Paynearby
भारत में डिजिटलीकरण का स्तर बढ़ता जा रहा है। आजकल लगभग प्रत्येक सेवा का लाभ आप ऑनलाइन उठा सकते है। भारत में आप क्षण भर में घर बैठे रेल टिकट,फ्लाइट टिकट, बस टिकट मानी ट्रांसफर जैसी कई सेवाओ का लाभ उठा सकते है। इन सेवाओं के लाभ देने के लिए भारत में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जिनके प्रयोग से आप गाँव गाँव तक लोगों को सेवाओ का लाभ उठा सकते है बदले में आपको उन प्लेटफॉर्म की तरफ़ से कुछ कमीशन मिलता है।
आज हम एक ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बतायेंगे जिससे आप जुड़कर ग्रामीण एवं टाउन एरिया में रह रहे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ सकते है साथ ही इसके एवज में आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
दोस्तो, हम बात कर रहे है Paynearby प्लेटफॉर्म की जिसके आप रिटेलर बनकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है। इस पोस्ट में आपको हम Paynearby क्या है, यह कैसे काम करता है, इसमे क्या-क्या सर्विस मुहैया कराई जाती है आदि इन सभी चीजों की पूरी जानकारी देंगे।
Paynearby क्या है ?
भारत को आर्थिक रूप से समावेशी राष्ट्र बनाने के दृढ़ संकल्प के उद्देश्य के साथ Paynearby की शुरुआत की गई है। अप्रैल 2016 में pay near by की शुरुआत की गई। यह B2B मॉडल और B2C मॉडल पर कार्य करता है।
Paynearby डिजिटल प्रधानों अर्थात रिटेलर की नियुक्ति करता है जोकि स्थानीय समुदाय को डिजिटल एवं वाणिज्यिक सहायता प्रदान करते है। Paynearby भारत मे लगभग 17000 पिन कोड पर नकद निकासी, नकद जमा, मनी ट्रांसफर, बीमा, यात्रा, डिजिटल भुगतान जैसी कई सेवाओ का लाभ आपको देता है।
Paynearby आपको AEPS (adhar enable payment system) की सुविधा प्रदान कराती है। मोटे तौर पर हम इसको मिनी बैंक या CSP कह सकते है। Paynearby छोटे दुकानदार जैसे किराना स्टोर, ऑनलाइन सेंटर आदि दुकानदारों को प्रशिक्षण देकर डिजिटल प्रधान अर्थात रिटेलर बनाती है जिसके ऐवज में वह कुछ पंजीकरण फीस लेती है तथा अपनी सेवाओं का प्रसार आमजन तक करवाती है। सेवाओ को आमजन तक पहुँचाने में डिजिटल प्रधान कमीशन कमाते है।
Paynearby द्वारा उपलब्ध सेवाएँ
- AEPS
- Balance enquiry
- mini statement
- cash withdrawal
- money transfer
- SMS Payments
- Mobile recharge
- dth recharge
- bill payment
- coustmer khata
- train booking
- Fastag
- air booking
- bus booking
- 2 wheelar insurance
- Mini Atm
- life insurance
AEPS ( ADHAR ENABLE PAYMENT SYSTEM)
Aeps अर्थात आधार कार्ड नंबर की सहायता से आप अपने बैंकिंग लेनदेन को पूरा कर सकते है। AEPS की माध्यम से आप बायो मेट्रिक के जरिये नकद जमा एवं निकासी डिजिटल प्रधान की दुकान पर कर सकते है। इस सर्विस का लाभ लेने के लिए आपका आधार नंबर बैंक एकाउंट से लिंक होना चाहिए।
Money transfer
इस सेवा की सहायता से आप पल भर में ग्राहक का रुपया एक खाते से दूसरे खाते में भेज सकते है। इसके एवज में Paynearby अपने डिजिटल प्रधान को कुछ कमीशन देती है।
SMS Payments
SMS PAYMENT टेक्नोलॉजी की एक नई व्यवस्था है। आप कस्टमर का मोबाइल नंबर डालकर उसके पास पेमेंट की लिंक भेज सकते हैं। उस लिंक के माध्यम से आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते है।
Life insurance – vichele insurance
डिजिटल प्रधानों को Paynearby पोर्टल की सहायता से बीमा करने की भी सुविधा प्रदान की जाती है। पोर्टल से आप जीवन बीमा, दुपहिया, चारपहिया वाहनों के बीमा आसानी से कर सकते हैं जिसके बदले में paynearby आपको कमीशन देता है।
