{Apply Online} Sarathi Parivahan State-Wise Online Parivahan Application Form

Sarathi Parivahan | Sarthi Parivahan | Driving Licence | Learner Licence | Driving school Licence | Conducter Licence | Vahan 4.0 Portal | sarathi parivahan.gov.in | sarathi parivahan.gov.in up | sarathi parivahan up learning licence | sarathi parivahan slot booking| sarathi parivahan application status | sarathi parivahan sewa

Contents
Sarathi ParivahanParivahan.gov.in portal का उद्देश्यSarathi Parivahan के लाभराज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के लिए RTO code और Websites#1 राज्यवार RTO code और Websites#2 केंद्र शासित प्रदेशों RTO code और आधिकारिक पोर्टल LinkSarathi Parivahan में दी जाने महत्वपूर्ण सेवाएं#1 Driving Licence in Sarathi Parivahan Learner Licence और Driving Licence में अंतर Driving License से सम्बंधित सर्विसेसDriving License Without Test ?Types of Driving Licence in india ( Sarthi Parivahan )Driving Licence New Rules 2021How to Apply for Driving Licence Registration {STEP BY STEP} from Sarthi ParivahanSTEP#1STEP#2 Fill Applicant DetailsSTEP#3 Upload DocumentsSTEP#4 Upload Photo and Signature if required (applicable for only some states)STEP#5 DL Test (sarathi parivahan) Slot Booking (applicable for only some states)STEP#6 Payment of Fee and Verify the Pay StatusSTEP#7 Print the ReceiptDriving License के लिए Eligibility क्या है ?Driving Licence के लिए जरुरी Documentsआयु प्रमाण पत्र के लिए इनमे से कोई एक दस्तावेज होना जरूरी है।अड्रेस प्रूफ के लिए निम्न में से कोई एक दस्तावेज होना आवश्यक है।वर्तमान पता के प्रूफ के लिए निम्न में से कोई एक दस्तावेज होना जरूरी हैंड्राइविंग लाइसेंस के लिए अन्य जरूरी कागजातDL fees Structure {Table}Driving Licence का Test Procedure क्या है?Sarathi Parivahan Driving License Renewal के लिए DocumentsRenew Driving Licence online कैसे करें ?Driving Licence Renewal fees कितनी है ?Driving Licence का Offline Application Process क्या है?Sarathi Parivahan Driving License status कैसे check करें ?Apply for Duplicate Driving License in Sarthi Parivahan PortalRequired Document for Duplicate Driving LicenceHow to Change Mobile number in Driving Licence (Sarthi Parivahan में)DL Application No. Kaise Pta karen ?Payment status Pending Problem SolvedDriving Licence ClubDriving Licence Print कैसे करें ?DL Extract Reprint कैसे करें ?Online PSV Badge TestDriving Licence Test SheetDL Test के लिए Slot Booking (sarathi.parivahan.gov.in)Display IDP DetailsDriving Licence Helpline Number#2 Learner Licence in Sarathi ParivahanLearning Driving Licence Online Apply Kaise Kare ?STEP#1STEP#2 FILL APPLICATION DETAILS LLSTEP#2 UPLOAD DOCUMENTSSTEP#3 UPLOAD PHOTO AND SIGNATURESTEP#4 FEE PAYMENTSTEP#5 VERIFY THE PAY STATUSSTEP#6 BOOK SLOT & PRINT THE RECEIPTRequired documents for learner LicenceEligibility for learner LicenceLeaener License के लिए कितनी फीस लगती हैं ? Learner Licence test प्रक्रियाExpired Leaner Licence issue Again के लिए प्रक्रियाHow to edit Learner Licence application form ?Service For Duplicate LL, address changes etc के लिए प्रक्रियाLL EDIT entry के लिए प्रक्रियाPrint learner Licence form 3 के लिए प्रक्रियाOnline LL test (stall) | Sarathi Parivahan learners Test के लिए प्रक्रियाMock test for LL प्रक्रियालर्नर लाइसेंस के लिए Sample question paper TestSlot booking LL test कैसे करें ?Enquiry LL slot जानकारी प्राप्त कैसे करें ?लर्निंग लाइसेंस का स्लॉट बुक Cancel कैसे करें ?#3 Conductor Licence in Sarathi ParivahanHow to Apply for new conductor Licence ?Apply for temporary conductor Licence in Sarthi Parivahan PortalService on conductor Licence क्या है ?Online conducter Licence test प्रक्रियाconductor Licence Print कैसे करें ?#4 Driving school Licence in Sarathi ParivahanApply for new Driving school LicenseDSL Candidate Enrollment प्रक्रियाServices on Driving school LicenceVahan 4.0 PortalE service portal vahan ParivahanVaahaan 4.0 portal का उद्देश्यवाहन पोर्टल की सेवाएँ

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने डिजिटलीकरण की ओर एक कदम बढ़ाते हुए ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। जो लोग ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते है वे ऑनलाइन Sarathi Parivahan के माध्यम से Driving school Licence का आवेदन कर सकते है।

Sarathi Parivahan

व्यस्त भरे इस दौर में प्रत्येक इंसान को बार बार RTO कार्यालय के चक्कर काटने के टाइम नहीं है इसको ध्यान में रखते हुए parivahan.gov.in पोर्टल का निर्माण किया है जिसके माध्यम से आवेदक घर बैठे लर्नर लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस स्कूल का आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप लाइसेंस नवीनीकरण, आवेदन की स्थिति, पेमेंट स्टेटस आदि जान सकते है। आज के इस लेख में आपको sarathi parivahan sewa का पूरा विश्लेषण करके बतायेंगे।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने देशभर में कुल 1300 से अधिक सड़क परिवहन कार्यालयों को कम्प्यूटरीकृत कर दिया है। RTO पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC) और ड्राइविंग लाइसेंस जारी करते है जो वाहन चलाने के लिए अनिवार्य है जो कुछ प्रावधानों और अनुमतियों के अधीन देशभर में मान्य है।

The Ministry of Road Transport and Highways has computerized a total of more than 1300 Road Transport Offices across the country. RTOs issue Registration Certificate (RC) and Driving License which is mandatory for driving a vehicle which is valid across the country subject to certain provisions and permissions.

