{Update} Jan Suchan Portal Rajasthan 2021

Jan Suchan Portal Rajasthan एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से तमाम योजनाओं की जानकारी एवं उनके स्टेटस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एक ही वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है।

Contents
Jan Suchan Portal Rajasthan : जन सूचना पोर्टलJan Suchan Portal Rajasthan 2021Jan Suchan Portal Rajasthan {Update-2021}OVERVIEW : Jan Suchan Portal Rajasthan 2021जन सूचना पोर्टल का उद्देश्यजन सूचना पोर्टल के लाभJan Suchan Portal Rajasthan पर योजनाओं की जाकारी प्राप्त करने की प्रक्रियाJan Suchan Portal Rajasthanसे जुड़े 60 विभागों के नामJan Suchan Portal Rajasthan से जुड़ी अन्य जानकारियां1. Jan Suchan Portal Rajasthan Berojgari Bhatta Status2. Jan Suchan Portal Rajasthan पर शिकायत कैसे दर्ज करे?3. शिकायत पंजीकरण स्तिथि जानने का तरीका4. Jan Suchan Portal Rajasthan Help Desk5. Scheme Wise Nodel Officer देखने का तरीका 6. Jan Suchan Portal Rajasthan App Download करने की प्रक्रियाJan Suchan Portal Rajasthan पर उपलब्ध महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारियां1. Jan Suchna E-MitraJan Suchan E-Mitra से जुड़ी जानकारी देखने का तरीका :-2. Jan Suchan Portal Rajasthan Labour Departmentश्रमिक कार्ड धारक जानकारी देखने का तरीका3. Jan Suchan Portal Rajasthan Ration CardRation Card Dekhne ka Tareeka4. Jan Suchan Portal PalanharJan Suchan Portal Rajasthan Palanhar Yojana से जुड़ी जानकारी देखने का तरीका।5. Jan Suchan Portal Rajasthan PM kisan Samman Nidhi YojanaJan Suchna Portal Rajasthan PM kisan Samman Nidhi List6. Jan Suchan Portal Rajasthan SSP (social security pension)Jan suchan portal pension status7. Jan Suchan Portal Rajasthan E-PanchayatJan Suchana Rajasthan Portal E-Panchayat Status8. Jan Suchan Portal Rajasthan ScholarshipJan Suchan Portal Rajasthan Scholarship StatusContact InformationFAQs : Jan Suchan Portal Rajasthan 2021Jan Suchan Portal Rajasthan क्या है?Jan Suchan Portal Rajasthan के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?Jan Suchan Portal Rajasthan का उद्घाटन कब किया गया? Jan Suchan Portal Rajasthan के अंतर्गत कितने विभाग और योजनायें आती है?Jan Suchan Portal Rajasthanपर जानकारी के लिए SSO ID की जरुरत होती है?Jan Suchan पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन) से संबंधित कौन कौन सी सूचना प्राप्त कर सकते है?क्या राजस्थान किसान कर्जमाफी योजना 2019 से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है ?पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारी से संबंधित कौन सी सूचना प्राप्त कर सकते है?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार में पारदर्शिता और जवाबदेही निश्चित करने के लिए वर्ष 2019 में Jan Suchan Portal Rajasthan की शुरुआत की थी। jan suchna portal Rajasthan के माध्यम से नागरिक सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सके और सरकार के द्वारा उन तक पहुंचाया गया लाभ पारदर्शी रहे।

गहलोत सरकार द्वारा जारी इस पोर्टल का उद्देश्य आमजनों तक सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को सरल रूप से पूरी जानकारी देना है। साथ ही सरकारी सूचनाये प्राप्त करने के लिए लोगों को पहले RTI ( सूचना का अधिकार) दाखिल करना होता था और उसे योजना से संबंधित जानकारी मिलती थी लेकिन इस पोर्टल की शुरुआत के बाद बिना RTI दाखिल कर आमजन योजना से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। अधिक से अधिक लोगों तक सूचना उपलब्ध करना ही जन सूचना पोर्टल राजस्थान का मुख्य मकसद है।

