RSMSSB PATWARI RESULT 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा राजस्थान कर्मचारी बोर्ड (RSMSSB) जल्द ही अपने ऑफिशियल वेबसाईट पर रिजल्ट जारी करेगा। अक्टूबर 2021 में आयोजित हुयी थी राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा जिसकी उत्तर पुंजी (Answer Key) 22 नवंबर 2021 को जारी हो गई है , परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर चेक कर सकते है। बोर्ड के अनुसार इस बार रिजल्ट नाॅर्मलाइजेशन पध्दति से जारी किया जाएगा।
RSMSSB PATWARI RESULT 2021
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा को हुए 2 महीनों से भी ज्यादा समय बीत चुका है , परीक्षार्थी लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। लेकिन इस महीने के अंत यानि जनवरी 2022 के अंत तक रिजल्ट आ सकते है। ये राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशी की बात है। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में कुल 15 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
Rajasthan Patwari Result 2021
राजस्थान सरकार ने पटवारियों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. जिसमें राजस्थान के इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए थे. Rajasthan Patwari Exam को अक्टूबर महीन में आयोजित किया गया था. सरकार की धीमी कार्यप्रणाली के चलते अभी तक परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. परीक्षार्थी, Rajasthan Patwari Ka result kab ayega, RSMSSB Result date जैसे तरह तरह के कीवर्ड सर्च कर रहे है. आपको बता दें की राजस्थान पटवारी की आंसर की तो जारी की जा चुकी है लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) ने पटवारी भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या को बढा दिया है। पहले इन पदों पर 5378 नियुक्तियां होती थी पर अब इसे बढाकर 5610 कर दिया गया है।
Rajasthan Patwari Result Check online
राजस्थान पटवारी को अब तक 3 महीने बीत चुके है. आयोग द्वारा सिर्फ आंसर की जारी की जा चुकी है लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया. परीक्षार्थी rajasthan patwari result date, rajasthan patwari result expected date, rajasthan patwari result kab tak aayega जैसे सवाल इटरनेट पर सर्च कर रहें हैं. राजस्थान पटवारी का रिजल्ट जैसे ही जारी होगा. यहाँ हम आपको Rajasthan Patwari Result Direct Download Link उपलब्ध करवा देंगे. राजस्थान पटवारी रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गयी है.
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाईट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
- वेबसाईट के होमपेज Recruitment पर जाएं
- अब Direct Recruitment Of Patwari -2021 पर क्लिक करें
- यहां रिजल्ट पर क्लिक करें
- अब रिजल्ट का पीडीएफ फाइल खुलेगा
- परीक्षार्थी रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते है
Rajasthan Patwari Exam 2021 Answer Key
अक्टूबर 2021 में हुई इस परीक्षा को 2 पालियों में आयोजित की गई थी, पहली पाली 8.30 से 11.30 और दूसरी पाली 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित हुई थी। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2021 से 29 जुलाई 2021 तक निर्धारित की गई थी। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 की उत्तर कुंजी 22 नवंबर 2021 को जारी की जा चुकी है परीक्षार्थी इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है।
RSMSSB Patwari Exam Cut Off 2021
RSMSSB द्वारा पिछली बार आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए करीब 195 अंक था। इसलिए इस बार उम्मीद है कि कट ऑफ 200 के आसपास रहेगी। सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 65% से 70% तक, ओबीसी के लिए 64% से 68% तक, एससी 55% से 60% तक और एसटी 50% से 56% तक रहने की संभावना है।
Category | Cut-off No. |
---|---|
सामान्य | 195-210 |
ओबीसी | 188-200 |
ईडब्लयूएस | 180-190 |
एससी | 165-178 |
एसटी | 158-170 |
एमबीसी | 180-188 |