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे Sarathi Parivahan के लिये परिवहन विभाग के साथ साथ नागरिकों के लिए बेहतर सेवाएं बनाना। समय समय पर सरकारी नीतियों का त्वरित कार्यान्वन करना। इस पोर्टल से सरकार और जनता के बीच पारदर्शिता बनती है सरकार के प्रति और विभाग के प्रति लोगों की बेहतर छवि बनती है।

गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है ?

Sarathi Parivahan के लाभ

भारत सरकार द्वारा जारी Sarthi Parivahan पोर्टल से हमे कई बड़े लाभ मिलते है जैसे-

  • Sarathi Portal से सरकार और आमजन के बीच लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में पारदर्शिता आती है।
  • नागरिक को सेवा वितरण गुणवत्ता और RTO के कार्य वातावरण की गुणवत्ता में सुधार करना।
  • परिवहन मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे Sarthi Parivahan Portal में आप बिना RTO ऑफिस जाए लाइसेन्स का आवेदन कर सकते है इसके अलावा आप लाइसेंस का स्टेटस, रिन्यू, डुप्लीकेट लाइसेंस भी जारी करवा सकते है।
  • Sarathi Parivahan Portal के द्वारा विश्वसनीय सहायता परिवहन मंत्रालय के द्वारा प्रदान की जाती है।

राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के लिए RTO code और Websites

  • #1 राज्यवार RTO code, Websites
  • #2 केंद्र शासित प्रदेशों RTO code, Websites

#1 राज्यवार RTO code और Websites

RTO Code of StateName of StateOfficial Portal URL
AP Andhra Pradeshhttps://www.aptransport.org/
ARArunachal Pradeshhttp://www.arunachalpradesh.gov.in/s=Transport
AS Assamhttps://transport.assam.gov.in/
BR Biharhttp://transport.bih.nic.in/
CG Chhattisgarhhttp://www.cgtransport.gov.in/
GA Goahttps://www.goa.gov.in/department/transport/
GJGujarathttp://rtogujarat.gov.in/
HR Haryanahttps://haryanatransport.gov.in/
HP Himachal Pradeshhttps://himachal.nic.in/index.php?lang=1&dpt_id=3
JH Jharkhandhttp://jhtransport.gov.in/
KAKarnatakahttps://www.karnatakaone.gov.in/Info/Public/RTO
KLKerala https://mvd.kerala.gov.in/
MP Madhya Pradesh http://www.transport.mp.gov.in/
MH Maharashtrahttps://transport.maharashtra.gov.in/1035/Home
MN Manipurhttps://manipur.gov.in/?p=757
MLMeghalayahttp://megtransport.gov.in/
MZ Mizoramhttps://transport.mizoram.gov.in/
NL Nagalandhttps://dimapur.nic.in/service/vahan-sarathi/
OD Odishahttp://odishatransport.gov.in/
PBPunjabhttp://www.punjabtransport.org/driving%20licence.aspx
RJ Rajasthanhttp://www.transport.rajasthan.gov.in/content/transportportal/en.html
SK Sikkimhttps://sikkim.gov.in/departments/transport-department
TNTamil Naduhttps://tnsta.gov.in/
TS Telanganahttp://transport.telangana.gov.in
TP Tripurahttps://tsu.trp.nic.in/transport/
UPUttar Pradeshhttp://uptransport.upsdc.gov.in/en-us/
UK Uttarakhandhttps://transport.uk.gov.in/
WB West Bengalhttp://transport.wb.gov.in/

#2 केंद्र शासित प्रदेशों RTO code और आधिकारिक पोर्टल Link

UT RTO Code Name of UTOfficial Portal URL
CH Chandigarhhttp://chdtransport.gov.in/
DN Dadra & Nagar Havelihttp://dnh.nic.in/Departments/Transport.aspx
DDDaman & Diuhttps://daman.nic.in/rtodaman/default.asp
LDLakshadweephttps://lakshadweep.gov.in/
DL National Capital Territory of Delhihttp://transport.delhi.gov.in/home/transport-department
PY Puducherryhttps://www.py.gov.in/
JK Jammu & Kashmirhttp://jaktrans.nic.in/
LA Leh-Ladakhhttps://leh.nic.in/e-gov/online-services/
AN Andaman and Nicobar Islandshttp://db.and.nic.in/mvd/

Sarathi Parivahan में दी जाने महत्वपूर्ण सेवाएं

  • #1 Driving Licence
  • #2 Learner Licence
  • #3 Conductor Licence
  • #4 Driving school license

#1 Driving Licence in Sarathi Parivahan

यदि आप Driving Licence बनवाने के लिए इछुक है तो आपको 2 चरणों में लाइसेंस के लिये आवेदन करना होगा। सबसे पहले आपको लर्नर लाइसेंस के लिये आवेदन करना होगा जिसके लिये Sarathi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको आवेदन करना है इसके बाद आपका स्लॉट बुक होगा फिर आपको लर्नर लाइसेंस के लिए Test देने जाना पड़ता है। लर्नर लाइसेंस में पास होने के बाद आपको लाइट के लिए Apply करना पड़ता है आप Learner Licence पास करने के 6 महीने के भीतर लाइट Licence के लिए Apply कर सकते है।

If you are willing to get Driving License then you have to apply for license in 2 steps. First of all you have to apply for Learner’s License for which you have to apply on the official website of Sarathi Parivahan, after that your slot will be booked then you have to go to test for Learner’s License. After passing in Learner License, you have to apply for Lite, you can apply for Lite License within 6 months of passing Learner License.

