{Haryana} Parivar Pehchan Patra 2021

Haryana Parivar Pehchan Patra – यदि आप भारत के निवासी है तो आपके पास पहचान का प्रमाण होना आवश्यक है। पहचान पत्र से आपके बारे में जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है एवं आपका सारा बॉयोडाटा इस पत्र में प्रविष्ट रहता है। केंद्र सरकार ने पहचान पत्र के साथ आधार कार्ड को भी पहचान का एक अहम कागजात माना है। आधार कार्ड के द्वारा भी लोगों का सारा ब्यौरा भारत सरकार के पास होता है जिससे योजनाओ का लाभ देने के लिए उन्हें जरूरी डेटा आसानी से मिल जाता है।

इसी क्रम में हरियाणा के निवासियों के लिए उनके परिवार की पहचान के लिये हरियाणा परिवार पहचान पत्र की घोषणा की है। इस पहचान पत्र में एक परिवार को एक खास यूनिक ID दी जाएगी जोकि 8 अंको की होगी। haryana parivar pahchan patra की सहायता से आप केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओ का फायदा आसानी से उठा सकेंगे।

Parivar Pehchan Patra – Haryana

{Haryana} Parivar Pehchan Patra 2021
Parivar Pehchan Patra Yojana

हरियाणा में रह रहे सभी परिवारों को उनकी सहमति से प्रमाणिक, सत्यपित एवं विश्वसनीय डेटा तैयार करता है। परिवार पहचान पत्र योजना हरियाणा में रह रहे प्रत्येक परिवार की पहचान करता है और उनका डाटा डिजिटल प्रारूप में संग्रहित करता है। परिवार पहचान पत्र के प्रत्येक परिवार को 8 अंको की ID दी जाती है जोकि पहले 12 व 14 अंको की होती थी।

parivar pehchan patra

हरियाणा Parivar Pehchan Patra

फैमिली डेटा के ऑटोमैटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए फैमिली ID को बर्थ, डेट और मैरिज रिकॉर्ड से जोड़ा जाएगा। फैमिली id, छात्रवृत्ति, सब्सिडी, और पेंशन जैसी मौजूदा योजनाओ को आपसे जोड़ेगी। ताकि स्थिरता एवं विश्वसनीयत नागरिकों के मध्य सुनिश्चित हो सके और साथ ही विभिन्न योजनाओं जैसे सब्सिडी एवं पेंशन के लाभार्थियों को स्वतः चयन को सक्षम किया जा सके।

haryana parivar pehchan patra new update

हरियाणा पारिवारिक लाभ यजना के तहत दुसरे चरण में हिसार जिले में अब तक कुल 60 हजार 163 लोगों की आय का सत्यापन कार्य पूरा किया गया. तीसरे चरण में कुल 66 हजार लोगों का सत्यापन कार्य किया जाना बाकी है.

Meraparivar.haryana.gov.in portal

परिवार ID की सहायता से योजनाओ की पात्रता का चयन स्वतः हो जाएगा। इस पोर्टल में उपलब्ध आपके परिवार के डाटा से यह स्वतः मिलान कर लिया जाएगा कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। यदि आप पात्र हैं तो परिवारों को व्यक्तिगत योजनाओ के तहत बार बार आवेदन एवं दस्तावेज प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं होगी।

Parivar Pehchan Patra scheme 2021

प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने 2020 को हरियाणा परिवार पहचान पत्र की घोषणा की थी। उन्होंने 20 परिवारों को अपने हाथों से परिवार पहचान पत्र संख्या देकर इस योजना का शुभारंभ किया था। परिवार पहचान पत्र सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना के आधार पर राज्य के परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाएगा। Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana से हरियाणा के 54 लाख परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। इस पहचान पत्र में लाभार्थियों का सारा डाटा दर्ज होगा। यदि लाभार्थी सरकार द्वारा किसी भी योजना के पात्र है तो यह परिवार ID स्वतः ही आपको लाभ प्रदान करवाएगी।

Haryana Parivar Pehchan Patra was announced by the state chief Manohar Lal Khattar on 2020. He had launched this scheme by giving family identity card numbers to 20 families with his own hands. Parivar Pehchan Patra will provide benefits of schemes to the families of the state on the basis of social, economic and caste census. Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana will benefit 54 lakh families of Haryana. All the data of the beneficiaries will be recorded in this identity card. If the beneficiary is eligible for any scheme by the government, then this family ID will automatically provide you benefits.

