SC-ST में कौन कौन सी जाति आती है

SC-ST में कौन कौन सी जाति आती है | SC-ST Me Kon Kon Si Jati Aati Hai

SC ST वर्ग देश का एक ऐसा वर्ग है जो पुराने समय से लेकर वर्तमान समय तक में समाज का शोषण झेल रहा है. इस वर्ग के अंतर्गत आने वाले लोगों को समाज में मौजूद कई प्रकार की कुरीतियों का सामना करना आज भी करना पड़ता है. छुआछूत और आपसी भेदभाव के जरिए इस वर्ग को हीन भावना का एहसास कराया जाता. बाबा साहब अंबेडकर से लेकर आज भी कई समाजसेवी देश से इस भेदभाव की नीति को उखाड़ फेंकने का प्रयास कर रहे हैं. सरकार के द्वारा भी SC ST श्रेणी में आने वाले लोगों के सशक्तिकरण को मद्देनजर रखते हुए कई योजनाओं का शुभारंभ किया गया है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य समाज के इस वर्ग को शिक्षा और रोजगार के अवसरों में उचित आरक्षण दिलवाने और इनकी कमजोर आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करना है.

अधिक जाने: जनरल में कौन कौन सी जाति आती है

SC-ST में कौन कौन सी जाति आती है (SC-ST Me Kon Kon Si Jati Aati Hai)

SC-ST में कौन कौन सी जाति आती है

क्या होता है SC ST वर्ग, कैसे सरकार द्वारा इस वर्ग की सहायता की जा रही है और कौन कौन सी जातियों को SC ST श्रेणी में गिना जाता है, इस सब की विस्तृत रूप से जानकारी हमारे इस लेख में उपलब्ध है तो आप पढ़ना जारी रखिए.

अधिक जाने: ब्राह्मण में कौन कौन सी जाति आती हैं

क्या है SC/ST श्रेणी

SC या schedule caste हिन्दू धर्म की वो जातियां हैं और ST या schedule tribe समाज के वो आदिवासी समुदाय के लोग हैं जिनको समाज में शोषण का सामना करना पड़ता है. SC और ST वर्ग के लोगों को दैनिक जरूरत की चीजें जैसे बिजली, गैस, पक्का घर इत्यादि के आभाव में अपना जीवन व्यतित करना पड़ता है. इसके अलावा भी कई ऐसे विकट परिस्थितियों में यह वर्ग अपना जीवन बिता रहा है. इन जातियों को एक सम्मानजनक और सशक्त जीवन देने के लिए सरकार ने ऐसी पिछड़ी और अति पिछड़ी जातियों को SCHEDULE TRIBE और SCHEDULE CASTE वर्ग के अंतर्गत रखा है और SC ST श्रेणी को सरकार द्वारा कई क्षेत्रों में आरक्षण और छूट दी जाती है और इसके अलावा कई अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है.

अधिक जाने: अनुसूचित जनजाति में कौन-कौन सी जाति आती है

भारतीय संविधान में SC ST श्रेणी के लिए भी कई प्रावधान और कानून हैं जो इनको एक सुरक्षित जीवन और वातावरण देते हैं. हालाँकि आज भी हमारे देश के कई इलाकों में, ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस वर्ग को दलित या हरिजन कह कर संबोधित किया जाता है. ऐसे ही कई जातिसूचक शब्दों के प्रयोग को हमारे भारतीय संविधान द्वारा अवैध घोषित किया गया है.

SC ST श्रेणी के अंतर्गत आने वाली जातियां

SC ST श्रेणी के अंतर्गत देश भर की करीब 200 जाति और उपजाति आती हैं. राज्यों के हिसाब से अलग अलग पिछड़ी जातियों को SC ST श्रेणी में रखा गया है. निम्न सूची SC और ST वर्ग के अंतर्गत आने वाली जातियों की है:

अधिक जाने: (ओबीसी) OBC में कौन-कौन सी जाति आती है 

SCHEDULE CASTE वर्ग में शामिल जातियाँ

  • कंजड़
  • कपड़िया
  • कोरी
  • करवल
  • कलाबाज
  • कोरवा
  • खटिक
  • खरैता
  • गोंड
  • घसिया
  • चमार
  • जाटव
  • डोमार
  • धनगर
  • धोबी
  • नट
  • पासी
  • बलहर
  • बाल्मीकि
  • बागजी
  • बहेलिए
  • बावरिया
वहीँ अगर बात करें SCHEDULE TRIBE श्रेणी की तो इसके अंतर्गत निम्न जातियों को शामिल किया गया है
  • भोटिया
  • जौनसारी
  • थारु
  • भंगी
  • राजी
  • बोक्सा

इन सभी जातियों को सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाकर लाभांवित किया जा रहा है. कुछ योजनाएं जहां इस वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं तो वहीँ कई योजनाएं के माध्यम से यह लोग रोजगार और बेहतर शिक्षा के अवसर प्राप्त करते हैं. SC ST श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए सरकारी छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है जिसके अंतर्गत इस वर्ग में आने वाले छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए SCHOLARSHIP दी जाती है ताकि इस वर्ग के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें और अपने लिए नए अवसर बना सके.

यह भी जाने:

Leave a Comment

Google Adsense Code