{Apply Now} Samagra id 2022 | SSSM ID | Samagra ID kaise banaye

SAMAGRA ID (समग्र आईडी मध्य प्रदेश) मध्य प्रदेश सरकार ने डिजिटलीकरण का रुख अपनाते हुए मध्य प्रदेश में निवास करने वाले लोगों के लिए SAMAGRA ID की शुरुआत की है। समग्र ID एक ऐसी पहचान है जिससे मध्य प्रदेश सरकार योजनाओ के लाभार्थियों को उनकी पात्रता के हिसाब से पहचान कर सके। मध्य प्रदेश में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए SSSM ID बेहद जरूरी है। जिस तरह भारत मे रहने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड एवं पहचान पत्र जरूरी है उसी तरह मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए राज्य सरकार ने समग्र आईडी की शुरुआत की है।

Contents
Madhya pradesh Samagra id portal- SSSM IDMP samagra id new update: Samagra.gov.inSamagra id kya haiSamagra id mpSamagra portal- overviewBenefits of samagra idसमग्र ID का उद्देश्य :-Samagra id required documents :Samagra id registration onlineSamagra id registration form downloadSamagra id nikalne ki prakriya (समग्र आईडी जानें)Search samagra id by family idSamgra id by name searchSamgra id by mobile numberSearch details by samagra idDownload and print samgra parivar cardPrint samgra sadasya cardSamagra id new member add / समग्र में सदस्य पंजीकृत करने की प्रक्रियाSamgra id add member by e kycSamagra id adhar e kycSamagra profile update processUpdate and edit date of birth, name, gender by ekycUpdate dob, name, gender without ekyc in samagra portalRequest to remove dupliacte member in samagra portalRequest to remove duplicate familySamagra id ward list नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजेंSearch ward (colony)वार्ड के अंतर्गत कॉलोनी की सूची देखें :-Samagra id village wise list: ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखने की प्रक्रियानवीन अस्थाई परिवार/ सदस्य खोजने की प्रक्रिया :-नवीन/अस्थाई पंजीकृत परिवार या सदस्य :-अस्थाई परिवार की जानकारी देखें :-Contact information
{Apply Now} Samagra id 2022 | SSSM ID | Samagra ID kaise banaye
SAMAGRA PORTAL MADHYA PRADESH

Madhya pradesh Samagra id portal- SSSM ID

Samagra id के तहत आवेदन करके आपकी सारी जानकारी इस पोर्टल में अपडेट कर दी जाएगी जिसके तहत आपको पात्र होने पर सरकारी लाभ आसानी से मिल सकता है। समग्र आईडी के तहत आपको पंजीकरण करवाना होता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का डेटा होता है। इसके अलावा आपकी पारिवारिक स्थिति, वैवाहिक स्थिति, मुखिया का नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता, आय से जुड़ी जानकारियां,शैक्षनिक स्तर, व्यवसाय परिवार AAY, BPL, भूमि की जानकारी, पेंशन की जानकारी आदि अपडेट रहती हैं। आपको Samagra ID दी जाएगी जिसमें आपका एवं परिवार का सम्पूर्ण डेटा होगा।

MP samagra id new update:

पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजना का लाभ देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक पहल की गयी है. सरकार के द्वारा जारी किये गये आदेश के मुताबिक़ आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड और समग्र id एक ही जगह बनेगी

Samagra.gov.in

SSSMID के तहत पंजीकृत होने के बाद आपका डेटा राज्य सरकार के पास पहुंच जाता है। samagra portal की सहायता से अब कमजोर वर्ग, निःसहाय जन, गरीब जन, वरिष्ठ नागरिकों को सरकार द्वारा लाभ प्रदान किये जाते हैं। पहले सिर्फ छात्रवृति, पेंशन, विवाह सहायता राशि, पेंशन, खाद्य सुरक्षा दी जाती थी। इन सबका लाभ लेने के लिए आपको samagra.gov.in में जाकर पंजीकरण करना अनिवार्य है।

Samagra id kya hai

समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम मध्यप्रदेश सरकार द्वारा “सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय” के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। samagra portal की सहायता से मध्य प्रदेश में रह रहे समाज के कमजोर, निर्धन, वृद्ध, निःशक्तजन, श्रमिक वर्ग, कन्या, विधवा, परित्यक्त महिला और बेसहारा, अनाथ बच्चो को सरकारी लाभ प्राप्त करवाना है।