Jan Suchan Portal Rajasthan : जन सूचना पोर्टल

jan suchan portal

अशोल गहलोत सरकार ने सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं में पारदर्शिता लाने एवं उनके बारे में सम्पूर्ण जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रदान करने के लिये jan suchana Portal Rajasthan की शुरुआत की थी। इन पोर्टल को राजस्थान के सूचना, तकनीक एवं संचार विभाग ने निर्मित किया है।

Jan Suchan Portal Rajasthan 2021

Jan Suchan Portal में राजस्थान सरकार के द्वारा जारी की गई सभी योजनाओं की जानकारी इसी पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। Jan suchan Portal Rajasthan पर लोगों को कम से कम समय में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है।

इस सूचना पोर्टल के माध्यम से 105 योजनाओं सहित सेवाओ से संबंधित जानकारी का पूरा ब्यौरा घर बैठे मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है। सरकार ने Jan Suchan Portal Rajasthan के साथ साथ जन सूचना मोबाइल एपलीकेशन की भी शुरुआत की है।

Through this information portal, complete details of information related to services including 105 schemes can be obtained on mobile sitting at home. Along with Jan Suchan Portal Rajasthan, the government has also started Jan Soochna mobile application.

Jan Suchan Portal Rajasthan {Update-2021}

Jan Suchan Portal Rajasthan के तहत राज्य सरकार योजनाओं से जुड़ी जानकारियां व्यापक स्तर पर पहुंचाना चाहती है। राजस्थान जन सूचना पोर्टल की सहायता से आप वार्ड/पंचायत में चल रही सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इस पोर्टल में अब तक 60 विभाग और 105 योजनाएं चलाई जा रही है। आप सभी तरह योजना, कार्यक्रमो, अभियानों से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिये पोर्टल में जा सकते है।

OVERVIEW : Jan Suchan Portal Rajasthan 2021

योजना का नामजन सूचना पोर्टल / Jan Suchan Portal
लॉन्च करने की तारीख13 सितम्बर 2019
किसके द्वारा लॉन्च की गयीमुख्यमंत्री अशोक गहतोल जी
विभागराजस्थान सरकार
योजना का प्रकारराज्य सरकार की योजना एवं विभाग
ऑफिसियल वेबसाइटसमस्त जानकारी को एक ही जगह उपलब्ध करना

जन सूचना पोर्टल का उद्देश्य

राजस्थान में जारी Jan Suchan का उद्देश्य सभी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना है। आमजन को अलग अलग विभागों से जुड़ी जानकारियाँ संबंधित विभाग में जाके पता करना होता था।

लेकिन इस पोर्टल के आते ही नागरिकों को एक ही जगह सभी योजनाओं से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते है। जन सूचना पोर्टल, सूचना के अधिकार अधिनिययम 2005 के धारा 4 (2) के तहत आम जन तक चाही गई सूचना उपलब्ध कराने का प्रयास है।

जन सूचना पोर्टल के लाभ

  • Jan Suchan Portal Rajasthan के माध्यम से राजस्थान में जारी सभी बड़ी योजनाओं की जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते है।
  • जन सूचना पोर्टल के माध्यम से आम जन को कम से कम क्लिक पर सूचना एवं सुविधा उपलब्ध कराना है।
  • जन सूचना पोर्टल 2019 से आप सरकारी विभागों, प्राधिकरण, निगमो की संधारित सूचनाएं आसान तरीके से प्राप्त कर सकते है।
  • इस पोर्टल के सहायता से सरकारी और लाभार्थियों के बीच पारदर्शिता होगी।
  • योजना की जानकारी व्यापक स्तर पर पहुंचेगी।

Jan Suchan Portal Rajasthan पर योजनाओं की जाकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

jan suchan portal
Jan Suchan Portal
  • आपको योजनाओं वाले पृष्ठ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप जिस योजना के बारे में जानना चाहते है उसपे क्लिक करना होगा।

उदाहरण के तौर पर आप जन सूचना वेबसाइट पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों की सूची जानना चाहते है तो आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।

jan suchan portal
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर क्लिक करते ही आपको 3 विकल्प देखें पहले 2 विकल्प में पात्रता एवं योजना के विस्तार के बारे में लिखा होगा आप चाहे तो इन्हें पढ़ सकते है अन्यथा विकल्प 3 सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की जानकारी पर क्लिक करना होगा।
  • इस पे क्लिक करते ही सभी जिलों के कुल लाभार्थियों की संख्या आ जाएगी। आपको अपने संबंधित जिले को चुनकर उस पर क्लिक करना होगा।