Parivar Pehchan Patra – overview

योजना का नाम हरियाणा परिवार पहचान पत्र
किसके द्वारा लांच की गई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
घोषणा की दिनांक 2 जनवरी 2019
आवेदन की तिथि 25 जुलाई 2019
लाभार्थी राज्य के54 lakh परिवार
आधिकारिक वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/

हरियाणा परिवार पहचान पत्र के मुख्य तथ्य, लाभ, उद्देश्य एवं जरूरी दस्तावेज

Parivar Pehchan Patra का उद्देश्य :-

हरियाणा सरकार ने हरियाणा में रह रहे 54 लाख परिवारों को haryana parivar pehchan patra yojana योजना से जुड़ने का लक्ष्य बनाया है। सीधे तौर पर हरियाणा सरकार का उद्देश्य भ्रष्टाचारी को खत्म करके उन परिवारों की पहचान की जाए जो हकीकत में योजना के हकदार है। हरियाणा पहचान पत्र में डेटा अपलोड होने के बाद ऐसे परिवारों की छंटनी आसानी से होगी और उन्हें योजना से सीधे तौर पर जोड़ दिया जाएगा। परिवार ID डेटाबेस में उपलब्ध डेटा के हिसाब से स्वतः ही आपकी पात्रता निर्धारित कर दी जाएगी। लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों का स्वतः ही चयन हो जाएगा। इससे लोगों को सिस्टम के प्रति पारदर्शिता, विश्वसनीयता एवं स्थिरता सुनिश्चित होगी एवं भ्रष्टाचारी एवं भ्रष्टाचारियों पर विराम लगेगा।

Parivar Pehchan Patra के मुख्य तथ्य :-

  • राज्य के 54 लाख परिवारों को Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana प्रदान किया जाएगा।
  • पहचान पत्र में 8 अंको की यूनिक id रहेगी जोकि पहले 12 एवं 14 अंको की थी।
  • परिवार के समस्त जरूरी दस्तावेजो का विवरण इस ID में होगा।
  • इस ID की सहायता से आपकी पात्रता आसानी से पता कि जा सकती है।
  • यदि आपके परिवार में कोई सदस्य कम हुआ किसी नवजात बच्चे का जन्म हुआ तो इस ID में यह स्वतः ही अपडेट किया जा सकता है।
  • हरियाणा सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास पहचान पत्र होना अनिवार्य है।
  • आप स्वतः लॉगिन करके जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
  • आप Haryana Parivar Pehchan Patra की सहायता से पेंशन भी प्राप्त कर सकते है।

Parivar Pehchan Patra benefits

  • परिवार को समृद्ध करने के लिए परिवार पहचान पत्र योजना की शुरुआत हुई
  • सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी आपको घर बैठे मिलेगी।
  • निवास एवं जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा।
  • ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण
  • सभी नागरिकों के लिए 8 अंको का पंजीकरण क्रमांक होगा।
  • सभी योजनाओ का लाभ एक ही पहचान पत्र से मिलेगा। बार बार प्रमाण पत्र ईवा दूसरे दस्तावेज दिखाने से छुटकारा मिलेगा।
  • भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा एवं डुप्लीकेसी की संभावना कम होंगी।

Haryana Parivar Pehchan Patra documents required :-

हरियाणा परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आपको हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है
  • आधार कार्ड
  • परिवार का पहचान दस्तावेज
  • विवाह स्थिति
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

परिवार पहचान हेतु पारिवारिक दस्तावेजो का सत्यापन

इस योजना में सत्यापन एवं प्रमाणीकरण के लिए 500 से अधिक केंद्र बनाये गए हैं। यह केंद्र पंचायत कार्यालय, ब्लॉक, गैस एजेंसी, सरकारी स्कूल, कॉलेज एवं अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी जगहों पर केंद्र बनाए गए हैं। इस स्थानों पर जाकर आप अपने परिवार का विवरण सत्यापित कर सकते हैं।

How to enroll Parivar Pehchan Patra

हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र में आवेदन करने के लिए 3 चैनलों को चुना है जिनमें जाकर ग्रामीण अपना आवेदन कर सकते हैं।

CSC VLE : ग्राम स्तर उद्यमियों द्वारा प्रबंधित कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं

सरल केंद्र: आप राज्य सरकार के सरल अंत्योदय केंद्र के माध्यम से haryana pehchan patra के लिए आवेदन किया जा सकता है।

PPP ऑपरेटर : राज्य सरकार द्वारा पंजिकृत PPP ऑपरेटर की से आप ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं।

Haryana parivar pehchan patra form download

{Haryana} Parivar Pehchan Patra 2021
Haryana parivar pehchan patra form download

हरियाणा परिवार पहचान के लिए आपको CSC, सरल केंद्र एवं PPP ऑपरेटर की सहायता लेनी होगी अन्यथा आप parivar pehchan patra haryana application form download करके नजदीकी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

Haryana parivar pechan patra apply process :-

यदि आप हरियाणा परिवार पहचान योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभ लेना चाहते हैं तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी पंचायत या ब्लॉक ऑफिस से फॉर्म लेना है। आप हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी haryana parivar pehchan patra form download कर सकते हैं।
  • अब आपको फॉर्म सावधानी पूर्वक भरना है तथा अपने परिवार की समस्त जानकारी भरें।
  • अब संबंधित दस्तावेज सलंग्न करके फॉर्म को SDM कार्यालय, पंचायत ऑफिस, तहसील, ब्लॉक कार्यालय, स्कूल, राशन डिपो, गैस एजेंसी में से जहां भी फॉर्म जमा हो रहे हो आप अपना फॉर्म जमा कर दें।
  • इस तरह आपका आवेदन हो जाएगा।

