रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के मंडलो की सूची :-IGRSUP Property Registration DocumentIGRSUP UP Property Registration के लिये आवेदन करने का तरीकाIGRSUP Login करने की प्रक्रियाIGRSUP property registration forget passwordIGRSUP appointment | उत्तर प्रदेश संपत्ति पंजीकरण के लिए अपॉइंटमेंट कैसे लें ?औद्योगिक संपत्ति पंजीकरण हेतु निवेश मित्र वेबसाइट से आवेदन करने की प्रक्रियाIGRSUP property search processIgrsup Property index देखने की प्रक्रियाIGRSUP Stamp return processपंजीकृत लेखपत्र का प्रमाणपत्र :-IGRSUP lekhpatra panjikaranUP Marriage RegistrationIGRSUP Marriage Registration documentIGRSUP Marriage ONLINE RegistrationIGRSUP Marriage Registration login processIGRSUP Marriage certificate verifyभारमुक्त प्रमाणपत्र/ बारह सालाBhar mukt praman patra apply onlineBhar mukt praman patra verificationविलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि आवेदनContact informationIGRSUP क्या है ? IGRSUP का फुल फॉर्म क्या है ?

इसके अलावा बीमारी या वयस्कता वगैरह के कारण यदि कोई न्यासी अपना दस्तावेज जमा करता है, उप पंजीयक कार्यस्थल पर यात्रा करने में असमर्थ है या दस्तावेजों के निष्पादन को स्वीकार करने में असमर्थ है, इस मामले में, कार्यालय इस संबंध में प्रमाण के साथ एक आवेदन बना सकता है। प्रस्तुत जमा और निष्पादन स्वीकार किया जाता है निष्पादक के निवास पर दस्तावेज़ की विधि की जाती है।

IGRSUP: Property and Marriage Registration online 2021

igsrup

Stamp and registration department up विभाग का कार्य 2 अधिनियमों में है। पहला रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1908 एवं दूसरा भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899 के अंतर्गत होता है।

इन अधिनियमो के अनुसार विभाग के द्वारा आमजनों के दस्तावेजों की रजिस्ट्री की जाती है। रजिस्ट्री के बाद डॉक्यूमेंट का सरंक्षण किया जाता है एवं सबूत एवं अन्य प्रयोजन से संरक्षित लेखपत्रो की प्रतियाँ न्यायालय एवं जनसामान्य को उपलब्ध करवाई जाती है।

sspy vidwa pension up

{Igsrup gov in} UP Property Registration online

यूपी संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक ऑनलाइन पोर्टल है जहां आप online marriage registration up हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 के प्रावधानों के अधीन उप निबंधक कार्यालयों में हिन्दू विवाह पंजीकरण का कार्य होता है एवं online property registration आप igrsup.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है।

IGRSUP Portal

इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से आप भार मुक्ति प्रमाण पत्र- किसी अचल संपत्ति से रिलेटेड पिछले वर्षों में आमजन के बीच कोई संव्यवहार यदि रजिस्ट्रीकृत कराया गया है अथवा संपत्ति का कोई बंधक पत्र रजिस्ट्रीकृत कराया गया है तो संबंधित प्रमाण पत्र उपनिबंधक कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

Apart from this, through this portal, you can get relief certificate – if any transaction has been registered between the general public in the past years related to any immovable property or if any mortgage of the property has been registered, then the relevant certificate will be obtained from the Deputy Registrar’s office. can go.

overview of IGRSUP for Stamp, Property, Marriage Registration

पोर्टल का नाम IGRSUP
अधिकार उत्तर प्रदेश सरकार
राज्य उत्तर प्रदेश
विभाग का नाम यूपी संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण उत्तर प्रदेश
आधिकारिक वेबसाइट https://igrsup.gov.in/igrsup/defaultAction.action

IGRSUP पोर्टल का उद्देश्य :-

राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल की शुरुआत बहुउद्देशयीय योजना के साथ की गई है। इस पोर्टल में आप कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल के उद्देश्य निम्नलिखित हैं।

• आमजन एवं सरकार के बीच पारदर्शिता लाने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की गई है।
• यूपी के निवासी अब आसानी से IGRSUP पोर्टल का उपयोग करके बिना किसी दफ्तर जाए घर बैठे आसानी से विवाह, स्टाम्प पंजीकरण कर सकते हैं।

IGRSUP Benefit

IGRSUP पोर्टल के माध्यम से आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं पोर्टल के मुख्य लाभ इस प्रकार हैं।