Jan Suchan Portal Rajasthanसे जुड़े 60 विभागों के नाम

जन सूचना पोर्टल से जुड़े 60 विभागों के नाम

  • ग्रामीण विकास व पंचायती राज
  • प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  • प्रारंभिक शिक्षा विभाग/ माध्यमिक शिक्षा विभाग
  • सहकारिता विभाग
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • श्रम एवं रोजगार विभाग
  • खाद्य एवं भुविज्ञान विभाग
  • आयोजना विभाग
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • ऊर्जा विभाग
  • राजस्व विभाग
  • जनजाति क्षेत्रीय विभाग
  • न्याय विभाग
  • श्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
  • राजस्व मंडल
  • नगरीय विकास एवं आवासन विभाग
  • राजस्थान पुलिस
  • उद्योग विभाग
  • उपभोक्ता मामले विभाग
  • पर्यटन विभाग
  • राजस्थान राज्य औधोगिक विकास एवं निवेश निगम
  • जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग
  • सार्वजनिक निर्माण विभाग
  • राजकोम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड
  • राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  • वाणिज्यक कर विभाग
  • कोविड 19
  • राजस्थान कर बोर्ड
  • कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान
  • पशुपालन विभाग
  • उद्यान विभाग
  • कृषि विभाग
  • स्वायत विभाग
  • गोपालन विभाग
  • राज्य बीमा और प्रावधायी निधि विभाग
  • उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग
  • राजस्व खुफिया निदेशालय
  • राजस्थान राज्य आबकारी विभाग
  • विभाग राज्य सार्वजनिक खरीद पोर्टल
  • देवस्थान विभाग
  • आयुर्वेद निदेशालय
  • खजाना और लेखा विभाग
  • कमांड एरिया डेवलपमेन्ट
  • जैव ईंधन
  • आपदा प्रबंधन, राहत और नागरिक सुरक्षा विभाग
  • अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय
  • मत्स्य विभाग
  • वन विभाग
  • भूजल विभाग
  • होमगार्ड विभाग
  • जल संसाधन विभाग
  • राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण

Jan Suchan Portal Rajasthan से जुड़ी अन्य जानकारियां

  1. Jan Suchna Portal Rajasthan Berojgari Bhatta Status
  2. Jan Suchan Portal पर शिकायत कैसे दर्ज करे?
  3. शिकायत पंजीकरण स्तिथि जानने का तरीका
  4. Jan Suchan Portal Help Desk
  5. स्कीम वाइज नोडल ऑफिसर देखने का तरीका
  6. Jan Suchna Portal Rajasthan App Download करने की प्रक्रिया

1. Jan Suchan Portal Rajasthan Berojgari Bhatta Status

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा और योजना वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको रोजगार वाले विकल्प पर चयन करना है।
  • इस विकल्प पर चयन करती ही आपकी स्क्रीन पर 2 विकल्प दिखेंगे जिसमें पहले विकल्प में रोजगार भत्ता के लिए आवेदन की स्थिति और दूसरे में रोजगार भत्ता के लिए आवेदन की स्थिति क्षेत्र वार।
  • आपके पास यदि आपका आधार नंबर या पंजीकरण क्रमांक है तो आप पहले ऑप्शन के साथ जा सकते है और वहां उपरोक्त जानकारी में से एक भर कर आवेदन का स्टेस्ट जांच सकते है।
  • यदि आपके पास पंजीकरण या आधार नंबर नही है तो आप दूसरे विकल्प के साथ जा सकते है।
  • दूसरे विकल्प में क्लिक करते ही आपके पास एक फॉर्म खुलेगा।
  • आपको अपना क्षेत्र चुनना है आप ग्रामीण एरिया से है या शहरी क्षेत्र से। इसके बाद आपको जिला फिर पंचायत समिति और फिर ग्राम पंचायत चुनना है।
  • इसके बाद आपके पास उस ग्राम पंचायत का पूरा डेटा आपके पास आ जायेगा।