अलग-अलग योजनाओ को विभिन्न विभागों के द्वारा चलाया जा रहा था लेकिन उनके पास पात्र लोगों की सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं थी ऐसे में जो व्यक्ति हकीकत में पात्र है वह योजना से वंचित रह जाते थे। इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए समग्र पोर्टल का आरंभ किया गया जिससे समस्त लाभार्थियों का डेटा ऑनलाइन उपलब्ध हो गया और योजना के क्रियान्वन के पारदर्शिता आएगी।

Samagra id mp

समग्र पोर्टल पर सभी परिवारों एवं परिवार के सदस्यों का पंजीकरण किया जाता है। इसके बाद स्वतः ही आपको 8 अंको की samagra ID एवं परिवार सदस्य के लिये 9 अंको की samagra sadsya ID जेनरेट होगी। samagra parivar id एवं समग्र सदस्य आईडी शासकीय योजना का लाभ प्राप्त करने में सहायक होती हैं। यह दोनों ही ID यूनिक होती है।

“समग्र सामाजिक सुरक्षा” कार्यक्रम के माध्यम से राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुँच को सहज, सरल तथा लक्षित परिणामो को प्रभावी बनाने एवं योजनाओं का सरलीकरण किया जाने का लक्ष्य है”

Samagra portal- overview

पोर्टल का नामSSSM ID
किसके द्वारा लॉंच की गईमुख्यमंत्री द्वारा
विभाग का नाम social Welfare department
लाभार्थीमध्य प्रदेश के निवासी
आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in

Benefits of samagra id

  • आपका सम्पूर्ण डेटा समग्र id में दर्ज रहता है यदि आप सरकारी की पात्रता के अनुसार योजना के पात्र हैं तो नियमानुसार आपको लाभ दिया जाएगा।
  • चूंकि SAMAGRA ID में सभी का डेटा रहता है तो अपात्र लोगों की पहचान आसानी से हो जाती है।
  • लाभार्थियों को उनकी पात्रता के हिसाब से अधिकारिता स्वरूप त्वरित लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • योजना में स्वीकृति के पश्चात आपको बैंक, पोस्ट ऑफिस के माध्यम से त्वरित लाभ दिलाया जाएगा। आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • लाभार्थियों को बार बार आवेदन से मुक्ति मिलेगी। जबकि सरकार को बार बार आपकी जानकरियां सत्यापित नहीं करना पड़ेगा। जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी।
  • समस्त योजनाओ का लाभ एक ही स्थान से उपलब्ध कराया जाएगा।

समग्र ID का उद्देश्य :-

  • नियम एवं प्रक्रियाओं में उत्पन्न जटिलता को समाप्त करके सरलीकृत करना।
  • प्रदेश में रहने वाले सभी नागरिकों का डेटा ऑनलाइन दर्ज कराना। जिससे पात्र जनों को योजना का लाभ मिले तथा योजना का क्रियान्वन सफलता पूर्वक हो।
  • पात्र लाभार्थी को समय रहते सहायता पहुंचाना।
  • समस्त नागरिकों का एकीकृत डाटाबेस तैयार करना।
  • बार बार आवेदन करने की बाधा से मुक्ति एवं शासकीय कार्यालयों को बार बार सत्यापन से मुक्ति।
  • डाटाबेस के आधार पर पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाना।
  • गरीब, निराश्रित, विकलांगजन एवं दूर दराज में रहने वाले वंचित लाभार्थियों को योजना से जोड़ना।
  • योजनाओ की क्रियान्वन में पारदर्शिता एवं नियमित समीक्षा।

Samagra id required documents :

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी हो।
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • दसवीं की मार्कशीट
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Samagra id registration online

SAMAGRA ID APPLY करने के 2 तरीक़े है। आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अन्यथा आप OFFLINE आवेदन भी कर सकते हैं। अभी हम आपको samagra id online apply process बता रहे हैं।