  • संपत्ति पंजीकरण हेतु अपॉइंटमेंट की सुविधा
  • ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
  • संपत्ति पंजीकरण हेतु निवेश मित्र वेबसाइट
  • संपत्ति को ऑनलाइन खोजने की सुविधा
  • संपत्ति का संपूर्ण विवरण

Igrsup portal में उपलब्ध सेवाएँ

  1. उप निबन्धक कार्यालयों में आमजन द्वारा प्रस्तुत लेखपत्रों का रजिस्ट्रीकरण।
  2. उप निबन्धक कार्यालयों में रजिस्ट्रीकृत लेखपत्रों की इन्डैक्सिंग। इन्डैक्सिंग में उप निबन्धक कार्यालयों में लेखपत्र के पक्षकारों के नामवार एवं सम्बन्धित सम्पत्ति की क्षेत्रवार सूचियां तैयार करके इन्हें आमजन के उपयोग के लिये उपलब्ध कराया जाता है।
  3. लेखपत्रों की सत्यापित प्रति⁄नकल मा० न्यायालय एवं जनसामान्य को उपलब्ध कराना।
  4. भार मुक्ति प्रमाण–पत्र– किसी अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में विगत वर्षो में जनसामान्य के मध्य कोई संव्यवहार यदि रजिस्ट्रीकृत कराया गया है अथवा सम्पत्ति का कोई बन्धक पत्र रजिस्ट्रीकृत कराया गया है तो सम्बन्धित प्रमाण पत्र उप निबन्धक कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
  5. हिन्दू विवाह पंजीकरण– हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 के प्रावधानो के अधीन उप निबन्धक कार्यालयों द्वारा हिन्दू विवाहों के पंजीकरण का कार्य किया जाता है। वर्तमान में प्रदेश के उप निबन्धक कार्यालयों में ऑन लाइन हिन्दू विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया स्थापित कर दी गयी है।
  6. कृषि भमि के विक्रय पत्रों अथवा दानपत्रों की सत्यापित प्रतियां उप निबन्धक कार्यालयों द्वारा सम्बन्धित तहसील के राजस्व कार्यालय को दाखिल–खारिज हेतु निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है।
  7. जिला निबन्धक कार्यालयों द्वारा जनसामान्य के वसीयतनामे जमा कराये जाने पर इन्हें संरक्षित रखा जाता है।
  8. बीमारी या वयस्कता वगैरह के कारण यदि कोई न्यासी अपना दस्तावेज जमा करता है, उप पंजीयक कार्यस्थल पर यात्रा करने में असमर्थ है या दस्तावेजों के निष्पादन को स्वीकार करने में असमर्थ है, इस मामले में, कार्यालय इस संबंध में प्रमाण के साथ एक आवेदन बना सकता है। प्रस्तुत जमा और निष्पादन स्वीकार किया जाता है निष्पादक के निवास पर दस्तावेज़ की विधि की जाती है।

IGRSUP रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के मंडलो की सूची :-

लखनऊसीतापुरकानपुर
बरेलीमुरादाबादमेरठ
गौतमबुद्ध नगरसहारनपुरअलीगढ़
आगराझांसीचित्रकूट
मिर्ज़ापुरप्रयागराजवाराणसी
आजमगढ़गोरखपुरबस्ती
अयोध्यादेवीपाटन मंडल

IGRSUP Property Registration Document

यूपी संपत्ति पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन के लिये लगने वाले जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं।

  • आवेदक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी हो।
  • संपत्ति को बेचने खरीदने वाले का पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • गवाहों के पहचान पत्र
  • ऑनलाइन बने आवेदन की प्रति
  • जमीन कागजात
  • आवेदक का पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर

IGRSUP UP Property Registration के लिये आवेदन करने का तरीका

प्रदेश के निवासी हैं और उत्तर प्रदेश संपत्ति पंजीकरण करना चाहते हैं तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके IGRSUP यूपी संपत्ति पंजीकरण कर सकते हैं।

  • Step 2: अब आपको होम पेज पर संपत्ति पंजीकरण के सेक्शन में “आवेदन करें” का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प का चयन करना है
  • Step 3: अब आपके सामने दो अन्य विकल्प आएंगे इसमें “नवीन आवेदन” एवं “प्रयोक्ता लॉगिन” आपको नवीन आवेदन पर क्लिक करना है
igsrup
  • step 4: सर्वप्रथम आप जनपद एवं तहसील का चयन करें इसके बाद उपनिबंधक का चयन करें मोबाइल संख्या डालें पासवर्ड का चयन करें जो अपने पासवर्ड बनाया है वह पासवर्ड पुनः दर्ज करें कैप्चा कोड भरकर प्रवेश करें पर क्लिक कर दें
  • step 5: ध्यान रहे आपको यह सारी जानकारी हिंदी में भरनी है इसके लिए आपको हिंदी टाइपिंग tools गूगल इंडिक टूल, हिंदी कीबोर्ड का प्रयोग करना होगा
  • step 6: प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद आपको आवेदन क्रमांक मिलेगा आप इसे भविष्य के लिए नोट कर लें इसी आवेदन क्रमांक की सहायता से आप लॉग इन कर सकते हैं।