2. Jan Suchan Portal Rajasthan पर शिकायत कैसे दर्ज करे?

  • यदि आप जन सूचना पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना चाहते है तो निम्न तरीकों का पालन करके आप शिकायत दर्ज कर सकते है।
  • सर्वप्रथम आप जन सूचना की अधिकारिक वेबसाइट के होमपेज़ पर आये।
  • यहां आपको सबसे ऊपर नीली पट्टी पर FILE A COMPLAINT (शिकायत दर्ज करें) का ऑप्शन दिखेगा
jan suchan portal rajasthan
  • इसमें क्लिक करते ही आपके सामने 3 विकल्प दिखेंगे। जिसमें पहला शिकायत दर्ज करें। दूसरा शिकायत की स्थिति कैसे देखें एवं तीसरा शिकायत का पुनर्स्मरण आपको पहले वाले ऑप्शन, शिकायत दर्ज करें पर क्लिक करना है।
jan suchan portal rajasthan
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ बिंदु दिखाई देंगे जिन्हें ध्यान से पढ़े और “REGISTER GRIEVANCE” पर क्लिक करें।
Jan Suchan Portal
  • इसपर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। जिसमें आपको मोबाइल नंबर, शिकायतकर्ता का नाम, शिकायत का विवरण और दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करना है।
ja suchan portal
  • इस तरह से आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

3. शिकायत पंजीकरण स्तिथि जानने का तरीका

  • सर्वप्रथम आप जन सूचना की अधिकारिक वेबसाइट के होमपेज़ पर आये।
  • यहां आपको सबसे ऊपर नीली पट्टी पर ” FILE A COMPLAINT” (शिकायत दर्ज करें) का ऑप्शन दिखेगा।
Jan Suchan Portal
  • इसमें क्लिक करते ही आपके सामने 3 विकल्प दिखेंगे। जिसमें पहला शिकायत दर्ज करें। दूसरा शिकायत की स्थिति कैसे देखें एवं तीसरा शिकायत का पुनर्स्मरण
Jan Suchan Portal
  • आपको दूसरे वाले ऑप्शन, “शिकायत की स्थिति देखें” पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करते ही Grievance id या फोन नंबर दर्ज करेंगे और कैप्चा भरके व्यू बटन पर क्लिक करेंगे
Jan Suchan Portal
  • इस तरह आपके शिकायत की स्थिति सामने आ जायेगी।

4. Jan Suchan Portal Rajasthan Help Desk

जन सूचना पोर्टल में हेल्प डेस्क के माध्यम से आप Scheme Wise Nodel Officer List देख सकते है साथ ही उनसे कॉनटेक्ट डिटेल भी प्राप्त कर सख्त है।

  • सबसे पहले आपको Jan Suchan की वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा।
  • यहां आपको सबसे मेन्यू लिस्ट में “HELP DESK” (सहायता प्राप्त करें) का ऑप्शन दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने Scheme Wise Nodel Officer list प्रदर्शित हो जायेगी।

5. Scheme Wise Nodel Officer देखने का तरीका

  • सबसे पहले आप Rajasthan Jan Suchan Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • होमपेज़ पर आपको Help Desk के ऑप्शन को चुनना होगा।
  • हेल्पडेस्क ऑपशन को चुनते ही आपके सामने नोडल ऑफिसर की जानकारी सामने आ जाएगी।
  • अपनी सम्बंधित विभाग की सूची चुनकर नोडल ऑफिसर की जानकारी और संपर्क प्राप्त कर सकते है।

 6. Jan Suchan Portal Rajasthan App Download करने की प्रक्रिया

राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के निवासियों की सुविधा को देखते हुए jan Suchan Portal Rajasthan के साथ साथ जन सूचना का मोबाइल एप्लिकेशन भी लांच किया है। जिसे आप नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करके डाऊनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फोन के प्लेस्टोर पर जाएं।
  • इसके बाद आपको सर्च बार में जन सूचना राजस्थान टाइप करना होगा।
  • आपके सामने जन सूचना का आधिकारिक मोबाइल ऐप आ जाएगा।
  • इंस्टाल वाले बटन पर क्लिक करके आप डाऊनलोड कर सकते है।