DTH Recharge, Mobile Recharge, Bill Payment
Paynearby की सहायता से आप मोबाइल, tv रिचार्ज कर सकते है इसके अलावा आप लाइट बिल पेमेंट आदि अन्य कई चीजों के बिल का भुगतान कर सकते है।
Paynearby के Benefits { लाभ }
Paynearby एक तरह का पोर्टल है जिसको हम डिजिटल लेनदेन के लिए प्रयोग में लाते है। इस पोर्टल को सहायता से रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर एवं ग्राहक लाभान्वित होते है।
Retailer Benefits
- किराना, मोबाइल एवं किसी भी प्रकार के दुकान संचालक 1000 रुपये की फीस देकर Paynearby की id ले सकते है जिसके बाद वह प्रत्येक तरह के लाभ जैसे डिजिटल पेमेंट, मिनी बैंक, atm, aeps लेनदेन आदि की सुविधा ग्राहकों को दे सकते है।
- बैंक से जुड़ा हुआ जमा निकासी का काम रिटेलर अपने पोर्टल के माध्यम से कर सकते है जिसके ऐवज में उन्हें कमीशन प्राप्त होता है।
- रिटेलर लेनदेन एक अलावा मोबाइल रिचार्ज, टिकट बुकिंग एवं बीमा की सुविधा ग्राहकों को दे सकेंगे।
Distributor Benefits
- डिस्ट्रीब्यूटर घर बैठे अपने डिजिटल बिजनेस को सेटअप कर सकते है। उन्हें किसी भी तरह की दुकान, गोदाम की आवश्यकता नहीं है।
- आप ज्यादा से ज्यादा रिटेलर को जोड़कर ज्यादा से ज्यादा कमीशन कमा सकते है।
- आप कई तरह की सर्विस रिटेलर को प्रदान कर सकते है।
- डिस्ट्रीब्यूटर प्रोग्राम के माध्यम से आप लाइफटाइम एर्निंग कर सकते है।
Coustmer Benefits
- ग्रामीण परिवेश के लोग जो डिजिटलीकरण से अछूते है वो रिटेलर के माध्यम से मुख्यधारा से जुड़ते जा रहे है।
- रिटेलर के जरिये ग्रामीण बिना बैंक जाये अपने खाते से पैसा निकाल सकते है।
- AEPS की सहायता से ग्राहक सिर्फ आधार नंबर और अंगूठे से पैसा निकाल सकता है।
- ग्राहक बिना बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन जाये अपने टिकट बुक करवा सकता है।
Paynearby Registration Required Document
यदि आप Paynearby Retailer बनने के इछुक है तो आपके पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है।
- पैनकार्ड
- आधारकार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल ID
- शॉप एड्रेस
- 1000 रुपये फीस ( यदि बायोमेट्रिक लेना चाहते है तो 1000+1700 = 2700 )
Paynerby Retailer कैसे बने? { Step by Step }
Step 1: सबसे पहले आप Paynerby की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
Step 2: Paynerby Retailer बनने की प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको होमपेज पर “join Paynearby” का विकल्प दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 3:अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आयगी जिसमें आपको बेसिक पैकज एवं अडिशनल पैकेज चुनना होगा।
Step 4: बेसिक पैकेज में आपको सिर्फ ID पासवर्ड मिलेगा जिसकी फीस 1000 रुपये है जबकि अडिशनल सर्विस जैसे बायोमेट्रिक डिवाइस के लिए आपको 1000+1700 यानि कि कुल 2700 रुपये PAY करना होगा।
Step 5: पैकेज का चयन करने के बाद आपको “Proceed to pay” पर क्लिक करना है।
Step 6: अब आपको मोबाइल नम्बर दर्ज करना है जिसके पश्चात आपके पास OTP आएगी।
Step 7: आपको OTP दर्ज करके आगे बढ़ना है।
Step 8: अब आपसे Pan Card नंबर पूछा जाएगा।
Step 9: इसके बाद अगले स्टेप में आपको दुकान का नाम, ईमेल id, राज्य, पिनकोड आदि की जानकारी पूछी जाएगी।
Step 10: सारी जानकारी भरने के पश्चात आपको Submit पर क्लिक करना है।
आप पेमेंट गेटवे पर पहुंच जाएंगे आपको फीस देनी है। इसके बाद आप Paynearby के रिटेलर बन जायेंगे।