IGRSUP Login करने की प्रक्रिया

  • यदि आप IGRSUP में पंजीकरण कर चुके हैं और लॉगइन करना चाहते हैं तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें
  • अब आपको होम पेज पर संपत्ति पंजीकरण के सेक्शन में आवेदन करें पर विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें नवीन आवेदन एवं प्रयोक्ता लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा आपको प्रयोक्ता लॉगिन का चयन करना है
  • अब आपके सामने एक और नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको सबसे पहले जनपद का चयन करना है फिर आपको आवेदन संख्या दर्ज करनी है इसके पश्चात आपको पासवर्ड दर्ज करना है।
  • अब आपको कैप्चा कोड भर के प्रवेश करें पर क्लिक करना है इस तरह आप सफलता पूर्वक लॉगइन की प्रक्रिया सम्पन्न कर सकते हैं।

IGRSUP property registration forget password

यदि आप रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाए गए पासवर्ड को भूल गए हैं और लेख पत्र पंजीकरण प्रयुक्त लॉगिन करने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं तो आप पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया को इस तरह से पूरा कर सकते हैं

  • अब आपको होम पेज पर संपत्ति पंजीकरण के सेक्शन में आवेदन करें पर क्लिक करना है.
  • आपके सामने दो ऑप्शन होंगे इसमें नवीन आवेदन प्रयोक्ता लॉगइन, आपको प्रयोक्ता लॉगिन चुनना है।
  • आपके सामने लॉगिन का सेक्शन आ जाएगा जिसमें आपको सबसे नीचे “पासवर्ड भूल गए?” पर क्लिक करना है आपसे कुछ जानकारियां पूछे जाएंगे जिसको भरकर अब पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

IGRSUP appointment | उत्तर प्रदेश संपत्ति पंजीकरण के लिए अपॉइंटमेंट कैसे लें ?

यदि आप संपत्ति पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं और अब अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके Iigrsup appointment बुक कर सकते हैं

  • होम पेज पर आपको संपत्ति पंजीकरण अपॉइंटमेंट का विकल्प दिखाई देगा
  • आपको इस विकल्प का चयन करना है इसके बाद आप आवेदन क्रमांक और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें
  • सफलतापूर्वक लोगिन करने के पश्चात आप जरूरी जानकारियों को भरें और अपनी सुविधा के अनुसार अपॉइंटमेंट का चयन करें।

औद्योगिक संपत्ति पंजीकरण हेतु निवेश मित्र वेबसाइट से आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप औद्योगिक संपत्ति का पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको उसे निवेश मित्र वेबसाइट के माध्यम से पूरा करना होगा निवेश मित्र वेबसाइट माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न वत है

  • सबसे पहले आप स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं और संपत्ति पंजीकरण सेक्शन में “औद्योगिक संपत्ति पंजीकरण हेतु निवेश मित्र वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें के विकल्प का चयन करें
  • अब निवेश मित्र की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे होम पेज पर आपको एंटरप्रेन्योर लॉगइन का विकल्प दिखाई देगा जिसमें आपको रजिस्टर हेयर पर क्लिक करना है
  • अब आपको कंपनी नेम एंटरप्रेन्योर नेम एंड लास्ट नेम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • अब आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है इस तरह आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं.

IGRSUP property search process

igrsup में भी आप संपत्ति खोजना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया निम्नवत है

  • अब आपको होम पेज पर जाना होगा होम पेज पर आपको संपत्ति पंजीकरण के सेक्शन में संपत्ति खोजें के विकल्प का चयन करना है
  • अब आपके सामने एक नई स्कीम आई है इसमें आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना है
  • अब आपको संपत्ति का पता, मकान/दुकान/खसरा इत्यादि एवं जनपद, तहसील, निबंधन कार्यालय, मोहल्ला, गांव का चयन करना है
  • उसके बाद कैप्चा कोड अंकित करके विवरण देखें पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप संपत्ति देखने की प्रक्रिया संपन्न कर सकते हैं