Learner Licence और Driving Licence में अंतर

भारत सरकार ने Licence आवेदन को 2 चरणों मे बांटा है। लर्नर लाइसेंस में आवेदन के बाद आपको टेस्ट देना पड़ता है। इस प्रक्रिया में पास होने के बाद आपको कम से कम 30 दिन बाद Driving License के लिये आवेदन कर सकते है। लर्नर लाइसेंस की वैद्यता 6 महीने की होती है जबकि ड्राइविंग लाइसेंस की वैद्यता 30 साल की उम्र के पहले आवेदन तक 20 साल एव 30 साल के आवेदन के बाद वैद्यता 10 साल रहती है।

Driving License से सम्बंधित सर्विसेस

  • रिनुअल ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस
  • डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस
  • अडिशनल इंडोर्समेंट टू ड्राइविंग लाइसेंस
  • इशू ऑफ PSV बैज टू ड्राइवर
  • अड्रेस चेंज इन ड्राइविंग लाइसेंस
  • नाम चेंज in DL
  • DL में बॉयोमेट्रिक चेंज
  • ड्राइविंग लाइसेंस स्कूल
  • अपॉइंटमेंट
  • अपलोड डॉक्यूमेंट
  • फी पेमेंट
  • एप्लिकेशन स्टेटस

Driving License Without Test ?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने लाइसेंस आवेदन की 2 प्रक्रिया तय की है पहली प्रक्रिया में आवेदक को लर्नर लाईसेंस बनवाना होगा जिसमें आवेदक से यातायात से जुड़े 15 सवाल पूछे जाते है। लर्नर लाइसेंस की प्रक्रिया पास करने के बाद आप 30 दिन के बाद Driving License आवेदन कर सकते है इस प्रक्रिया में आपको अधिकारी के सामने वाहन चलाकर दिखाना होगा। अतः दोनों प्रक्रियाओं में आपको टेस्ट देना होगा। लाइसेंस के लिए Driving License Without Test जैसी कोई प्रक्रिया नहीं है।

Types of Driving Licence in india ( Sarthi Parivahan )

भारत में ड्राइविंग लाइसेंस को 2 कैटेगरी में बांटा गया है। एक कैटेगरी पर्सनल यूज एव दूसरी कैटेगरी कमर्शियल यूज के लिए बनाई गई है।

CATEGORY OF USELicence CLASSVEHICLE TYPE
Personal UseMC 50CC (Motorcycle 50cc) Motorcycles with an engine capacity of 50 cc or less
MCWOG/FVGMotorcycles with any engine capacity, but without gears, including mopeds and scooters
LMV-NT Light motor vehicles that are used for non-transport purposes
MC EX50CC Motorcycles with gear, Motorcycles with a capacity of 50CC or more, Light Motor Vehicles (LMVs) including cars
MC With Gear or M/CYCL.WG All motorcycles even with gear
Commercial Use MGV For medium goods vehicle
LMV Light motor vehicles including motorcars, jeeps, taxis, delivery van
HMVHeavy Motor Vehicles
HGMV Heavy Goods Motor Vehicle
HPMV/HTVHeavy passenger motor vehicle/Heavy transport vehicle
TrailerPerson holding heavy vehicle driving licence can apply for heavy trailer Licence

Driving Licence New Rules 2021

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने Driving License और वाहन संबंधी अन्य दस्तावेज जैसे RC परमिट, और फिटनेस प्रमाणपत्र की वैद्यता को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। यह उन दस्तावेजो के लिए लागू होगा जिनकी वैद्यता फरवरी 2020 से समाप्त हो गई है।

How to Apply for Driving Licence Registration {STEP BY STEP} from Sarthi Parivahan

यदि आप लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन कर चुके है और अब Driving License का आवेदन करना चाहते है तो इस तरीके को फॉलो करके आप Online Registration कर सकते है।

STEP#1

  • Driving License Apply करने के लिए आपको सबसे पहले Sarthi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आपको अपना राज्य का चयन करके प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा।
  • अब आपको Apply driving Licence पर क्लिक करना होगा
Sarathi Parivahan
  • अब आपके सामने एक स्क्रीन आएगी जिसमें आवेदन से जुड़े इंस्ट्रक्शन होंगे। आपको “CONTINUE” पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना Learner Licence No. या Holding foreign DL अथवा होल्डिंग डिफेंस लाइसेंस नंबर तथा DATE OF BIRTH दर्ज करना है।
Sarathi Parivahan

STEP#2 Fill Applicant Details

  • अब आपको आवेदक की सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करनी है जो फॉर्म में आपसे मांगी जायेगी।

STEP#3 Upload Documents

  • अब आपको डॉक्यूमेंट सलंग्न करने होंगे।
  • अब आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।

STEP#4 Upload Photo and Signature if required (applicable for only some states)

  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपजो फ़ोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करना है।

STEP#5 DL Test (sarathi parivahan) Slot Booking (applicable for only some states)

  • अब आपको DL TEST (sarathi parivahan) slot booking बुक करना है।

STEP#6 Payment of Fee and Verify the Pay Status

  • इसके बाद आगे की प्रक्रिया में आपको पेमेंट Fee तथा पेमेंट स्टेटस वेरीफाई करना है।

STEP#7 Print the Receipt

  • तत्पश्चात आपको रिसीप्ट प्रिंट कर देना है।

इस तरह आवेदन की पूरी प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी।

Driving License के लिए Eligibility क्या है ?

  • बिना गियर वाली मोटर साईकल की क्षमता के साथ आवेदक की आयु कम से कम 16 वर्ष होना आवश्यक है। इसके साथ ही माता पिता या अभिभावक की सहमति आवश्यक है।
  • गियर वाली मोटर साईकल के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • कमर्सियल भारी वाहन और परिवहन वाहन आवेदक को 8 वीं कक्षा पूरी करना आवश्यक है। आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। कुछ राज्यो में यह 20 वर्ष है।
  • आवेदक को यातायात की समझ होनी चाहिए साथ ही उसके पास वैद्य आयु प्रमाण पत्र, अड्रेस प्रूफ जैसे दस्तावेज होना आवश्यक है।

Driving Licence के लिए जरुरी Documents

Sarthi Parivahan में Driving License के दौरान कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए आपको निम्न दस्तावेज लाइसेंस आवेदन के दौरान प्रस्तुत करने होंगे।

आयु प्रमाण पत्र के लिए इनमे से कोई एक दस्तावेज होना जरूरी है।

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट, किसी भी कक्षा का जिसमें जन्म तारीख छपी हो।

अड्रेस प्रूफ के लिए निम्न में से कोई एक दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • सेल्फ ओन्ड हाउस एग्रीमेंट
  • बिजली का बिल (आवेदक के नाम पर)
  • LIC बांड
  • वोटर ID कार्ड
  • राशन कार्ड

वर्तमान पता के प्रूफ के लिए निम्न में से कोई एक दस्तावेज होना जरूरी हैं

  • रेंटल एग्रीमेंट और बिजली का बिल
  • रेंटल एग्रीमेंट और LPG बिल

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अन्य जरूरी कागजात

  • मेडिकल सर्टिफिकेट उन सभी के लिए जो 40 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है और लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते है।

DL fees Structure {Table}

अलग अलग राज्यों में Sarthi Parivahan Portal में ड्राइविंग लाइसेंस की फीस में अंतर है, यहां हम उत्तर प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस की फीस के बारे में बता रहे है. अन्य राज्यों की फीस जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते है.