  • Step 2: आपको नागरिकों के लिए सेवाएं वाले दूसरे नंबर पर परिवार को पंजीकृत करें का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प का चयन करना है
{Apply Now} Samagra id 2022 | SSSM ID | Samagra ID kaise banaye
SAMAGRA PORTAL
  • Step 3: अब आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा जिसमें सबसे पहले आपको पते से संबंधित जानकारी जैसे जिला, गांव हाउस नंबर, इत्यादि दर्ज करने हैं।
  • Step 4: अब आपको दस्तावेज अपलोड करने हैं ध्यान रहे अपलोड करने वाले दस्तावेज का साइज 600 KB से अधिक नहीं होना चाहिए
{Apply Now} Samagra id 2022 | SSSM ID | Samagra ID kaise banaye
SAMAGRA PORTAL
  • Step 6: अब आप फैमिली मेंबर से संबंधित जानकारी दर्ज करें इसके बाद कैप्चा कोड भरकर रजिस्टर एप्लीकेशन पर क्लिक कर दें।

Samagra id registration form download

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है तो आप समग्र आईडी के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको ग्राम पंचायत नगर पंचायत ऑफिस जाना होगा और वहां से फॉर्म प्राप्त करके उसे भरना होगा आप हमारे द्वारा दी गई लिंक के माध्यम से samagra id registration form download कर सकतें हैं।

यहाँ क्लिक करके समग्र आईडी पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करें

Samagra id nikalne ki prakriya (समग्र आईडी जानें)

समग्र id को हम 6 विभिन्न तरीकों से निकाल सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको samagra id nikale की सभी प्रक्रियाएं step by step बतायेंगे।

Search samagra id by family id

अगर आपके पास अपने परिवार का SAMAGRA ID है तो आप अपनी समग्र Id इस प्रक्रिया से पहचान सकते हैं।

{Apply Now} Samagra id 2022 | SSSM ID | Samagra ID kaise banaye
{Apply Now} Samagra id 2022 | SSSM ID | Samagra ID kaise banaye
samagra id
  • अब आपको अपने परिवार का समग्र आईडी डालना है और नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भर कर देखें पर क्लिक कर दें
  • इस प्रकार आप अपनी समग्र आईडी पता कर सकते हैं

परिवार के किसी सदस्य का नाम से यदि आप SAMAGRA ID ढूंढना चाहते हैं तो इस तरीके को फॉलो करें।

  • अब आपके सामने फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें सबसे पहले आपको जिला चुनना है, फिर आपको स्थानीय निकाय चुनाव अब आप लिंग का चयन करें, इसके बाद आपको नाम के पहले 3 अक्षर इंग्लिश में दर्ज करने हैं
  • इसके बाद आप सरनेम, ग्राम पंचायत एवं ग्राम वार्ड का चयन करके कैप्चा कोड भरें एवं खोजें पर क्लिक कर दें।

Samgra id by mobile number

मोबाइल नंबर के द्वारा अपनी समग्र आईडी जानने के लिए यह प्रक्रिया फॉलो करें

  • अब आपको नागरिकों के लिए सेवाएं वाले सेक्शन में समग्र आईडी जाने का विकल्प दिखेगा जिसके अंतर्गत आपको समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी जाने पर क्लिक करना है
  • अब आपको सदस्य का पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • इसके बाद आप सदस्य का आयु वर्ग दर्ज करें अब आप सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर लिखें और कैप्चा कोड भर कर देखें पर क्लिक कर दें

Note : अगर किसी भी माध्यम से आपको अपनी समग्र आईडी नहीं मिलती है तो आप अपने ग्राम पंचायत जनपद पंचायत कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड या ज़ोन कार्यालय में जाकर वहां के निवासियों के समग्र आईडी रजिस्टर में अपना समग्र आईडी जान सकते हैं।

अगर फिर भी आप अपना नाम ढूंढने में असमर्थ हैं तो आप उसी कार्यालय से अपनी समग्र आईडी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Search details by samagra id

आईडी की सहायता से आप सदस्य की जानकारी परिवार की जानकारी एवं परिवार के सदस्यों की सूची देख सकते हैं समग्र आईडी से जानकारी देखने की प्रक्रिया निम्न है