Igrsup Property index देखने की प्रक्रिया


स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर यदि आप igrsup index की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आप बताइ गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • होम पेज पर आपको संपत्ति पंजीकरण के सेक्शन में संपत्ति विवरण का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको उस विकल्प का चयन करना है। आपके सामने दो विकल्प होंगे रूरल प्रॉपर्टीज एवं अर्बन प्रॉपर्टीज आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो रूरल प्रॉपर्टीज का जानकारी का चयन करें आप शहरी क्षेत्र से हैं तो अब अर्बन प्रॉपर्टीज के चयन करें।
  • अब आपको जिला, तहसील, विलेज, मोहल्ला एवं खसरा नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • संबंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी

IGRSUP Stamp return process

स्टैंप पेपर खरीद चुके हैं और स्टैंप पेपर वापस करना चाहते हैं तो इन प्रक्रिया को फॉलो करके आप stamp refund process कर सकते है।

  • अब आपको संपत्ति पंजीकरण के सेक्शन में स्टांप वापसी हेतु आवेदन के विकल्प का चयन करना है
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें रजिस्टर करें एवं पूर्व रजिस्टर का विकल्प होगा
  • यदि आप पहले रजिस्टर कर चुके हैं तो लॉगिन करके स्टांप वापस कर सकते है अन्यथा आप रजिस्टर करें। इसके पश्चात लॉगिन करके स्टाम्प वापसी की प्रक्रिया फॉलो करें।
  • इस तरह आप stamp return कर सकते

पंजीकृत लेखपत्र का प्रमाणपत्र :-

उप निबंधक कार्यालय तथा जिला निबंधक कार्यालय द्वारा लेख पत्रों का पंजीकरण किया जाता है पंजीकृत पत्र प्रमाण पत्र की आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है

IGRSUP lekhpatra panjikaran

  • Step 2: होम पेज पर आपको पंजीकृत पत्र का प्रमाण पत्र ke सेक्शन में पंजीकृत पत्र प्रमाण पत्र का आवेदन की लिंक दिखाई देगी
  • Step 3 :आपको इस link का चयन करना है
  • Step 4: अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें सबसे पहले आपको जनपद, उपनिबंधक कार्यालय, संपत्ति का प्रमाण एवं पंजीकरण वर्ष का चयन करना है
  • Step 5 : अब आपको पंजीकरण संख्या, पंजीकरण दिनांक, आवेदन कर्ता का नाम एवं कैप्चा कोड भर के प्रवेश करें पर क्लिक कर देना
  • Step 6: इस तरह पंजीकरण का प्रमाण पत्र- नवीन आवेदन की प्रक्रिया सम्पन्न कर सकते हैं

UP Marriage Registration

यूपी विवाह पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा igrsup portal पर उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 के प्रावधानों के अधीन उप निबंधक कार्यालयों में हिन्दू विवाह पंजीकरण का कार्य ऑनलाइन कर दिया है। राज्य में निवास करने वाले जोड़े जो कुछ ही समय मे परिणय सूत्र में बंधे हों वे नेटबैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क देकर आधार आधारित ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

IGRSUP Marriage Registration document

  • पति-पत्नी का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दंपत्ति का फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो।

IGRSUP Marriage ONLINE Registration

igsrup

विवाह पंजीकरण के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है।

  • Step 1: सबसे पहले आप स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं
  • Step 2: अब आपको होम पेज पर विवाह पंजीकरण के सेक्शन में आवेदन करें का विकल्प दिखाई देगा
  • Step 3: आपको उस विकल्प का चयन करना है अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जहां आपको नवीन आवेदन प्रपत्र भरें पर क्लिक करना है।
{igrsup.gov.in} IGRSUP: Property and Marriage Registration online 2021
  • Step 4: अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा। आपको उसे सावधानी पूर्वक भरना है।
  • Step 5: अब आपको पति का विवरण भरना है जैसे नाम, माता-पिता का नाम, विवाह का समय, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर एवं निवास का पता
  • Step 6: पति का विवरण भरने के पश्चात अब आपको पत्नी का विवरण भरना है।
  • step 7: इसके बाद आपको विवाह स्थल की जानकारी भरनी है। एवं पंजीकरण कार्यालय का चयन करना है।
  • Step 8 अब फॉर्म को मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके फाइनल सबमिशन करना है।

IGRSUP Marriage Registration login process

पंजीकरण करने के पश्चात आप इस प्रक्रिया की सहायता से login कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपको विवाह पंजीकरण के सेक्शन में आवेदन करें पर क्लिक करना होगा
  • आपके सामने एक नई स्क्रीन आ जाएगी जहां आपको आवेदन संख्या एवं पासवर्ड तथा कैप्च डालकर प्रवेश करें पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