Fee for Form 3 (Issue of Learner’s Licence) – Rs. 150 per Vehicle Class
Learner’s Licence Test Fee or Repeat Test Fee Rs. 50
Fees for Competence to Drive Test or Retest Rs. 300
Fees for Issuing Driving Licence Rs. 200
Fees for International Driving Licencse Rs. 1,000
Fees for additional class of vehicle to driving license Rs. 500
Fees for authorization for vehicle carrying hazardous goods Rs. 100
Fees for Driving Licence Renewal Rs. 200
Fees for delayed driving license application after grace period Rs. 300

Driving Licence का Test Procedure क्या है?

Driving License में आवेदन करने के पश्चात आपको अपने नजदीकी RTO ऑफिस में जाना होगा। आपने जो भी { sarathi parivahan slot booking } Slot Book किया है उस तारीख को आपको बुलाया जाएगा। इसके बाद वहां कागजात वेरिफाई किये जायेंगे और लाइव फ़ोटो क्लिक की जाएगी। अब आपको Sarthi Parivahan में ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को RTO अधिकारी के सामने पूरा करना होगा। आपने जिस वाहन के लिए आवेदन किया है वो वाहन आपको चलाकर दिखाना होगा। ध्यान रहे आपको स्वयं का वाहन RTO ऑफिस ले जाना होगा।

Sarathi Parivahan Driving License Renewal के लिए Documents

Sarthi Parivahan में Driving License Renew करने के लिए आपके पास दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • फॉर्म 9
  • ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
  • यदि ड्राइवर 40 वर्ष से ऊपर की उम्र का है तो उसके पास मेडिकल सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • अड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट
  • age प्रूफ डॉक्यूमेंट
  • एप्लिकेशन फीस 200

Renew Driving Licence online कैसे करें ?

आपका ड्राइविंग लाइसेंस यदि एक्सपायर हो गया है तो आप नए लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है। जिसकी प्रक्रिया निम्न है।

  • Driving License Renewal के लिए सबसे पहले आपको Sarathi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और सम्बंधित राज्य Select करना होगा ।
  • अब आपको Driving License में क्लिक करना है तथा Service on DL (Renewal/Duplicate/AEDL/Others) पर क्लिक करना है।
Renew Driving Licence in sarthi parivahan
  • अब आपको अपना Current Driving Licence No. और अपनी DOB ,State ,Pincode भरना होगा और Proceed पर क्लिक करना होगा
Renew Driving Licence in sarthi parivahan
  • अब आपको सम्बंधित सर्विस { Renew Driving Licence } को चुनना होगा और Continue पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको जानकारी भरनी है। एवं 200 रुपये Driving License Fees का पेमेंट करना होगा।
  • अब आपको दस्तावेज अपलोड करने होंगे और सबमिट पर क्लिक करना है। इस तरीके से आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

Driving Licence Renewal fees कितनी है ?

यदि 30 वर्ष की आयु से पहले लागू किया जाता है लाइसेंस 40 वर्ष की आयु तक के लिए मान्य है। 30 से 50 वर्ष के दौरान लाइसेंस बनवाने पर यह 10 वर्षो तक मान्य है। वैद्यता समाप्त होने के बाद इसका नवीनीकरण करवाना आवश्यक है। जिसके लिए 200 रुपये फीस का प्रावधान रखा गया है।

Driving Licence का Offline Application Process क्या है?

Sarthi Parivahan में लर्नर लाइसेंस के आवेदन के 30 दिन बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन कर सकते है आपके पास लर्निंग से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का 180 दिन का समय होता है। आप यदि ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है तो आप लाइसेंस के लिए offline आवेदन कर सकते है।

  • Driving License offline apply करने के लिए आपको फॉर्म डाऊनलोड करना होगा। आप RTO की वेबसाइट से फॉर्म डाऊनलोड कर सकते है। या फिर आप नजदीकी RTO ऑफिस से फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  • अब आपको फॉर्म भरना है और अपना स्लॉट बुक करना है तथा संबंधित दस्तावेज अटैच करना है।
  • इसके बाद फीस के साथ आपको यह फॉर्म RTO ऑफिस में जमा करना होगा।

Sarathi Parivahan Driving License status कैसे check करें ?

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन कर चुके है और ताजा स्टेटस देखना चाहते है तो ये तरीका फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको Sarathi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको होमपेज पर Driving Licence Related Service पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने राज्य का चयन करना है।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमें आपको Application Status पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि तथा कैप्चा दर्ज करना है। और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आप अपने Application Status चेक कर सकते है।

Apply for Duplicate Driving License in Sarthi Parivahan Portal

यदि आपका लाइसेंस खो गया है तो आप घर बैठे Sarathi Parivahan Portal की आधिकारिक वेबसाइट से डुप्लीकेट लाइसेंस का आवेदन कर सकते है। जिसकी प्रक्रिया निम्न है।

  • Duplicate DL के लिए सबसे पहले आपको Sarthi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको Driving License Related Service के विकल्प पर क्लिक करना है। नई विंडो आने पर आपको अपना राज्य चुनकर सबमिट करना है।
  • मेनू बार मे आपको Driving License पर जाना होगा। वहां आपके सामने कई विकल्प आयेंगे। आपको service On DL (Renewal/duplicate/AEDL/others) को चुनना है।
Duplicate Driving License in Sarthi Parivahan
  • आपके सामने एक नया पेज आयेगा। आपको दिए गए इंस्ट्रक्शन अच्छे से पढ़ना है और Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि और लाइसेंस होल्डर की कैटेगरी चुनना है।
  • फिर आपको राज्य का चयन करना है।
  • नजदीकी RTO चुनकर आपको अपना पिनकोड दर्ज करना है और PROCEED पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना आवेदन भरना है।
  • दस्तावेज अपलोड करने है ( if Required )
  • अब आपको स्लॉट बुकिंग करना है।
  • फ़ोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने है। 400 रुपये फीस जमा करके पेमेंट स्टेटस वेरीफाई करना है।
  • तत्पश्चात आपको रिसीप्ट प्रिंट करनी है। इस तरह आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

