सर्दी जुकाम की टेबलेट का नाम | Sardi Jukam Ki Tablet Ka Naam

बदलते मौसम के साथ कई समस्याएं शुरू होने लगती है। बदलते मौसम के साथ सर्दी-जुकाम जैसी समस्या होना आम बात है। ये समस्या ऐसी है, जिसपर लोग जल्दी डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहते। ऐसे में कई बार लोग गूगल पर सर्च करते हैं की सर्दी-जुकाम की दवाई। आज हम आपको बताएंगे सर्दी जुकाम में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ दवाइयों के बारे में

सर्दी जुकाम की टेबलेट का नाम (Sardi Jukam Ki Tablet Ka Naam)

  • Cheston Cold Tablet
  • Cetirizine Tablet
  • Okacet Tablet
  • Levocetirizine Tablet
  • Sinarest Table

ये कुछ टेबलेट है जीने सर्दी जुकाम में आप खा सकते हैं। यह दवाइयां सर्दी जुकाम में होने वाली परेशानियों और लक्षणों को कम करने में कारगर मानी जाती है।

क्या है सर्दी जुकाम

सर्दी और जुकाम एक तरह का वायरल संक्रमण होता है। यह वायरल संक्रमण आपके नाक और आपके गले में असर करता है। जिसकी वजह से आप को सांस लेने और गले में दर्द जैसी समस्याएं होने लगती है। ऐसे तो खांसी जुकाम इतनी बड़ी समस्या नहीं है, लेकिन एक छोटी सी समस्या कई बार परेशानी का सबब बन सकती है।
आपको बता दें कि वयस्कों को आमतौर पर साल में दो से तीन बार सर्दी जुकाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। सामान्य लोगों में ही लक्षण 4 से 8 दिन के बीच ही रहते हैं। वही एक धूम्रपान करने वाला व्यक्ति सर्दी जुकाम से लगभग 10 से 15 दिन तक संक्रमित रह सकता है।

जानें सर्दी जुकाम के लक्षण

सर्दी जुखाम वायरल संक्रमण है जिसके लक्षण 2 से 3 दिनों के अंदर दिखाई देने लगते हैं। आपको बता दें कि ये लक्षण हर व्यक्ति में अलग प्रकार के हो सकते हैं। जैसे किसी व्यक्ति को सर्दी में नाक बहने जैसी समस्या होती है तो किसी को गले में दर्द और छींक आने लगती है। आपको बताती है कुछ सामान्य लक्षणों के बारे में जो लगभग हर व्यक्ति में देखे जाते हैं।

  • नाक से पानी आना
  • गले में खराश होना
  • खांसी होना
  • नाक का बन्द होना
  • सिर में दर्द और शरीर मे दर्द और थकान होना
  • लगातार छींके आना
  • हल्का बुखार भी आ सकता है
  • आप कमजोर और अस्वस्थ भी महसूस कर सकते हैं

सर्दी-जुकाम में खाई जाने वाली टेबलेट का नाम

1.चेस्टन कोल्ड टेबलेट

चेस्टन कोल्ड टेबलेट का इस्तेमाल आप बदन दर्द, सर दर्द, बंद नाक से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। बदन दर्द, सर दर्द और बंद नाक में चेस्टन कोल्ड टेबलेट काफी लाभदायक है। टेबलेट आपको आसानी से आपके किसी भी नजदीकी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी।

2.सीटीरिज़िन और लेवोसिटिरिजिन

सीटीरिज़िन और लेवोसिटिरिजिन टेबलेट आपके शरीर में बन रही एलर्जी को कम करने और रोकने का काम करती है। इस टेबलेट का इस्तेमाल सर्दी जुकाम जैसी समस्याओं में किया जाता है। बता दे किस दवाई का 5 मिलीग्राम इस्तेमाल है आपकी सर्दी जुकाम जैसी समस्याओं को खत्म कर सकता है।

3.ऑक्सेट टेबलेट

ऑक्सेट टेबलेट का इस्तेमाल अलग-अलग तरह की एलर्जी से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। टेबलेट का प्रयोग आंखों से पानी आना, नाक बहने, छींक आने जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।

सर्दी जुखाम होने की स्थिति में आप भी इन टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे अगर स्थिति ज्यादा गंभीर है तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें। इन दवाओं के प्रयोग से पहले भी डॉक्टरी सलाह जरूर लें।

Leave a Comment

Google Adsense Code