Haryana parivar pehchan patra update की प्रक्रिया

हरियाणा सरकार ने परिवार के डेटा को अपडेट करने के लिए 2 तरीके दिए है जोकि निम्नवत हैं।

  • self update mode: नागरिक ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से घर बैठे परिवार का डेटा अपडेट कर सकता है। वह वेबसाइट पर जाकर पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं OTP से अपनी ID एक्सेस कर सकता है एवं डाटा अपडेट की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
  • Assisted mode : यदि आप अपना डेटा खुद से अपडेट करने में असमर्थ हैं तो हरियाणा सरकार ने डेटा अपडेट का दूसरा विकल्प दिया है। आप अपने नजदीकी, CSC, सरल पोर्टल या PPP ऑपरेटर के पास जाकर जानकारी अपडेट करवा सकते हैं।

Parivar Pehchan Patra correction

हरियाणा परिवार पहचान पत्र में यदि आप खुद से किसी भी तरह का संशोधन करवाना चाहते हैं तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • अब आपको होमपेज पर update Family details का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प का चयन करना हैं।
  • अब आपसे पूछा जाएगा “क्या आप परिवार फैमिली id जानते है” यदि हां है तो yes पर क्लिक करें अन्यथा नो पर क्लिक करें।
  • यदि आप फैमिली ID नहीं जानते तो आप आधार नंबर डालें
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा जिसे वेरीफाई करें।
  • इसके बाद PPP पेज पर पॉइंट नम्बर 2 पर दर्ज की गई फैमिली ID में पंजीकृत परिवार के सभी सदस्यों का डेटा दिखाई देगा।
  • यदि आपको सदस्य की जानकारी अपडेट करनी है तो सदस्य के नाम के सामने MEMBER DETAILS पर जाकर आप एडिट कर सकते हैं।
  • यदि आपको नया मेम्बर जोड़ना है तो आप ADD MEMBER के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मेम्बर डिटेल्स में पूछी गई सभी जानकारी भरें और इस पर प्रिंट करके नए सदस्य के हस्ताक्षर करवा दें और इसे स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • अब आप फॉर्म के SUBMIT बटन पर क्लिक कर दें।

Parivar Pehchan Patra edit कितनी बार कर सकते हैं

हरियाणा के परिवार पहचान पत्र धारक अपनी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए राज्य सरकार ने कुछ अहम शर्तें रखीं हैं।

  • नागरिक के द्वारा दस्तखत करने वाले एवं पोर्टल पर PPP दस्तावेज अपलोड करने के बाद सिर्फ एक बार ही संसोधन किया जा सकता है।
  • विभाग कर द्वारा विभिन्न स्रोतों से आपके दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा।

Haryana parivar pehchan patra family id download :-

परिवार पहचान पत्र फैमिली ID डाऊनलोड करने के लिए आप इस प्रकिया को फॉलो करें।

Parivar Pehchan Patra
CSC haryana
  • सबसे पहले आप इस लिंक के माध्यम से CSC हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने स्क्रीन आएगी जिसमें आपको download Your family id card का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको फैमिली ID दर्ज करनी है।
  • यदि आपके पास फैमिली ID नहीं है तो आप नीचे के सेक्शन में आधार नंबर दर्ज करें।
  • अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है। इस तह आप PPP family id download कर सकते हैं।

Parivar Pehchan Patra list कैसे चेक करें।

Haryana parivar pehchan patra check status की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • इछुक लाभार्थी यदि इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभ पाना चाहते हैं तो आपको सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC-11) में अपनी स्थिति जांचनी होगी।
  • यदि आपके परिवार का नाम इस लिस्ट में है तो आपको इस योजना के तहत आवेदन करने का मौका मिलेगा। अन्यथा आप इस योजना से बाहर ही रहेंगे।

Parivar Pehchan Patra operator login

हरियाणा परिवार पहचान पत्र में लॉगिन करने के लिए आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

{Haryana} Parivar Pehchan Patra 2021
haryana parivar pehchan patra login
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको होमपेज पर लॉगिन का विकल्प दिखेगा। आपको इस विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपको यूजर name एवं पासवर्ड दर्ज करना है।
  • अब आप कैप्चा भरके लॉगिन पर क्लिक कर दें।

Haryana parivar pehchan patra toll free number

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हरियाणा परिवार पहचान पत्र की सारी जानकारी उपलब्ध कराई है यदि आप किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप haryana parivar pehchan patra toll free number पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Toll free helpline number :- 1800-2000-023

Leave a Comment

Google Adsense Code