Jan Suchan Portal Rajasthan पर उपलब्ध महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारियां

1. Jan Suchna E-Mitra

Jan Suchan Potal पर आप Emitra से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि आप अपने ईमित्र किओस्क के बारे में सूचना प्राप्त कर सकते हैं, ईमित्र पर आवेदन के बारे में सूचना प्राप्त कर सकते है, E Mitra दर सूची, ब्लैक लिस्टेड E मित्र सूची, क्षेत्रवार ईमित्र बैंकिंग सेवा दाता, सरकारी स्थान पर ईमित्र किओस्क, ईमित्र किओस्क के बारे में जाने ब्लैकलिस्टेड है या नहीं, ईमित्र आधार केंद्रों की सूची, रेलवे टिकट जारी करने की अधिकृत ईमित्र केंद्रों की सूची, तहसील उप तहसील ब्लाक ग्राम पंचायत और गांव की सूची, ईमित्र किओस्क की पेनल्टी के बारे में एवं क्षेत्र वार सूची आदि आप jan soochna emitra में देख सकते है।

Jan Suchan E-Mitra से जुड़ी जानकारी देखने का तरीका :-

यदि आप जन सूचना पोर्टल में ईमित्र से जुड़ी जानकारी देखना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करके आप आसानी से जानकारी देख सकते है।

  • सबसे पहले आप जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर पहुंचते ही आपको स्कीम के सेक्शन पर आना है।
  • इसके बाद आपके सामने योजनाओ की विंडो आएगी उसमें आपको ईमित्र का विकल्प तलाशना है। यदि आपको इमेज का विकल्प नहीं मिले तो आप सर्च का बटन यूज कर सकते हैं
  • ईमित्र पर क्लिक करते हैं आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी अपने संबंधित जानकारी के अनुसार इस विकल्प पर क्लिक करके आप जानकारी निकाल सकते हैं।

2. Jan Suchan Portal Rajasthan Labour Department

जन सूचना पोर्टल पर आप श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी आसानी से देख सकते है। राजस्थान सरकार श्रमिकों से जुड़ी तमाम योजनाओ चलाती आ रही है जिनकी जानकारी आपको जनसूचना पोर्टल पर आसानी से मिल जाएगी। आप पोर्टल के माध्यम से स्वयं के कार्ड का विवरण, अपने क्षेत्र के श्रमिक कार्ड धारकों की सूची, श्रमिक कार्ड धारक अपने नियोक्ताओं के बारे में जानें, श्रम कार्ड धारक- सेस जमाकर्ताओं की जानकारी, श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है।

श्रमिक कार्ड धारक जानकारी देखने का तरीका

यदि आप Jan Suchan Portal Rajasthan पर श्रमिक कार्ड धारकों से जुड़ी जानकारी देखना चाहते हैं तो इन तरीकों को फॉलो करके आप जानकारी निकाल सकते हैं

  • सबसे पहले आपको जनसूचना गोल्डन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • फिर आपको योजनाओं के सेक्शन में जाकर श्रमिक कार्ड धारको की जानकारी की विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यदि आप स्वयं के प्रमुख कार्य का विवरण देखना चाहते हैं तो उस विकल्प पर क्लिक करें ।
  • फिर आप खुद प्रकार चलना है जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर आधार नंबर या फिर जन आधार नंबर।
  • अपना आईडी नंबर दर्ज करके खोजें बटन पर क्लिक करना है इस तरह आपके सामने जानकारी आ जाएगी

3. Jan Suchan Portal Rajasthan Ration Card

राजस्थान सरकार द्वारा जारी जन सूचना पोर्टल पर आप अपने राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि आप अपने राशन कार्ड के बारे में आ सकते हैं अपने क्षेत्र के राशन कार्ड धारक के बारे में जान सकते है।

Ration Card Dekhne ka Tareeka

यदि Jan Suchan पोर्टल पर आप राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो निम्न चरणों का पालन करके आप जानकारी निकाल सकते हैं

