T20WC: ट्वेंटी 20 विश्व कप में टीम इंडिया ( Team India ) का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा। भारत शुरुआती मैच में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड ( Pakistan and New Zealand ) से हारा इसके बाद टीम इंडिया की सेमीफाइनल ( Semifinal ) के जानें कि उम्मीदें उसके हाथों में नहीं रही। भारत ने बचे हुए मैचों में तो जीत दर्ज की लेकिन सुपर 12 तक ही टीम इंडिया का सफर रहा। इन विश्व कप के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने T20 से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था वहीं रवि शास्त्री का भी कार्यकाल समाप्त हो गया है। ऐसे में रवि शास्त्री ने आखिरी मैच के बाद टीम को संबोधित किया।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इशारों में BCCI को भी लताड़ा। नामीबिया के खिलाफ आखिरी मैच से पहले उन्होंने कहा कि मानसिक तौर पर मैं तक गया हूँ ऐसा मेरी उम्र होना मुमकिन है। लेकिन टीम इंडिया ( Team India ) के खिलाड़ी मानसिक एवं शारीरिक तौर पर थक चुके हैं।
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि खिलाड़ी 6 महीने से बायो बबल में हैं और हम आईपीएल ( IPL ) तथा विश्व के बीच अंतर चाहते थे। जब बड़े मैच आते हैं तो थकान की वजह से आप वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं जैसा तरोताजा होते वक्त होता है। यह कोई बहाना नहीं है। इन बातों से उन्होंने साफ तौर पर बीसीसीआई ( BCCI ) से अपने दिल की बात कही।
आगे उन्होंने बीसीसीआई ( BCCI ) को सचेत करते हुए कहा कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी पिछले 6 महीने में सिर्फ 25 दिन अपने घर गए हैं। कुछ खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेलते हैं ऐसे में यदि आप डॉन ब्रैडमैन भी हों तो बायो बबल में आपका औसत नीचे ही आएगा। इसलिए सचेत रहें बबल कभी भी फट सकता है। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि हम हार को स्वीकार करते हैं आप जीतने की कोशिश में मैच हारते हैं यहां हमने जीतने की कोशिश ही नहीं कि क्योंकि एक्स फैक्टर गायब था।
अपने कार्यकाल को भी शास्त्री ने सकरात्मक तरीके से लिया उन्होंने कहा की पूरी दुनिया में जीतना मेरे लिए खास रहा विंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में हमने शानदार प्रदर्शन किया। हमने मजबूत टीमों को उनके घर पर हराया। हमें घर की शेर की संज्ञा दी जाती थी लेकिन इस टीम ने विदेशों में जीत हासिल करके सारे बातें निरर्थक साबित कर दिया।
आगे उन्होंने नए कोच के बारे में कहते हुए कहा कि द्रविड़ का अनुभव शानदार है और उनका अनुभव टीम को अधिक मजबूती प्रदान करेगा।
यह भी जाने :
- Team India Captain: आशीष नेहरा ने कहा, रोहित-राहुल नहीं बल्कि यह खिलाड़ी बने टीम इंडिया का कप्तान, नाम जानकर चौंक जायेंगे
- State Bank of India Free Gift: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ग्राहकों को मुफ्त में मिल रहा है, ₹200000 का फायदा जानिए इसके लिए क्या करना होगा.
- Start Your Business: शुरू करें अपना खुद का बिजनेस. छोटे से निवेश से प्राप्त करें, हर महीने ₹800000 रुपए.
- Cheapest Home Loan: सबसे सस्ता होम लों देने वाली 5 बड़ी बैंक, देखें पूरी लिस्ट