IGRSUP Marriage certificate verify

मैरिज सर्टिफिकेट वेरीफाई करने के लिए आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश सरकार की स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अब आपको विवाह पंजीकरण के सेक्शन में विवाह पंजीकरण सत्यापन का विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प का चयन करना है
  • अब आपको प्रमाण पत्र क्रमांक या आवेदन संख्या दर्ज करना हैं।
  • अब आप कैप्चा अंकित करें। और देखें पर क्लिक कर दें।

भारमुक्त प्रमाणपत्र/ बारह साला

भार मुक्त प्रमाण पत्र एवं 12 साला की आवेदन की प्रक्रिया तथा प्रमाण पत्र प्राप्ति का सत्यापन करने की प्रक्रिया आगे आपको बताई गई है

Bhar mukt praman patra apply online

भार मुक्त प्रमाण पत्र की प्रक्रिया के लिए आप इस तरीके को फॉलो करें

  • Step 2: अब आपको होमपेज पर भारमुक्त प्रमाणपत्र / बारह साला सेक्शन पर आपको आवेदन करें पर क्लिक करना हैं।
  • Step 3: अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी इसलिए आपको नवीन आवेदन प्रपत्र भरे पर क्लिक करना है
  • Step 4: अब आपको आवेदन कर्ता का नाम हिंदी में आवेदन कर्ता का नाम अंग्रेजी में आवेदनकर्ता का पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि भरना है।
  • Step 5: अब आपको संपत्ति का विवरण भरना हैं।
  • Step 6: अब आप पूर्वलोकन करके फाइनल सबमिट कर दें।

Bhar mukt praman patra verification

भार मुक्त प्रमाण पत्र वेरीफाई करने की प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • अब आपको भार मुक्त प्रमाण पत्र बारह साला के सेक्शन में प्रमाण पत्र प्राप्ति सत्यापन करें का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपको आवेदन संख्या आवेदन करने का दिनांक एवं कैप्चा कोड अंकित करके प्रमाण पत्र सत्यापन देखें पर क्लिक करना है।

विलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि आवेदन

  • हम आपको होम पेज पर विलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि के सेक्शन में आवेदन का लिंक दिखेगा।
  • अब आपको नवीन आवेदन प्रपत्र भरे पर क्लिक करना है अब आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • जिसमें सबसे पहले आपको आवेदन कर्ता का विवरण भरना है जिसमें आपको आवेदन कर्ता का आधार संख्या आवेदन कर्ता का नाम पिता का नाम आवेदन कर्ता का पता मोबाइल नंबर ईमेल दर्ज करक आगे बढ़ाना है
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रीकरण कार्यालय का बिल भरना है फिर आपको लेख पत्र का विवरण भरना है और आपको पूर्वलोकन करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।

Contact information

पदनामस्थान दूरभाष संख्यास्थान दूरभाष संख्या
महानिरीक्षक निबन्धन⁄ आयुक्त स्टाम्प उत्तर प्रदेश मुख्यालय इलाहाबाद, राजस्व परिषद भवन, सिविल लाइन्स इलाहाबादफोन–0532–2623667
फैक्स–0532–2622858
शिविर कार्यालय, लखनऊ, विश्वास कामर्शियल काम्प्लेक्स,विश्वास खण्ड–3, गोमती नगर, लखनऊ
फोन–0522–2308697
फैक्स–0522–2308697
अपर महानिरीक्षक निबन्धन (प्रशा०) मुख्यालय इलाहाबाद फोन–0532-2623717
फैक्स–0532-2424283
अपर महानिरीक्षक निबन्धन (विभागीय) मुख्यालय इलाहाबादफोन-0532-2623717
अपर महानिरीक्षक निबन्धन शिविर कार्यालय, लखनऊ फोन-0522-2308587
अपर महानिरीक्षक निबन्धन (विभागीय) पश्चिमी क्षेत्र गाजियाबाद, कलेक्ट्रेट परिसर गाजियाबादफोन-120-28220844
फैक्स-0120-2820259
उप महानिरीक्षक
निबन्धन मुख्यालय इलाहाबाद
फोन-0532-242788
उप महानिरीक्षक
निबन्धन
शिविर कार्यालय, लखनऊ
फोन–0522-2308713

FAQ-

IGRSUP क्या है ?

यूपी संपत्ति एवं विवाह पंजीकरण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक ऑनलाइन पोर्टल है जहां आप online marriage registration up हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 के प्रावधानों के अधीन उप निबंधक कार्यालयों में हिन्दू विवाह पंजीकरण का कार्य होता है ए

IGRSUP का फुल फॉर्म क्या है ?

Integrated Grievance Redressal System UP

Leave a Comment

Google Adsense Code