(ओबीसी) OBC में कौन-कौन सी जाति आती है | OBC Me Kon Kon Si Jati Aati Hai

OBC में कौन-कौन सी जाति आती है | ओबीसी में कौन-कौन सी जाति आती है | obc me kon kon si jati aati hai | obc caste list in hindi | obc jati ki list | पिछड़ी जाति की सूची | ओबीसी जाति लिस्ट pdf | पिछड़ी जातियों की सूची उत्तर प्रदेश pdf | ओबीसी में कितनी जाती है | पिछड़ी जाति की सूची

हमारा देश भारत एक लोकतान्त्रिक देश हैं जहाँ विभिन्न धर्म और जातियों के लोग रहते हैं. इन्हीं जातियों के अंतर्गत होते हैं कई सारी उपजातियां. यह उपजातियाँ आगे भिन्न भिन्न वर्गों में बंट जाती हैं जैसे SC, ST, GENERAL, OBC, EWS इत्यादि. जब भी आप SC, ST, OBC इत्यादि वर्गों के बारे में सुनते हैं तो आपके मन में भी यह जानने की उत्सुकता जागती होगी इन वर्गों में कौन कौन सी जातियाँ और उपजातियाँ इन वर्गों के अंतर्गत आती हैं. आपके इसी जिज्ञासा भरे सवालों का जवाब आपको हमारे इस लेख में मिलेगा. इस जानकारी को विस्तृत रूप से जानने के लिए आप पढ़ना जारी रखें.

अधिक जाने: जनरल में कौन कौन सी जाति आती है

(ओबीसी) OBC में कौन-कौन सी जाति आती है (OBC Me Kon Kon Si Jati Aati Hai)

(ओबीसी) OBC में कौन-कौन सी जाति आती है

क्या होता है OBC वर्ग

OBC अर्थात OTHER BACKWARD CLASSES यानी अन्य पिछड़ा वर्ग. इसके अंतर्गत कई सारी जातियाँ और उपजातियाँ आती हैं. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16 के भाग 4 और अनुच्छेद 340 में ओबीसी OBC वर्ग का वर्णन किया गया है. संविधान में OBC को अन्य पिछड़ा वर्ग के नाम से संबोधित किया गया है. भारतीय संविधान में सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्र में पिछड़े वर्गों को OBC वर्ग के रूप में परिभाषित किया गया है.

अधिक जाने: SC-ST में कौन कौन सी जाति आती है

वर्तमान समय में भारत की कुल जनसंख्या में OBC वर्ग का योगदान 42 प्रतिशत है. मंडल आयोग के द्वारा वर्ष 1980 में किए गए एक सर्वेक्षण के माध्यम से यह आकड़ा सामना आया था कि देश की कुल आबादी में 52 प्रतिशत हिस्सा ओबीसी वर्ग का था. वर्ष 2006 तक आते आते यह आकड़ा 41 प्रतिशत पर आ गया था. आज वर्ष 2022 में यह आकड़ा 42 प्रतिशत है लेकिन इसमें से आरक्षण का लाभ सिर्फ 27 प्रतिशत लोगों को ही मिलता है.

OBC वर्ग का इतिहास

1990 में वीपी सिंह द्वारा सिफारिश किये जाने पर मंडल आयोग में OBC वर्ग को सम्मिलित किया गया था. OBC वर्ग की जरूरत देश के उन लोगों को सशक्त करने के लिए थी जो आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक रूप से काफी कमजोर थे. इसके लिए मंडल आयोग द्वारा OBC वर्ग स्थापित किया गया जिसका उद्देश्य इन लोगों को नौकरी, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में लाभ और आरक्षण देना है जिससे पिछड़े वर्ग के लोगों को पढ़ाई और रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें.

अधिक जाने: ब्राह्मण में कौन कौन सी जाति आती हैं

चूंकि यह लोग गरीब होने की वजह से शिक्षा से वंचित रह जाते थे इसीलिए अब आरक्षण की वजह इनको देश के अच्छे शैक्षिक संस्थानों में पढ़ने का मौका मिलता है जिससे यह आत्मनिर्भर बन अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकेंगे.

OBC वर्ग को मिलने वाले लाभ

वर्तमान समय में देश में OBC वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में और सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत तक का आरक्षण मिलता है. साथ ही इनको निर्धारित आयु सीमा में भी उम्र की छूट मिलती है.

वही अब OBC छात्र छात्राओं को स्कूल कॉलेज और सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति SCHOLARSHIP भी दी जाती है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई से संबंधित समस्याओं का निवारण हो सके और विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उचित संसाधन और सामाग्री खरीद सके और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें.

अधिक जाने: अनुसूचित जनजाति में कौन-कौन सी जाति आती है

(ओबीसी) OBC में कौन-कौन सी जाति आती है (OBC Me Kon Kon Si Jati Aati Hai)

(ओबीसी) OBC में कौन-कौन सी जाति आती है यह जानना आपके लिए जरुरी है क्यूंकि हमारे देश में हर राज्य के हिसाब से कई सारी जाति और उपजातियों को OBC (ओबीसी) वर्ग में शामिल किया गया है और OBC (ओबीसी) में कई प्रकार की जाति आती है. हर राज्य के हिसाब से पिछड़े वर्ग की जातियों को OBC (ओबीसी) में सम्मिलित कर लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाता है. सैकड़ों जातियों और उपजातियों को OBC (ओबीसी) वर्ग के अंतर्गत मिलने वाले लाभों से लाभान्वित किया जाता है.

OBC वर्ग में निम्न जातियों को शामिल किया जाता है:

  • अहीर (यादव)
  • जांगिड़
  • बगारिआ
  • बंजारा
  • भारभुजा
  • चरण
  • धीवर
  • माली
  • मल्लाह
  • गडरिए
  • लोहार,
  • जोगी
  • कुशवाहा
  • कलाल
  • लोधी
  • सैनी
  • रावत
  • स्वामी
  • सिंधी
  • सोनी
  • तेली
  • मोची
  • जाट
  • कसाई
  • सिंधी मुसलमान

उपर्युक्त लिखीं सभी जाति और उपजाति OBC श्रेणी में आया करती हैं. इन जाति के लोगो को सरकार द्वारा हर संभव मदद और लाभ प्रदान किये जाते है. OBC वर्ग में मिलने वाला सबसे बड़ा लाभ सरकारी नौकरी में मिलने वाला आरक्षण और छूट है जिससे OBC वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरी पाने में आसानी होती है.

यह भी जाने:

Leave a Comment

Google Adsense Code