  • सबसे पहले आप जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आपको योजनाओं पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो आ जाएगी
  • यहां आपको सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन कार्ड धारकों की जानकारी वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • यहां आप 2 तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है। अपने राशन कार्ड के बारे में जान सकते है। और अपने क्षेत्र की राशन कार्ड धारकों के बारे में जान सकते है।
  • राशन कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं तो “जानिए अपने राशन कार्ड के बारे में” विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको अगली विंडो में अपना मानदंड तय करना है जैसे कि आप आधार कार्ड राशन कार्ड नंबर या जन आधार नंबर चुने।
  • अपनी कार्ड संख्या भरें और खोजें पर क्लिक करें इस तरह आप अपने राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

4. Jan Suchan Portal Palanhar

जन सूचना पोर्टल से आप पालनहार योजना राजस्थान से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आप इस पोर्टल के माध्यम से पालनहार योजना के लाभार्थियों की सूची, पालनहार योजना में आवेदन की स्थिति के बारे में, पालनहार सामाजिक अंकेक्षण की जानकारी एवं पालनहार योजना की पात्रता के नियम जा सकते है।

Jan Suchan Portal Rajasthan Palanhar Yojana से जुड़ी जानकारी देखने का तरीका।

  • यदि आप पालनहार योजना से संबंधित जानकारी निकालना चाहते हैं तो सबसे पहले जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आपको योजना वाली विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपको पालनहार योजना सर्च करना है
  • आपको पालनहार योजना वाले को कल पर क्लिक करना है
  • आप पालनहार योजना आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं तो उस विकल्प का चयन करें।
  • अब आपको प्रकार चलना है एप्लीकेशन स्टेटस या पेमेंट स्टेटस
  • अब आपको भुगतान वर्ष का चयन करना है फिर आपको आवेदन क्रमांक दिया एसआरडी नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद खोजें पर क्लिक करें आपके सामने सारी जानकारी आ जायेगी।

5. Jan Suchan Portal Rajasthan PM kisan Samman Nidhi Yojana

जन सूचना पोर्टल के माध्यम से आप प्रधानमंत्री द्वारा जारी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस पोर्टल के माध्यम से आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की क्षेत्रवार सूची एवं अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Jan Suchna Portal Rajasthan PM kisan Samman Nidhi List

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं फिर आपको योजनाओं के विकल्प को चुनना है
  • अब आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना कुछ सर्च करना है
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्षेत्रवार का विकल्प आएगा। जिसमे क्लिक करते ही आपके सामने pm kisan samman nidhi yojana rajasthan list आ जायेगी।

6. Jan Suchan Portal Rajasthan SSP (social security pension)

Jan Suchan पोर्टल पर आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की जानकारी प्राप्त कर सकते है। राजस्थान सरकार द्वारा जारी इस पेंशन योजना में राजस्थान के नागरिकों को लाभान्वित किया जाता है। जन सूचना पोर्टल में आप सामाजिक सुरक्षा की पात्रता के नियम सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की जानकारी पेंशन विस्तार एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की जानकारी, अपने क्षेत्र में लाभार्थियों के बारे में जानकारी आसानी से निकल सकते है।

Jan suchan portal pension status

  • जन सूचना पोर्टल पर पेंशन स्टेटस देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आपको योजनाओ के विकल्प को चुनना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को सर्च करना है।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में क्लिक करते ही आपके सामने नई स्क्रीन आ जायेगी।
  • आपको यदि jan soochana portal pension status देखना है तो आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की जानकारी ( अपनी पेंशन विस्तार के बारे में जानें) पर क्लिक करें
  • अब आपको प्रकार चुनना होगा जैसे आवेदन नंबर, आधार नंबर, बैंक एकाउंट नंबर या जनाधार नंबर।
  • अब आपको नंबर दर्ज करना होगा और खोजें पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपके सामने jan soochna portal pension status आ जायेगा।

7. Jan Suchan Portal Rajasthan E-Panchayat

Jan Suchan पोर्टल पर आप राजस्थान सरकार की E पंचायत से जुड़ी जानकारी देख सकते है आप इस पोर्टल के माध्यम से अपने पंचायत क्षेत्र में कार्य की प्रगति के बारे में जाने सकते है, अपने कार्य और प्रगति के बारे में जान सकते हैं कि पंचायत बजट के बारे में जान सकते हैं, एवं पंचायत बोर्ड पर जा सकते हैं।