Required Document for Duplicate Driving Licence

  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • एफिडेविट, FIR और कंप्लेन कॉपी
  • फॉर्म नंबर 1
  • चालान क्लीयरेंस रिपोर्ट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फिटनेस सर्टिफिकेट

How to Change Mobile number in Driving Licence (Sarthi Parivahan में)

ड्राइविंग लाइसेन्स में यदि आप मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपना कांटेक्ट नंबर बदल सकते है।

  • सबसे पहले आप Sarathi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • अब आपको राज्य का चयन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको मेनू बार में others पर क्लिक करना है जहां आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे। अब आपको मोबाइल नंबर अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना है।
Change Mobile number in Driving Licence
  • अब आपको अपना Critera चुनना है लर्नर, ड्राइविंग या कंडक्टर।
  • अब आपको अपना लाइसेंस इशू डेट, DL नंबर, और जन्मतिथि भरकर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके पास OTP आएगी जिसको दर्ज करके आप वेरीफाई करवा लें एवं अपना फ़ोन नंबर बदल ले।

DL Application No. Kaise Pta karen ?

यदि आप अपना अप्लीकेशन नंबर भूल गए है तो Sarathi Parivahan की वेबसाइट से आसानी से अपना पंजीकरण क्रमांक ढूंढ सकते है।

  • सबसे पहले आप Sarathi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • अब आपको राज्य का चयन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको मेनू बार में others पर क्लिक करना है जहां आपके सामने कई विकल्प आ जाएंगे। आपको FIND APPLICATION NUMBER पर क्लिक करना है।
{Apply Online} Sarathi Parivahan State-Wise Online Parivahan Application Form
  • अब आपको Sarthi Parivahan में अपना राज्य चुनना है, नजदीकी RTO चुनना है।
  • अब आपको आवेदक का नाम मिडिल नाम एवं आखिरी नाम दर्ज करना है।
  • इसके उपरांत आपको जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर सबमिट पर क्लिक करना है।
  • इस प्रक्रिया से आप अपना APPLICATION number find कर सकते है।

Payment status Pending Problem Solved

Sarathi Parivahan पर ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के दौरान यदि आपके साथ पेमेंट प्रक्रिया पेंडिंग हो जाती है तो घबराने की जरूरत नहीं है। इस तरीके कप फॉलो करके आप अपना पेमेंट कन्फर्म करवा सकते है।

  • सबसे पहले आप Sarathi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • अब आपको राज्य का चयन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें मेनू बार में fee Payment के विकल्प पर आपको verify pay status पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा भरकर वेरीफाई पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से पेमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आप पूरा कर सकते है।

Driving Licence Club

  • सबसे पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको होमपेज पर Driving Licence Related Service पर क्लिक करना है। नए पेज पर आपको राज्य का चयन करना है।
  • इसके उपरांत आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको मेनू बार में ड्राईविंग लाइसेंस में DL क्लब का विकल्प दिखेगा।
  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है। आपके सामने एक नई स्क्रीन आ जायेगी।
  • अब आपको राज्य का चयन करना है फिर RTO चुनना है।
  • अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस 1 और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर 2 दर्ज करके सबमिट करना है।
  • इस तरह आपकी लाइसेंस सबमिट करने की प्रक्रिया सबमिट हो जाएगी।

Driving Licence Print कैसे करें ?

Sarathi Parivahan पोर्टल से ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट करने की प्रक्रिया यह है।

  • सबसे पहले आपको Sarthi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको होमपेज पर driving Licence related service पर क्लिक करना है। नए पेज पर आपको राज्य का चयन करना है।
  • अब आपको मेनू बार में Driving Licence के सेक्शन में Print Driving Licence के विकल्प में जाना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ Birth दर्ज करना है। और सबमिट पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप Sarthi Parivahan में ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

DL Extract Reprint कैसे करें ?

Dl Extract Reprint के लिये आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको Sarthi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको होमपेज पर driving Licence related service पर क्लिक करना है। नए पेज पर आपको राज्य का चयन करना है।
  • अब आपको मेनू बार मे Driving License के विकल्प में DL extract Reprint पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर डालकर सबमिट कर देना है।
  • इस तरह से DL extract Reprint की प्रक्रिया आप पूरी कर सकते है।

Online PSV Badge Test

PSV बैज, जिसमें बसों को शामिल किया गया है। जिसमें अनुबंधित वाहन जैसे चार्टड बसें, ऑटोरिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा शामिल है। इन वाहनों को चलाने के लिए ड्राइवरों के लिए केवल सत्यापन प्रणाली है। Online psv badge की प्रक्रिया निम्न है।

  • सबसे पहले आपको Sarthi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको होमपेज पर driving Licence related service पर क्लिक करना है। नए पेज पर आपको राज्य का चयन करना है।
  • अब आपको मेनू बार में Driving License के सेक्शन में online psv badge test पर क्लिक करना है।
  • अब आपको BADGE Application Number डालना होगा। फिर आपको date of birth तथा पासवर्ड दर्ज करना है।
  • इस तरह आप लॉगिन कर सकते है।

Driving Licence Test Sheet

  • सबसे पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक वेबसाइट (Sarthi Parivahan) पर जाना होगा।
  • अब आपको होमपेज पर driving Licence related service पर क्लिक करना है। नए पेज पर आपको राज्य का चयन करना है।
  • अब आपको मेनू बार में Driving Licence के विकल्प में Driving Licence Test Sheet के विकल्प पर जाना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर और Date of Birth दर्ज करनी है। और सबमिट पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप Driving License Test Sheet की प्रक्रिया सम्पन्न कर सकते है।

DL Test के लिए Slot Booking (sarathi.parivahan.gov.in)

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिये आपको स्लॉट बुक करने की जरूरत होती है। स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया निम्न है।