  • पहले आप समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अब समग्र आईडी के सेक्शन में दूसरे नंबर पर सदस्य ID से जानकारी देखें के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन
  • आएगी इसमें आपको समग्र सदस्य आईडी डालना है अब आप कैप्चा कोड दर्ज करें। आपके सामने 3 विकल्प होंगे, 1.सदस्य की जानकारी, 2. परिवार की जानकारी 3. परिवार के सदस्यों की सूची
  • आपको उस विकल्प का चयन करना जिसकी आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

Download and print samgra parivar card

समग्र कार्ड को प्रिंट करने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें

  • पहले आप समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अब समग्र आईडी के सेक्शन में तीसरे नंबर पर परिवार आईडी से के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपको समग्र परिवार आईडी प्रिंट करने के लिए समग्र परिवार आईडी नंबर दर्ज करना है।
  • अब कैप्चा कोड भर कर देखें पर क्लिक कर दें
  • सदस्य का समग्र कार्ड प्रिंट करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें
  • आप samagra portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • आपको नागरिकों के लिए सेवाएं के सेक्शन में जाना है वहां आपको समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करें का विकल्प दिखाई देगा
  • आपको विकल्प का चयन करना है अब आप समग्र आईडी प्रविष्ट करें इसके बाद ऊपर दिखाया गया कोड एंटर करें और देखें पर क्लिक कर दें

Samagra id new member add / समग्र में सदस्य पंजीकृत करने की प्रक्रिया

SAMAGRA ID में परिवार पंजीकरण करने के पश्चात यदि आप नए स्तर से पंजीकृत करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें

Samgra id add member by e kyc

ईकेवाईसी के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करने की प्रक्रिया निम्न है

  • सबसे पहले आप samagra portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अब आपको e kyc के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें के विकल्प का चयन करना है
  • अब आप SAMAGRA FAMILY ID दर्ज करनी है। आपको पुनः समग्र आईडी को दर्ज करना है और कैप्चा कोड भर के get family details पर क्लिक कर दें
  • अब आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिससे 6 डिजिट की ओटीपी से वेरीफाई करना है
  • आपको एक PROOF आईडी अपलोड करना है। जोकि 600 kb से ज्यादा न हो।

Samagra id adhar e kyc

समग्र आईडी आधार ईकेवाईसी करने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें

  • सबसे पहले आप समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • आपको नागरिकों के लिए सेवाएं वाले सेक्शन में आधार ईकेवाईसी करें का विकल्प दिखाई देगा
  • अब आपको समग्र आईडी आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर पर दर्ज करना है अब आप ओटीपी दर्ज करके आगे की प्रक्रिया पूरी करें।

Samagra profile update process

समग्र पोर्टल के अंतर्गत आप अपनी samagra id update kaise kre अपनी प्रोफाइल में ईकेवाईसी के माध्यम से जन्मतिथि नाम लिंग आदि अपडेट कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया निम्न है

Update and edit date of birth, name, gender by ekyc

सबसे पहले आप SAMAGRA PORTAL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अब आपको होम पेज पर समग्र प्रोफाइल अपडेट करें का सेक्शन देखेगा

  • आपको इस विकल्प का चयन करना है
  • अब आपको समग्र आईडी प्रविष्ट करना है आधार नंबर प्रविष्ट करना है एवं मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • अब आप कैप्चा कोड भर के अनुरोध करें पर क्लिक कर दें
  • इसके बाद मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई करके आगे की प्रक्रिया पूरी करें।

Update dob, name, gender without ekyc in samagra portal

बिना ईकेवाईसी करे भी समग्र पोर्टल के अंतर्गत जन्मतिथि नाम एवं लिंग एडिट कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया निम्न है

  • सबसे पहले आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के सेक्शन में जन्मतिथि अपडेट करें, नाम अपडेट करें, लिंग अपडेट करें के अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे
  • अब आपको जो जानकारी अपडेट करनी है उस विकल्प का चयन करें
  • अब आप समग्र आईडी दर्ज करें और कैप्चा कोड डालकर गेट मेंबर डिटेल पर क्लिक करें
  • अब आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिसे ओटीपी से वेरीफाई करना है
  • अब आपको दसवीं कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, पैन कार्ड या लाइसेंस में से किसी एक दस्तावेज को अपलोड करना है और जानकारी को सबमिट कर देना है।