Jan Suchana Rajasthan Portal E-Panchayat Status

  • जन सूचना पोर्टल पर अपने कार्य की प्रगति के बारे में जानने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • अब आपको होमपेज पर स्कीम (योजनाओ) को चुनना है।
  • अब आपको E PANCHAYAT सर्च करना है।
  • e पंचायत पर आपको क्लिक करते ही आपको “अपने कार्य और प्रगति के बारे में जानें” पर क्लिक करें
  • अब आपको अपना id नम्बर दर्ज करना है और खोजें पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप अपने कार्य की प्रगति जांच सकते है।

8. Jan Suchan Portal Rajasthan Scholarship

राजस्थान सरकार के Jan Suchan पोर्टल पर हम छात्रवृत्ति से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते है। राजस्थान के छात्र अपनी सामाजिक छात्रवृत्ति के बारे में एवं अपने क्षेत्र में सामाजिक छात्रवृत्ति के बारे में जान सकते है।

Jan Suchan Portal Rajasthan Scholarship Status

  • Jan Suchan पर Scholership status देखने के लिए आपको जनसूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जना होगा।
  • होमपेज पर आपको योजनाओं के विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपको सामाजिक न्याय छात्रवृत्ति के विकल्प को खोजना होगा।
  • सामाजिक न्याय छात्रवृति पर क्लिक करते ही आपके सामने नई स्क्रीन आएगी।
  • इसमें आपको “know about your scholarship (अपनी छात्रवृत्ति के बारे में जानें” के विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपको एप्लिकेशन ID/आधार नंबर/SRDR ID में से कोई एक दर्ज करनी है तथा वर्ष का चयन करके खोजें पर क्लिक करना है।

Contact Information


FAQs : Jan Suchan Portal Rajasthan 2021

Jan Suchan Portal Rajasthan क्या है?

राजस्थान Jan Suchan Portal Rajasthan सरकार की वेबसाइट है। जिसकी सहायता से राजस्थान में चल रही तमाम योजनाओं की जानकारी एवं उनके स्टेटस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एक ही वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है।

Jan Suchan Portal Rajasthan के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

jan suchan portal Rajasthan पर यदि आप जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर प्राप्त कर सकते है एवं टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 पर जानकारी ले सकते है।

Jan Suchan Portal Rajasthan का उद्घाटन कब किया गया?

13 सितम्बर 2019

Jan Suchan Portal Rajasthan के अंतर्गत कितने विभाग और योजनायें आती है?

जन सूचना पोर्टल में कुल 60 विभाह और 105 स्कीम है।

Jan Suchan Portal Rajasthanपर जानकारी के लिए SSO ID की जरुरत होती है?

नहीं, इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।

Jan Suchan पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन) से संबंधित कौन कौन सी सूचना प्राप्त कर सकते है?

Jan Suchan के माध्यम से आप राशन कार्ड की निम्न जानकारी प्राप्त कर सकते है

1. स्वयं के राशन कार्ड के बारे में सूचना
2. स्वयं की राशन दुकान के बारे में सूचना
3. NFSA के स्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी
4. अपने पंचायत या वार्ड के राशन कार्ड के बारे में सूचना
5. अपने नजदीकी राशन दुकान की सूचना
6. NFSA के लंबित/अस्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी

क्या राजस्थान किसान कर्जमाफी योजना 2019 से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है ?

जन सूचना पोर्टल के माध्यम से आप स्वयं की किसान कर्ज माफी की सूचना प्राप्त कर सकते है। आप अपने क्षेत्र के किसानों की कर्ज माफी की सूचना प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही किसान कर्ज माफी की सोशल ऑडिट सूचना प्राप्त कर सकते है।

पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारी से संबंधित कौन सी सूचना प्राप्त कर सकते है?

जन सूचना के माध्यम से आप स्वयं की आवेदन की स्थिति देख सकते है। आप पालनहार की पात्रता के नियम जान सकते है। आप अपने क्षेत्र कर पालनहार योजना कर लाभार्थी की सूचना प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment

Google Adsense Code