  • सबसे पहले आपको Sarthi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको होमपेज पर driving License related service पर क्लिक करना है। नए पेज पर आपको राज्य का चयन करना है।
  • आपके सामने एक नई विंडो आएगी जिसमें आपको मेनू बार में Appointments में Slot Booking DL Test पर क्लिक करना है। के विकल्प को चुनना है।
  • अब आपको लर्नर लाइसेंस नंबर या एप्पलीकेशन नंबर दर्ज करना है।
  • आवेदक का जन्मतिथि भरें और कैप्चा भरकर सबमिट कर दें।
  • अब आप अपने अनुसार स्लॉट का चयन करके अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है।

Display IDP Details

एक अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस या एक अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट IDP एक तरह का दस्तावेज (कार्ड) है जो आपको किसी विदेशी देश में वाहन चलाने का लाइसेंस देता है। जिस तरह भारतीय सडको पर गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस जरूरी है उसी तरह कुछ देशों में गाड़ी चलाने के लिये IDP की जरूरत होती है।

Driving Licence Helpline Number

आप किसी भी समस्या के लिए सारथी नेशनल प्रोजेक्ट टीम को कांटेक्ट कर सकते है।
फ़ोन नंबर- 0120-2459169 (6 AM to 10 PM)
ईमेल ID : [email protected]

#2 Learner Licence in Sarathi Parivahan

लर्नर लाइसेंस वह दस्तावेज है जिसको RTO के द्वारा जारी किया जाता है। यह ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के पहले एक प्रक्रिया का भाग होता है। जो आवेदक पहली बार आवेदन कर रहा है वह लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा।

इसके कम से कम 1 महीने के उपरांत वह ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन कर सकता है। लर्नर लाइसेंस में आवेदन के बाद आपको अपने जिले के RTO ऑफिस में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है तब आप लर्नर लाइसेंस के पात्र होते है।

Learning Driving Licence Online Apply Kaise Kare ?

पहली बार जो व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन करेगा उसको लर्नर लाइसेंस की प्रक्रिया से गुजरना होगा। लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन के लिए आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा।

STEP#1

Learner Licence in Sarathi Parivahan
  • अब आपको Apply Learning Licence के बटन पर क्लिक करना है

Learner Licence in Sarathi Parivahan
  • आपके सामने जरूरी इंस्ट्रक्शन आएंगे जिन्हें आप पढ़े हैं और Continue पर क्लिक करें.

STEP#2 FILL APPLICATION DETAILS LL

  • अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है। आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में आपको आवेदक की सम्पूर्ण जानकारी सावधानी पूर्वक दर्ज करनी है।

STEP#2 UPLOAD DOCUMENTS

  • अब आपको डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है।

STEP#3 UPLOAD PHOTO AND SIGNATURE

  • इसके बाद आपको फ़ोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करना है।

STEP#4 FEE PAYMENT

  • अब आपको फी पेमेंट की प्रक्रिया करनी है।

STEP#5 VERIFY THE PAY STATUS

  • इसके उपरांत आप पेमेंट स्टेटस को वेरिफाई करना है।

STEP#6 BOOK SLOT & PRINT THE RECEIPT

  • अब आपको अपना स्लॉट बुक करके प्रिंट निकाल लेना है।
  • इस तरह आप लर्नर लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

Required documents for learner Licence

Learner Licence में आवेदन के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना महत्वपूर्ण है।

  • form no. 2 (application Form)
  • Form no. 1 and 1-A (medial form)
  • date for birth certificate ( photo copy)
  • address proof
  • application fee
  • passport size photo
  • signature

Eligibility for learner Licence

Learner Licence बनवाने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होना चाहिए कुछ राज्यों में यह 20 साल है जबकी बिना गियर वाले वाहनों के लिए आवेदक की उम्र 16 वर्ष होना चाहिए हालांकि इस दौरान आवेदक को अपने माता पिता या अभिभावक की सहमति लेना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदक को यातायात के सामान्य नियमो की समझ होनी चाहिए।

Leaener License के लिए कितनी फीस लगती हैं ?

Learner Licence के लिए आवेदन फीस 200 रुपये है इसके पहले यह 30 रुपये थी जबकि Learner License Renew करने को फीस भी 200 रुपये है पहले इसके लिए 40 रुपये का भुगतान करना होता था।

Learner Licence test प्रक्रिया

लर्नर लाइसेंस में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत आपको लिखित परीक्षा के लिए स्लॉट बुक करना पड़ेगा। आप अपने इच्छानुसार खाली स्लॉट बुक कर सकते है। तय की गई तारीख को आप अपने दस्तावेज लेकर RTO ऑफिस जाएं वहां लाइव फ़ोटो एवं वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको कंप्यूटर पर वैकल्पिक प्रश्न की परीक्षा पास करनी पड़ेगी। इस परीक्षा में आपसे 15 सवाल यातायात से जुड़े पूछे जायेंगे जिसमें आपको पास होने के लिए 9 प्रश्नों का सही उत्तर देना होगा। परीक्षा पास करने के 4-5 दिन में आपको लर्नर लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा जोकि 180 दिन ( 6 महीने) के लिये वैद्य होता है।

Expired Leaner Licence issue Again के लिए प्रक्रिया

यदि आपका Learner Licence Expire हो गया है तो इस प्रक्रिया के माध्यम से आप अपने Licence को Renew कर सकते है।

Expired leaner Licence issue Again in Sarathi Parivahan
  • अब आपको मेनू बार मे “Leaner Licence” पर क्लिक करना है।वहां आपको Expired learner issue again पर क्लिक करना है।
Expired leaner Licence issue Again in Sarathi Parivahan
  • अब आपको एक्सपायर्ड लर्नर लाइसेंस नंबर दर्ज करना है और जन्मतिथि दर्ज करनी है तथा सबमिट पर क्लिक करना है।
  • अब आपको फीस सबमिट करनी है इस तरह आप expired learner Licence Reissue कर सकते है।

How to edit Learner Licence application form ?