Request to remove dupliacte member in samagra portal

यदि किसी स्थिति में समग्र परिवार पोर्टल पर डुप्लीकेट मेंबर जुड़ गए हैं तो उस प्रक्रिया को फॉलो करके आप डुप्लीकेट मेंबर को हटा सकते

  • सबसे पहले आप SAMAGRA PORTAL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • आप इस विकल्प का चयन करें। अब आपको समग्र आईडी डालनी है, फिर आपको समग्र मेंबर आईडी डाल कर कैप्चा कोड दर्ज करना है और गेट मेंबर डिटेल पर क्लिक करना है

Request to remove duplicate family

  • समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें का सेक्शन दिखाई देगा इसके अंतर्गत आपको डुप्लीकेट परिवार की पहचान करें का विकल्प दिखेगा
  • आपको इस विकल्प का चयन करना है
  • अब आपको फैमिली आईडी डालनी है और कैप्चा कोड डालकर गेट फैमिली डिटेल्स पर क्लिक कर दें।

Samagra id ward list नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें

समग्र पोर्टल के अंतर्गत पर नगरीय निकाय कॉलोनी वार्ड अथवा ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम सूची देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है

Search ward (colony)

  • सबसे पहले आप समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आपको नगरी निकाय के सेक्शन पर अपना वार्ड (कॉलोनी) जाने पर क्लिक करना है
  • अब आपको जिला चुनना है इसके बाद आपको लोकल बॉडी चुनना है। अब आपको कॉलोनी के नाम की आगे की तीन अक्षर दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड भरकर सर्च पर क्लिक कर दें

वार्ड के अंतर्गत कॉलोनी की सूची देखें :-

  • कॉलोनियों की सूची देखने के लिए सबसे पहले आप समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अब आपको होम पेज पर नगरीय निकाय के सेक्शन में वॉर्ड के अंतर्गत कॉलोनी की सूची देखें का विकल्प दिखाई देगा
  • आपको इस विकल्प को चुनना है अब आप जिला चुनें इसके बाद लोकल बॉडी चुने अब आप जोन तथा चुने वार्ड का चयन करके कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक कर दें

Samagra id village wise list: ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आपको नगरीय निकाय कॉलोनी वार्ड खोजें के सेक्शन में ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम वार्ड की सूची देखें पर क्लिक करना है
  • अब आपको जिला का चयन करें, फिर आप लोकल बॉडी चुने। इसके बाद आपको ग्राम पंचायत का चयन करना है और व्यू लिस्ट पर क्लिक करना है

नवीन अस्थाई परिवार/ सदस्य खोजने की प्रक्रिया :-

नवीन अस्थाई परिवार सदस्य खोजने के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो

नवीन/अस्थाई पंजीकृत परिवार या सदस्य :-

  • समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर आपको नवीन/अस्थाई परिवार/सदस्य खोजें सेक्शन में नवीन/अस्थाई पंजीकृत सदस्य तथा नवीन पंजीकृत परिवार के 2 अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। आप जिसकी भी जानकारी देखना चाहते है उसका चयन करें।
  • अब आपको जिला, लोकल बॉडी, ग्राम पंचायत विलेज या वार्ड, तारीख और लिस्ट टाइप का चयन करना है।
  • अब आप कैप्चा कोड भरकर show record पर क्लिक कर दें।

अस्थाई परिवार की जानकारी देखें :-

अस्थाई परिवार की जानकारी देखने के लिए आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले आप समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आपको होम पेज पर नवीन/अस्थाई परिवार/सदस्य खोजने का विकल्प दिखाई देगा
  • इस विकल्प के अंतर्गत आपको अस्थाई परिवार आईडी से के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अब आपको अस्थाई परिवार आईडी दर्ज करनी है और कैप्चा कोड भरकर देखें पर क्लिक करना है।

Contact information

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको समग्र पोर्टल के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराई है, यदि आपको किसी अन्य प्रकार की सहायता/ सुझाव अथवा शिकायत है तो आप दिए गए नंबरों पर कांटेक्ट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

[email protected]
पता : समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, तुलसी टावर, तुलसी नगर , भोपाल (मध्यप्रदेश)
फोन :- 0755- 2558391

Leave a Comment

Google Adsense Code