Team India Players Corona Positive: भारत और विंडीज के खिलाफ पहले मैच से पहले बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले विंडीज के खिलाफ वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 8 खिलाड़ियों में कई बड़े नाम शामिल हैं जिनमें शिखर धवन, अय्यर के नाम सामने आ रहे हैं।
8 खिलाड़ी मिले कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें कि 6 फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट श्रंखला की शुरुआत होने वाली है। सीरीज का आगाज 3 वनडे मैचों की सीरीज से होना था जिसके पहला वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था। इसके अलावा 3 T20 मैच की सीरीज 16 फरवरी से खेली जानी है। मैच के पहले खिलाड़ियों को कम से कम 3 दिन क्वारन्टीन होना था लेकिन इसके पहले ख़बर सामने आ रही है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, और श्रेयस अय्यर समेत 8 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बाकी 5 खिलाड़ियों के नाम अभी सामने नहीं आये हैं।
विंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.
टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.