Application Edit करने के लिए आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा

  • सर्वप्रथम आप Sarathi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • अब आपको ” ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस ” पर क्लिक करना है।
  • अब आपको मेनू बार मे Learner License पर क्लिक करना है।वहां आपको Application Edit (LL only) पर क्लिक करना है।
Edit application Learner Licence in sarathi
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करनी है। और सबमिट पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने अनुसार आवेदन पत्र में जो फेरबदल करना है वो कर सकते है।

Service For Duplicate LL, address changes etc के लिए प्रक्रिया

डुप्लीकेट LL, पता बदलने एवं अन्य कई जानकारियों को बदलने के लिये आप निम्न प्रक्रिया को फ़ॉलो कर सकते है।

Edit application Learner Licence in sarathi
  • अब आपको लर्नर लाइसेंस नंबर दर्ज करना है और जन्मतिथि दर्ज करनी है।
  • इस तरह आप अपनी मनचाही जानकारी में परिवर्तन कर सकते है।

LL EDIT entry के लिए प्रक्रिया

लर्निंग लाइसेंस एडिट एंट्री के लिए आपको यह प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाकर Driving License Related Services में जाना होगा। अब आपको राज्य का चयन करना होगा।
  • आपके सामने नई स्क्रीन आयगी जिसमें आपको Leaner Licence के विकल्प में LL EDIT ENTRY के विकल्प पर क्लिक करना है।
LL EDIT entry in sarthi
  • अब आपको LL नंबर या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है।
  • आप अपनी जन्मतिथि, स्टेट तथा RTO ऑफिस चुने तथा सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप LL EDIT ENTRY की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

प्रिंट लर्नर लाइसेंस फॉर्म 3 प्राप्त करने के लिए आपको इस प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले Sarthi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ड्राइविंग रिलेटेड सर्विस में जाना होगा। अब आपको राज्य का चयन करना होगा।
  • आपके सामने नई स्क्रीन आयगी जिसमें आपको आपको Leaner Licence के विकल्प में Print learner license form 3 के विकल्प पर क्लिक करना है।
Print learner Licence in sarthi
  • आप एप्लीकेशन नंबर या लाइसेंस नंबर के माध्यम से प्रिंट कर सकते है।
  • आप अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें और जन्मतिथि दर्ज करना है।
  • अब आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है। इस तरह आप इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

Online LL test (stall) | Sarathi Parivahan learners Test के लिए प्रक्रिया

ऑनलाइन LL टेस्ट स्टॉल के लिए आप निम्न प्रक्रिया को अपना सकते है।

Online LL test in sarthi
  • अब आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको LL नंबर, जन्मतिथि तथा पासवर्ड दर्ज करना है।
  • यदि आपको पासवर्ड नहीं पता तो आप RESEND PASSWORD पर क्लिक करके पासवर्ड दुबारा से प्राप्त कर सकते है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप ONLINE LL TEST (STALL) की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

Mock test for LL प्रक्रिया

  • आपके सामने एक नई स्क्रीन आएगी जिसमें आपको आवेदक का नाम, जन्मतिथि, लैंग्वेज तथा राज्य का चयन करना है।
  • अब आपको sign in के बटन पर क्लिक करना है।

लर्नर लाइसेंस के लिए Sample question paper Test

लर्नर लाइसेंस में आवेदन के पश्चात आपको नहीं पता की लिखित परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जायेंगे तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट में सैंपल क्वेश्चन पेपर दिए है। सैम्पल क्वेश्चन पेपर देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आप Sarathi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब अब आपको ” Driving Related Services “ पर क्लिक करना है तथा राज्य का चयन करना है।
  • अब आपको लर्नर लाइसेंस के विकल्प में sample Question paper for LL test का विकल्प दिखेगा। आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको राज्य एवं भाषा चुननी है। एवं सबमिट पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप sample question paper की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

Slot booking LL test कैसे करें ?

लर्निंग लाइसेंस में आवेदन के बाद यदि आप slot book (sarathi parivahan slot booking) करना चाहते है तो इस प्रक्रिया को फॉलो करके slot booking कर सकते है।

  • सबसे पहले सड़क परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • अब आपको ” Driving Related Services “ पर क्लिक करना है तथा राज्य का चयन करना है।
  • अब आपको appointment के विकल्प में slot booking LL test पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि तथा कैप्चा भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपना स्लॉट बुक कर लेना है।

Enquiry LL slot जानकारी प्राप्त कैसे करें ?

यदि आप किसी भी Slot के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस प्रक्रिया को फॉलो करके जान सकते है।

  • सबसे पहले सड़क परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (Sarthi Parivahan)पर जायें।
  • आपको ” Driving Related Services “ पर क्लिक करना है तथा राज्य का चयन करना है।
  • अब आपको ” Cancellation LL Slot Booking ” पर क्लिक करना है तथा राज्य का चयन करना है।
  • अब आपको नीचे दिए Box में Appointments के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको मेनू में Applicatinwise Enquiry में LL Slot Enquiry के विकल्प पर क्लिक करना है।
Enquiry LL slot in sarthi
  • अब आपको राज्य, एवं RTO चुनना है।
  • आपके सामने स्लॉट्स की सारी जानकारी आ जायेगी।

लर्निंग लाइसेंस का स्लॉट बुक Cancel कैसे करें ?

आप लर्निंग लाइसेंस का स्लॉट बुक कर चुके है तथा किसी कारणवश कैंसल करना चाहते है तो आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • आपको Sarathi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको ” Driving Related Services “ पर क्लिक करना है तथा राज्य का चयन करना है।
  • अब आपको नीचे दिए Box में Appointments के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको मेनू में Slot Cancellation में Cancellation LL Slot Booking के विकल्प पर क्लिक करना है।
Cancel LL slot
  • अब आपको पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि तथा कैप्चा भरकर सबमिट करना है।
  • इस तरह आप Cancel LL slot को प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

#3 Conductor Licence in Sarathi Parivahan

RTO के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के साथ साथ कंडक्टर लाइसेंस भी प्रोवाइड कराए जाते है। जो RTO ले द्वारा बनाये जाते है। एक कंडक्टर की भूमिका ड्राइवर के मदद एवं यात्रियों से किराया बसूलना तथा बस का रखरखाव करना है। आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए यदि आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़कर आवेदन एवं उसी जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

How to Apply for new conductor Licence ?

यदि आप परिचालक लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले आप Sarathi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं होमपेज पर आपको “driving Licence related service” पर क्लिक करना है तथा राज्य का चयन करना है।
  • अब आपको conductor Licence पर क्लिक करना है जिसमें आपको new conductor license पर क्लिक करना है।
Apply for new conductor Licence
  • अब आपको आवेदक की पूरी जानकारी दर्ज करनी है।
  • अब आपको दस्तावेज अपलोड करने है तथा फ़ोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने है।
  • अब आपको पेमेंट fee submit करना है।
  • इस तरह आपके लाइसेंस का आवेदन हो जायेगा।

Apply for temporary conductor Licence in Sarthi Parivahan Portal

यदि आप Sarathi Parivahan में अस्थायी यानी कि temporary conductor Licence के लिये आवेदन करना चाहते है तो आप इस तरीके को फॉलो कर सकते है।

Apply for temporary conductor Licence in Sarthi Parivahan Portal
  • अब आपको आवेदन फॉर्म भरना है।
  • दस्तावेज अपलोड करने है तथा फ़ोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने है।
  • अब आपको पेमेंट प्रक्रिया करना है।

Service on conductor Licence क्या है ?

कंडक्टर लाइसेंस में किसी भी प्रकार की समस्या या परिवर्तन तथा डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए इस तरीके को फॉलो कर सकते है।

Service on conductor Licence
  • अब आपको कंडक्टर लाइसेंस नंबर तथा जन्मतिथि भरनी है।
  • इस तरह आप कंडक्टर लाइसेंस में उपलब्ध सर्विस देख सकते है।

Online conducter Licence test प्रक्रिया

ऑनलाइन कंडक्टर लाइसेंस टेस्ट के लिए आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

Online conducter Licence test
  • इस तरह आप कंडक्टर लाइसेंस टेस्ट के पेज पर पहुँच जायेंगे।

conductor Licence Print कैसे करें ?

कंडक्टर लाइसेंस में आवेदन के पश्चात यदि आपका लाइसेंस अप्रूव हो जाता है तो इस तरीके को फॉलो करके आप conductor License print कर सकते है।

Print conductor Licence
  • अब आपको एप्लिकेशन नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करना है।
  • इस तरह आप conductor Licence print की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

#4 Driving school Licence in Sarathi Parivahan

Sarathi Parivahan द्वारा मोटर वाहन प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए Driving school Licence प्रोवाइड कराए जाते है। आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों को फॉलो करके driving school License प्राप्त कर सकते है।

Apply for new Driving school License

ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस के आवेदन के लिए आप निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है।

Apply for new Driving school License
  • अब आपको आवेदक की जानकारी करनी है दस्तावेज अपलोड करने हैं उसके बाद आपको फोटो सिग्नेचर अपलोड करने हैं.
  • अब आपको पेमेंट फीस सबमिट करके प्रक्रिया को पूरा करना है।

DSL Candidate Enrollment प्रक्रिया

DSL candidate एनरोलमेंट की प्रक्रिया को आप इस तरीके से फॉलो कर सकते है।

Apply for new Driving school License
  • अब आपको लर्नर लाइसेंस नंबर डालना है याद रहे यह प्रक्रिया सिर्फ MDTS यूजर के लिये ही है।
  • लाइसेंस नंबर दर्ज करके आपको GO बटन पर क्लिक करना है।

Services on Driving school Licence

Driving school Licence की सर्विस देखने के लिये आप इस प्रक्रिया को फ़ॉलो कर सकते है।

Services on Driving school Licence
  • अब आपको Driving School Licence number दर्ज करना है तथा DSL ओनर जन्मतिथि दर्ज करना है।
  • इस तरह आप ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस सर्विस देख सकते है।

Vahan 4.0 Portal

वाहन 4.0 सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी एक ऐसा पोर्टल है जिसमें भारतके सभी पंजीकृत वाहनों का डाटा स्टोर रहता है जिसे आमजन एवं अथॉरिटी आसानी से उपयोग में लाकर सबंधित वाहन की जानकारी देख सकते है। लगभग 21 करोड़ से ज्यादा वाहन vahan 4.0 portal पर पंजीकृत है। वाहन 4.0 पोर्टल पर आपको वाहन से जुड़ी जानकारी जैसे वाहन पंजीकरण नंबर, चेसिस, इंजन नम्बर, मॉडल, मैनुफैक्चरिंग आदि आसानी से देख सकते है।

E service portal vahan Parivahan

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने वाहन सर्विस को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। वाहन पोर्टल को सहायता से आप मोटर वाहन डिटेल आसानी से एक्सेस कर सकते है। किसी भी समस्या के लिये आप ऑनलाइन ऑथोरिटी से संपर्क कर सकते है। बशर्ते आपका मोबाइल नम्बर वाहन पोर्टल से जुड़ा होना चाहिए।

Vaahaan 4.0 portal का उद्देश्य

डिजिटलीकरण की ओर आगे बढ़ते हुए भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने वाहन 4.0 के अंतर्गत 21 करोड़ वाहनों का डेटा मुख्यधारा से जोड़ दिया है। वाहन से संबंधित डेटा आपको vahan 4.0 पर तथा लाइसेंस से जुड़ा हुआ डाटा आपको sarthi parivahan की ड्राइविंग रिलेटेड सर्विस पर उपलब्ध होगा। vahan 4.0 पोर्टल से आप वाहन ट्रांसफर करना जनता के मध्य पारदर्शिता लाते हुए प्रक्रिया को आसान करना तथा कम से कम कागजी कार्यवाही करना है।

वाहन पोर्टल की सेवाएँ

परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी इस पोर्टल में आपको कई तरह की सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती है जोकि इस प्रकार है।

  • वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र ऑनलाइन
  • वाहन ओनरशिप ट्रांसफर
  • वाहन पंजीकरण में पते में बदलाव
  • परमिट इशू
  • परमिट रिन्यूअल
  • फिटनेस सर्टिफिकेट
  • नो ऑब्जेकशन सर्टिफिकेट
  • centralized data
  • वाहन owner डिटेल
  • स्टेट vahan पंजीकरण
  • एलिमिनेट फ्रॉड cases

Leave a Comment

Google Adsense Code